Shriram Car Finance Loan: भारत की सबसे पुराने Finance Group में से एक Shriram Group की ही एक सहायक Company Shriram City Union Finance Non-Banking Finance Corporation (NBFC) में से एक कंपनी है।
यह दक्षिण भारत की सबसे लोकप्रिय Finance Company है। इस समय Shriram Car Finance का मुख्यालय Chennai में मौजूद है।
आम तोर पर Shriram Finance वाणिज्यिक वाहन उधार और उपभोक्ता वित्त के साथ साथ Health Insurance और Life Insurance की भी सुविधा प्रधान करता है।
जब कभी आप Two Wheeler Vehicle और 4 Wheeler Vehicle खरीदने जाते हो तो हर Automobile Company Vehicles को लोन पर खरीदने की भी सुविधा प्रदान करती है, जिस में से एक Shriram Finance Corporation भी है।
Shriram Finance, Finance के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है साथ ही कई वर्षो का अनुभव भी है।
इसके ज्यादातर Users जो है वो Villages से और Small Town से है। साथ ही Shriram Finance के पास Used Car बाजार का एक बड़ा हिस्सा है।
Also Read: भारत में लोन कितने प्रकार के होते हैं? आइये जानते है। Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain 2023
इसमे बड़े वाहन भी शामिल है जैसे की Tractor, Roadway Trucks और Etcs। Shriram Finance हमेशा अपने ग्राहकों के लिए नई नई सुविधा लेते रहता है।
Shriram Car Finance Loan का लाभ उठाने की मुख्य विशेषताएं
जैसा की हम ऊपर बता चुके है की Shriram Finance दक्षिण भारत में एक Popular Finance Company है। Shriram Car Finance के Servers में अधिकतर वाहन उधारदाताओं का सम्पूर्ण लेखा जोका शामिल है। यह Insurance, Premium, Permit और कई सुविधाओं में आपको आपके वाहनों पर छूट प्रदान करती है।
Shriram Car Finance Company सभी पुराने व नए वाहनों को लोन पर खरीदने की सुविधा मोहिया करता है। अलग अलग प्रकार के वाहनों की ब्याज दरे अलग अलग होती है जो की वाहन के Modles पर भी निर्भर करता है। साथ ही पुराने वाहनों की ब्याज दरे थोड़ी ज्यादा होती है नए वाहनों की तुलना में।
- Maximum Loan Amount: ज्यादातर लोन कम्पनीज वाहन की कीमत का 65% तक लोन AMOUNT को Approve करती है लेकिन Shriram Car Finance Company जो की 85% तक का लोन Approve करती है। जो की पूरी Market में सबसे ज्यादा माना जाता है।
- Loan Periods: – जब भी आप Loan पर वाहन को ख़रीदे हमेशा इस Point का धयान रखे। अक्सर Shriram Finance Loan Company अपने ग्राहकों को Loan की जो अवधि प्रदान करती है वो ज्यादातर 12 महीने से लेकर 36 महीने की अवधि के साथ-साथ आसान किस्तों की EMI भी शामिल होती है।
- Current Loans: – यदि आप Loan के लिए आवेदन करते है तो आपको अपने पुराने Loans के बारे में नई Loan Company से साझा करना होगा। इससे यह पता चल जाता है की Loan लेने वाले व्यक्ति की Loan चुकाने की छमता कितनी है।
- Credit Score: – Civil Score प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह दिखाता है की वह व्यक्ति के अपने Past में कितने loans होंगे और उसका Financial Record कैसा है। आमतौर पर सिविल स्कोर 300 से लेकर 900 के बिच होता है। जिस व्यक्ति का सिविल स्कोर जितना ज्यादा होगा उतनी ही अधिक संभावना होगी लोन मिलने की।
जब भी आप कार या कोई और वाहन लोन पर लेने का विचार करते हो तो सबसे पहले आपके लोन लेने की पात्रता की जांच होगी उसी के बाद ही वाहन लोन पर दिया जायेगा।
Shriram Car Finance Loan से लाभ उठाने के लिए पात्रता
आप जब भी कार या कोई और वहन लेने जाते है उससे पहले Shriram Finance आपके सभी दस्तावेजों की अच्छे से जांच करती है और पात्रता का पता लगाती है।
सभी दस्तावेजों की जांच करने के लिए आपके एक Shriram Car Finance एक System का Use करता है। जिस में कुछ Condition राखी गई है। जिसके आधार पर ही यह निकल कर आता है की आपको वाहन लोन पर मिलेगा या नहीं। साथ ही इससे आपको आपके Civil Score पर कोई Negative Effect नहीं पडता, न ही Civil Score गिरता।
