8 सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस | Sabse Jyada Kamai Wala Business in Hindi 2023

हम अक्सर Business शब्द के बारे में सुनते है और ये हमें बहुत Motivate करता है। लेकिन जब बात आती है कोनसा Business शुरू किया जाये तो हमारे दिमाग में आता है कि Sabse Jyada Kamai Wala Business कौनसा है? किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले हमें उस बिजनेस की पूरी जानकरी होनी चाहिए। आज हम 8 नए सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताएंगे।

Top 7 Best Business Books in Hindi: बेस्ट बिज़नेस बुक्स इन हिंदी

8 Sabse Jyada Kamai Wala Business in Hindi 2022

1. 1 से 5 वी Class तक कोचिंग संस्था

आज कल की Busy लाइफ में जहाँ पुरुष और महिला दोनों पैसा कमाने में अपने ऑफिस के काम में व्यस्त रहते है। वे अपने बच्चो को अपना टाइम नही दे पाते है और ऐसे बच्चो का शिक्षात्मक विकास नही हो पाता है, पेरेंट्स हरदम यही चाहते है कि उनके बच्चे को वो अच्छी से अच्छी एजुकेशन दे पाए। इसलिये हर पेरेंट्स यही चाहता है कि उनका बच्चा अच्छी कोचिंग में पढ़ सके। ऐसे में 1 से 5 वी क्लास की कोचिंग क्लास खोलना बहुत अच्छा Business हो सकता है।

यहां आपके पास दो ऑप्शन होते है आप बचो को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कोचिंग प्रोवाइड कर सकते है। और अपना ब्रांड बना सकते है। यह एक Long Term Business होता है, यहा पर आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट में बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है

2. हाउस रेंट (PG House)

हाउस रेंट का Business आज कल बहुत ट्रेंड में रहता है लोग अपनी प्रॉपर्टी को जरूरतमंद लोगो को रेंट पर देते है और वह से अच्छा मुनाफा कुमाते है।
आज कल हर कोई यही चाहता है कि उसे अच्छी शिक्षा, New Cources और Skills सीखने को मिले। इसलिए लोग अपने शहर को छोडकर दूसरे शहरो में जाकर शिफ्ट हो जाते हैं और वहां उनको खाने और रहने की व्यवस्था करनी होती है,

इसलिए लोग पीजी और हाउस रेंट पर लेते हैं, और अपना कोर्स या अपनी एजुकेशन को पूरा करते हैं इस बिजनेस में आपको एक बार इन्वेस्टमेंट करना होता है उसके बाद यह आपको Long terms तक मुनाफा करता है। यहाँ पर घाटा होने के चान्स भी न के बराबर होते है।

3. बुक्स शॉप

अगर हम कुछ भी नया सीखना चाहते हैं तो सबसे पहला नाम किताबों (Books) का आता है स्कूल में कक्षा एक से बारहवीं तक जो कोर्स प्रोवाइड किया जाता है वह सभी को लेना जरूरी होता है एक स्कूल में हर विद्यार्थी को किताबों की जरूरत पड़ती है।

आज कल गवर्मेंट एग्जाम या प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टूडेंट्स का बहुत ज्यादा Competition हो गया है, इसलिए बुक्स की सेल भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इससे पता चलता है कि बुक्स शॉप  के बिजनेस में बहुत ज्यादा कस्टमर आपको मिल जाते हैं अलग-अलग क्षेत्रों में आपको यहां कस्टमर मिलते हैं बुक्स का बिजनेस ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है।

मैगजीन, स्टोरी बुक और नॉवेल्स का आज कल ट्रेंड है इसलिए इस बिजनेस में आपको बहुत अच्छा मुनाफा होता है।

4. किराना होम डिलेवरी (Grocery delivery)

