Top 5 Best RBI Registered Loan Apps List

Top 5 Best RBI Registered Loan Apps List: – यदि आप अपनी जिंदगी में वित्तीय संकट से जूझ रहे हो, तो यह Article आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। क्यूकी इस Article में आपको भारत के पांच सबसे महत्वपूर्ण RBI द्वारा Regirstered Loan Apps के बारे में पूरी तरह से बताया गया है।

ये 5 RBI Registered Loan Apps दोनों (उधारकर्ता और ऋणदाता) के लिए लाभदायक है। RBI ने Online loan apps के लिए कुछ मानक निर्देश दिए हुए है जिस वजह से उधारकर्ता सुनिश्चित रहता है। ये 5 apps इन सभी मनको पर खरी उतरती है।

Online और भी बहुत Loan apps मौजूद है और सभी RBI की Guideline को Follow करती है लेकिन उन सभी Loan Apps मे से ये Loan apps शीर्ष 5 में अपनी जगह बनाये हुए है।

Top 5 Best RBI Registered Loan Apps List

चलिए अब एक नजर भारत की Top 5 Best RBI Registered Loan Apps List पर डालते है।

1. Money View लोन App

RBI के मनको पर पूर्णरूप से खरी उतरने के कारण Money View Loan App देश की सबसे लोकप्रिय Loan App बन चुकी है। Money View Loan App में अपने ग्राहकों को Loan के साथ-साथ कई और सारे features दिए हुए है जैसे की आपके खर्चे और Budget को Track करने वाला Feature जो की आपको एक Smart Money Manager बना देता है।

  • Maximum Loan Amount: रुपया 5,00,000/-
  • Minimum Loan Amout: रुपया 10,000/-
  • Interest Rate: 16% से 39% प्रति वर्ष

इसे भी पड़े: भारत में लोन कितने प्रकार के होते हैं? आइये जानते है। Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain 2023

2. Home Credit लोन App

Home Credit एक Russian Company है जो की भारत मे आज काफी लोकप्रिय है। यह न केवल Online लोन प्रदान करती है बल्कि Offline भी लोन प्रदान करती है। यह ज्यादातर 18 वर्ष से 45 वर्षो के भारतीय नागरिको को Loan प्रदान करती है।

यह Company Loan देने के लिए एक सरल प्रक्रिया का उपयोग करती है जो की उधारकर्ता के Credit Score के आधार पर तथा Aadhaar, PAN, और निवास प्रमाण पत्र के आधार पर उधारकर्ता को 2 lakes तक का लोन प्रदान कर देती है। ध्यान रहे यह Loan आपको maximum 26 महीने में पूरा चुकाना होगा।

Loan Approval होने की प्रक्रिया पूरी तरह से Digital है जो की सीधे आपके Bank Account में आ जायेंगे जो Bank Account अपने दर्ज कराया होगा।

  • Interest Rate: 16% से 38% प्रति वर्ष
  • Maximum Loan Amount: रुपया 10,000/-
  • Minimum Loan Amount: रुपया 2,00,000/-

3. Kreditbee लोन App

Kreditbee हाल ही में launched हुई एक Banguluru Based Startup है जो की Finnovation Tech Solution Pvt. LTD Registered company है। अपनी बेहतरीन सेवाओं की वजह से यह भारत की 5 सर्वश्रेष्ठ Loan Apps की List में शामिल हो चुकी है।

इससे आप 3 प्रकार के लोन पा सकते हो।

  1. Salary Loan
  2. Personal Loan
  3. Online Shopping Loan
  • Maximum Loan Amounts: रु 2,00,000/-
  • Minimum Loan Amounts: रु 1,000/-
  • Interest Rates: 12% से 32% प्रति वर्ष

4. Nira Loan App

Nira Loan App साल 2017 में launched हुई थी जिसका उद्येश्य कम ब्याज दर पर छोटे व माध्यम वर्ग के लोगो को लोन मोहैया कराना है।

इस App की खासियत यह है की ये बहुत ही तेजी से लोन प्रदान करती है। इसकी इसी खासियत की वजह से यह भारत की शीर्ष लोन apps की list में शामिल हो चुकी है।

साथ ही आप Nira Loan App की Auto debit & Auto Credit Feature की मदद से अपने Loan Process को Automate कर सकते हो और पूर्णरूप से सुनिश्चित हो सकते हो।

Nira Loan App से आप 5 लाख रुपया तक लोन प्राप्त कर सकते हो जिसका Per Month Interest Rate मात्र 1.5 से लेकर 2.5% तक होता है।