निचे कुछ मापदंड दिये हुए है जिनके आधार पर श्रीराम कार फाइनेंस लोन प्रोवाइड करती है।
- Age Limit: – सरकार द्वारा मान्य और आम तोर पर भी आवेदक की जो आयु हो वह 21 वर्ष से 59 वर्ष तक के भीतर होनी चाहिए।
- Occupation: – व्यक्ति स्वरोजगार हो या वेतनभोगी हो सकता है, या हो सकता है वो कुछ और भी काम करता हो लेकिन उसके पास कमाई का एक Stable Source होना चाहिए जिसके आधार पर वो लोन की क़िस्त को समय पर पूरा कर सके।
- Time of Occupation: – अगर कोई व्यक्ति वाहन लेने के लिए Loan Apply कर रहा है तो उसके पास कम से कम 12 महीने का अनुभव हो, साथ ही 24 महीने से वेतन उठा रहा हो।
- Domicile: – Shriram Car Finance हमेशा व्यक्ति का मूल निवास प्रमाणपत्र चेक करता है और यह सुनिश्चित करता है के व्यक्ति 1 साल से ज्यादा अपने खुद के मकान में रह रहा है या नहीं।
अगर आपके पास ऊपर लिखी हुयी पात्रता है तो आपको वाहन Loan पर मिलने में कोई असुविधान नहीं होगी और निचे हम जानेगे के कोन-कोन से दस्तावेज आवश्यक होंगे Shriram Finance से लोन लेने के लिए।
Shriram Car Finance के लिए आवश्यक दस्तावेज
इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता होगी जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
Identity Card: – आपके पास भारत सरकार से मान्य ID Card होना चाहिए जैसे PAN Card, Votar Card, Passport or Driving Licence, etc.
Address Prove: – आप Address Prove के लिए अपना Ration Card, Driving License, Passport, और तो और अपने Gas Connection के Bills या Electricity Bills या फिर कोई अन्य Bills जिस पर घर का Address साफ शब्दों में दिया गया हो।
Income Certificates from Employees: – Shriram Loan Finance आपसे 6 महीने की Salary Slip IT Return के साथ Form 16 भी लेता है।
Income Certificates from Self-Employees: – इन लोगो के लिए Income Tax Return Balance Sheet जिसमे लाभ और हानि दोनों हो जो की 2 साल का हो साथ ही 6 महीने का बैंक का Bereau।
ऊपर जितने भी दस्तावेज दिए गए है उन सभी को आवेदक पत्र के साथ भरकर जमा करा दे। साथ ही आपको Date Define Check, बायो मीट्रिक अंगूठा, Passport size Photo और अन्य क़ानूनी दस्तावेज भी जमा करने होंगे।
बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न
1. श्रीराम फाइनेंस से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या होने चाहिए?
वैसे तो आपके पास आपकी ID Prove के साथ-साथ Address Prove और कुछ और जरुरी दस्तावेज भी चाहिए होंगे जो की ऊपर पहले से ही दिए हुए है।
2. अगर मैं कार लोन पर लेना चाहता तू तो किस तरह से श्रीराम कार फाइनेंस लोन ले सकता हु?
श्रीराम फाइनेंस की जो सबसे महत्वपूर्ण शर्त है कि आवेदक, वेतनभोगी हो या फिर उसका खुदका व्यवसाय हो ताकि वह आराम से EMI Pay कर सके।
3. श्रीराम फाइनेंस का ब्याज कितना है?
Shriram Finance corporation किसी भी व्यक्ति को personal loan की भी सुविधा प्रदान करता है जो की उसकी सालाना ब्याज दर 12% से 28% पर।
4. क्या श्रीराम फाइनेंस सुरक्षित है?
Shriram Financing corporation & Group की ही एक कंपनी श्रीराम फाइनेंस (NBFC) Approved कंपनी है, जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसी के साथ यह India Ratings & Research से Certified भी है। तो आप श्रीराम फाइनेंस पर believe कर सकते है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको श्रीराम कार फाइनेंस लोन के बारे में अपनी तरफ से आपको ज्यादा से ज्यादा चीजे बताने का प्रयास किया है। अगर आप अपने सभी documents को completely verified रखते हो तो आपको लोन मिलने की possibility काफी हद तक बड़ जाती है।
अगर इस पोस्ट में आपको कोई और भी समस्या हो तो आप कमेंट करके Find2loans की Team को aware करा सकते है।
धन्यवाद!