आज कल के बिजी लाइफ, वर्क फ्रॉम होम में लोग को घर से बहार जाने तक का टाइम नहीं मिलता है वह चाहते हैं कि उनका जो भी ज़रुरत का सामान है वह उनके घर पर डिलीवर कर दिया जाए जिस से उनका पैसा और टाइम दोनों बचे, लेकिन ग्रोसरी का समान लेने के लिए उन्हें घर से बहार जाना होता है इस लिए वह चाहते हैं कि उनको ग्रोसरी तक का समान भी उनके अपने घर पर डिलीवर कर दिया जाए।

यह बिजनेस अभी नया है यहां पर आपको बहुत कम कॉम्पिटिशन मिलेगा लेकिन यह बिजनेस अब नए चलन में है, इस बिजनेस में आप ऑनलाइन ऐप के जरिए भी आर्डर ले सकते है। इस बिज़नेस में आप मीडिएटर बन कर (Buyer और Seller के बीच) अपनी सर्विस प्रोवाइड करा सकते है।

5.गिफ्ट शॉप

आजकल सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा क्रेज ये हम सब जानते और अपनी डेली लाइफ में देखते है। लोग पहले के मुकाबले अपने छोटे-छोटे इवेंट्स को भी एन्जॉय करते है और पार्टी ऑर्गनाइज़ कराते है।  शादी और इवेंट्स के सीजन में गिफ्ट शॉप  की सेल बहुत बढ़ जाती है ।

यह एक बहुत प्रॉफिटेबल बिज़नेस है। गिफ्ट शॉप पर हर टाइम कस्टमर रहते हैं गिफ्ट शॉप में आप कम बजट में अच्छा बिजनेस कर सकते हैं एक लो इनवेस्टमेंट और लॉन्ग टर्म बिजनेस सबित हो सकता है।

6.लाइब्रेरी

आज कल एजुकेशन ऑनलाइन होने के कारण और वर्क फ्रॉम होम होने से लोगो को अपने घर पर वो Environment नही मिल पाता है, इसलिए वो लाइब्रेरी जाना पसंद करते है ताकि वो अपना काम 100% Efficiency के साथ कर सके।

लाइब्रेरी का शांत व शैक्षिक वातावरण लोगो के काम में प्रोडक्टिविटी लाता है। लाइब्रेरी के बिजनेस में बहुत कम एंप्लॉयमेंट की जरूरत होती है, लाइब्रेरी के बिजनेस के साथ-साथ आप साइड में कोई दूसरा बिजनेस भी रन कर सकते हैं।

7. कंप्यूटर एंड साइबर कैफ़े शॉप

डिजिटल जमाने में हर कोई चीज आजकल ऑनलाइन हो गई है, हर किसी को इंटरनेट की यहां पर बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है और इंटरनेट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होता है कंप्यूटर और लैपटॉप में होने वाली तकनीक प्रॉब्लम भी बहुत बढ़ी है। इन प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए इंजीनियरस् बहुत ज्यादा चार्ज करते है। इसलिए ये आज के डिजिटल युग में बहुत अच्छा बिज़नेस है।

8. बुक प्रिंटिंग प्रेस

किताबें कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है ये हम सब जानते है। बुक प्रिंटिंग प्रेस एक सबसे अच्छा बिजनेस सबित हो सकता है क्योंकि बुक्स प्रिंट होना कभी भी बंद नहीं होने वाला है। बुक प्रिंटिंग का कच्चा माल आपको बहुत सस्ते दाम में मिल जाता है और किताबों की कीमत आज कल बहुत ज्यादा होती है।

इसमें आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट मिलता है और यह आपको डायरेक्ट प्रोफिटेड बिज़नेस माना जाता है। लेकिन यहां पर स्किल की जरूरत होती है जोकि बहुत कम टाइम में सिखी जा सकती है। यह भी लौ इन्वेस्टमेंट Business होता है।

अंतिम शब्द

आज के इस आर्टिकल में हमने 8 सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस (8 Sabse Jyada Kamai Wala Business) के बारे में जाना जिन्हें हम कम पैसों से शुरुआत करके बड़ा बना सकते हैं, इसी के साथ अगर आपको हमारे आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

Leave a Comment