लोन approval के लिए आपको Nira Loan App install करके register करना होगा। उसके बाद आपको अपनी सारी Documental Details और खाता संख्या App में भर देनी होगी। ध्यान रहे जो भी Bank account आप Nira Loan App में भरेंगे Loan Amount उसी खाते में आएगी।

इसके बाद Nira Company की ओर से Verification होगा। अगर आपके सारे Documents सही होंगे और आपका Civil Score सही है तो आपका Loan पास हो जायेगा और राशि आपके बैंक खाते में आ जाएगी।

  • Interest Rate: 18% से 30%
  • Maximum Loan Amout: रु. 5,00,000/-
  • Minimum Loan Amount: रु. 3,000/-

5. FlexSalary

हाल ही में सुर्खियों में आयी हैदराबाद आधारित Startup Flexsalary loan app इस समय भारत की शीर्ष loan apps में खुमार हो चुकी है। यह ज्यादातर उन लोगो को Loan मुहैया कराती है जो गांव में रहते है और बेरोजगार है। वैसे तो Flexsalary Loan App की कोई एक निश्चित राशि नहीं है फिर भी आपकी संतुस्ती के लिए हमने न्यूनतम और अधिकतम लोन राशि की एक गड़ना निचे दिया है।

  • Minimum Loan Amount: Rs. 4,000/-
  • Maximum Loan Amount: Rs. 2,00,000/-
  • Interest Rate: 16% से 36% प्रति वर्ष

Instant Loan Apps के फायदे (5 Best RBI Registered Apps)

ब्याज दर: ब्याज दर वह दर है जो की लोन पर लगाई जाती है। प्रत्येक Loan Company अपने ग्राहक की सहूलियत के हिसाब से ब्याज दर को निश्चित करती है। आम तोर पर प्रत्येक लोन apps की ब्याज दरे Banks की ब्याज दरों की तुलना मे ज्यादा ही होती है। इन सबको ध्यान मे रख कर ऊपर 5 apps की ब्याज दरे सभी लोन apps की तुलना में सबसे कम है।

चुकौती अवधि: यदि कोई उधारदाता किसी भी Company या किसी व्यक्ति से लोन लेता है तो उसे एक निश्चित अवधि में वह लोन की राशि को अदा करना होता है। जिस अवधि में उसे यह राशि को चुकाना होता है उसे चुकौती अवधि कहते है। हमेशा आपकी कोशिश यह होनी चाहिए की Loan पर जो ब्याज दर है वो कम हो और उसकी चुकौती अवधि अधिक हो।

दस्तावेज़ प्रसंस्करण: यह सुविधा उन लोगो के लिए है जो तत्काल लोन चाहते है। ज्यादातर Banks मे Documents को Verification करने में समय लग जाता है जिस कारणवंश Loan की राशि को उधारकर्ता के Bank Account तक पहुंचने में बहुत समय लगता है। ऊपर दी गई लोन Apps सबसे तेजी से लोन प्रदान करने वाली apps है। ध्यान देने वाली बात यह है की अपका Civil Score और सरे कागजात सही हो।

लौटाने की क्षमता: यह वो क्षमता है जो की हर एक व्यक्ति पर निर्भर करती है उसकी नकद मांग पर और कैसे भुगतान करेगा इस पर। अगर आप लोन ले रहे हो तो ध्यान रहे की आपकी लोन को लौटने की छमता कितनी है।

ऊपर दी गई loan apps भारत की सबसे लोकप्रिय Apps में से एक है। ये 5 Loan Apps से loan लेना सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

हमेशा एक बात का ध्यान रखे की आप जिस भी Aap से Loan ले रहे हो या Banks से, हमेशा उनकी शर्ते और नियमो को बारीकी से पढ़ ले और समझ ले ताकि आप पूरी तरह से सुनिश्चित हो जाये और भविष्य में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

हलाकि ऊपर दिए गए पांचो apps सबसे भरोसेमंद है और सबसे तेजी से लोन मोहैया करने के लिए तात्पर्य है|

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया के भारत की 5 सबसे बेहतरीन loan Apps. क्या क्या उनकी खासियत है कितना Loan आपको मोहैया करा सकती है और कितनी अवधि और ब्याज दर पर।

अगर आपकी Loan से जुडी हुई कोई भी समस्या का समाधान चाहिए या इस Article में आपको किसी भी दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा हो तो हमें Comment करके बताये।

Leave a Comment