Referral Code Meaning In Hindi – Referral Code क्या होता है? 2024

Referral Code Meaning In Hindi: हम सभी ने रेफर शब्द जरूर सुना होगा। जैसे आम बोलचाल की भाषा में हम कहते हैं कि “अमुक व्यक्ति ने हमें वह डॉक्टर रेफर किया”, “अमुक डॉक्टर ने हमें वह केमिस्ट रेफर किया” या कई बार हमें कोई किसी जगह का रेफरेंस दे देता है । इस प्रकार रेफरेंस देने पर उस व्यक्ति को कुछ कमीशन या कुछ रिवॉर्ड मिलता है जैसा कि हमने डॉक्टर और केमिस्ट के केस में आमतौर पर देखा है।

 ऐसे ही हम साधारण सी भाषा में Referral Code Meaning in Hindi से हम यह  समझ सकते हैं कि रेफेर करना मतलब जब किसी को किसी का नाम सुझा कर आपको आर्थिक तौर पर फायदा पहुंचाता है तो उसे रेफरेंस देना कहते हैं।

डिजिटल भाषा में भी रेफरेंस दिया जाता है। सोशल मीडिया पर आप लोगों ने कई बार रेफरेंस कोड के बारे में सुना होगा आइए जानते हैं

Referral Code मीनिंग इन हिंदी क्या है?

Referral Code  को तकनीकी भाषा मे समझे तो हमने सोशल मीडिया को इस्तेमाल करते समय या कई सारे ऐप को इस्तेमाल करते समय यह जरूर सुना होगा “रेफर करो और पैसे कमाओ  यहां पर भी वही गणित अप्लाई होता है जिस प्रकार केमिस्ट और डॉक्टर के केस में होता है ।

जब हम किसी App को या किसी सर्विस को इस्तेमाल कर रहे होते हैं और वही हम किसी और को Suggest करते हैं तो हम उसे Referral Code बताते हैं, Referral Code के द्वारा वह व्यक्ति जब उस ऐप या उस सर्विस को इस्तेमाल करता है तो हमें कुछ Monetory Benefit मिलता है। 

कुल मिलाकर हम आसान भाषा में यह समझ सकते हैं कि Referral code  कमाने का एक आसान तरीका है ।

Also Read:

आइए हम इसे और बेहतर तरीके से समझाते हैं और बेहतर तरीके से जानते हैं की

Have a Referral Code Meaning in Hindi क्या है?

जब हम किसी व्यक्ति के द्वारा भेजी गई लिंक से किसी एप या वेबसाइट को ओपन करके अकाउंट बनाते हैं और अकाउंट बनाने के बाद जब हम उस व्यक्ति के द्वारा भेजा गया कोड डालते हैं तो उसे रेफरल कोड कहते हैं।

Referral Code पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका माना जाता है । किसी भी ऐप को डाउनलोड करने या वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए हम लिंक का उपयोग करते हैं। ढेर सारी ऐसी प्रसिद्ध ऐप्स है जो रेफरल लिंक का इस्तेमाल करके आपको पैसा कमाने का मौका देती हैं।

यह सारी  ऐप आपको अकाउंट बनाने के बाद अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को रेफरेंस शेयर करने के लिए कहते हैं । ऐसे में जब आप उस कोड को या एप लिंक को अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ शेयर करते हैं तो आपको कुछ फायदा जरूर उपलब्ध कराया जाता है। 

इस प्रकार साधारण आम बोलचाल की भाषा में हम यह कह सकते हैं कि रेफरेल  कोड एक प्रकार का कमीशन कमाने का मौका है जिसे आप एप या वेबसाइट को इस्तेमाल करने के बाद अपने दोस्तों और परिवार वालों को सजेस्ट करते हैं उसके बदले आपको एप या वेबसाइट मॉनेटरी बेनिफिट्स या डिस्काउंट उपलब्ध कराती है।

किस प्रकार काम करता है Referral Code – Referral Code Working in Hindi

Referral Code Meaning in Hindi जानने के पश्चात यह जानना काफी जरूरी है कि यह किस प्रकार काम करता है आइए जानते हैं रेफरल कोड किस प्रकार काम करता है।  

  • रेफरल कोड एक तरह का ट्रेसिंग कोड होता है जिससे पता चलता है कि आपने वह कोड भेजकर कितने लोगों से उसको डाउनलोड करवाया है या उस वेबसाइट पर ट्रैफिक भिजवाया है ।
  • साथ ही साथ यह भी उस कोड के द्वारा पता चल जाता है कि आपके द्वारा भेजे गए रेफरल कोड से किस-किस ने अकाउंट बनाया है।
  • हर व्यक्ति को एक यूनिक रेफरल कोड उपलब्ध कराया जाता है जिसमें संख्या और अंग्रेजी अक्षर साथ शामिल होते हैं।
  • जब हम अपने जानने वालों को अपना रेफरल कोड या रेफेरल  लिंक भेजते हैं तो एप्प डेवेलपर या वेबसाइट को पता चल जाता है कि उस व्यक्ति ने हमारे भेजे हुए रेफरल कोड से वेबसाइट या ऐप डाउनलोड किया या नहीं।
  • एक रेफरल कोड से यह आसानी से पता चल जाता है कि कितने व्यक्तियों ने उस ऐप या वेबसाइट को डाउनलोड किया है ।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें यह तरीका काफी आसान तरीका है क्योंकि रेफेरल कोड काफी छोटा कोड होता है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से याद रख सकता है तथा इस्तेमाल कर सकता है।
  • आजकल के मॉडल परिवेश में देखें तो हर एक ऐप में रेफेरल कोड या रेफेरल लिंक होता ही है और वह इतना छोटा होता है कि व्यक्ति आसानी से उस कोड को याद कर सकता है और जानने वालों को वह कोड भेजकर एप डाउनलोड करने के लिए रेफरेंस दे सकता है ।

किस प्रकार बनाएं रेफरल कोड

जैसा कि अब तक हमने यह जाना कि क्या होता है Referral Code Meaning और यह कोड कैसे काम करता है?

अब यह जानना बेहद जरूरी है कि रेफरल कोड किस प्रकार बनाया जाए ?

  • आप जिस भी ऐप का रेफरल कोड बनाना चाहते हैं सबसे पहले आपको उस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा ।
  • एप्प डाउनलोड करने के पश्चात आपको उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको Refer एंड Earn वाले सेक्शन में जाना होगा और अपना रेफरल कोड बनाना होगा ।
  • इस बनाए गए रेफरल कोड को आप सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हैं अथवा जानने वालों को भेज सकते हैं।
  • इस Referral code से जब जब कोई ऐप डाउनलोड करेगा तब आपको कंपनी के द्वारा कुछ मॉनेटरी बेनिफिट्स उपलब्ध कराया जाएगा।
  • रेफेरल कोड  बनाने से आपको भी फायदा होता है और App Developer को भी फायदा होता है। इस प्रकार रेफरल कोड बेहद ही आसानी से बन जाता है और शेयर भी किया जाता है। 

Playstore पर उपलब्ध कुछ Refer and Earn वाली Applications   

दोस्तों Google Play Store पर ऐसी बहुत सारी Applications है जिनको आप अपने Social Media Channels जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप पर शेयर करके महीने का ₹10,000 से ₹20,000 कमा सकते हैं।

ऐसी कुछ Applications के नाम हमने नीचे दिए है।  

  • Upstox 
  • Angel Broking  
  • Phone Pe 
  • Google Pay 
  •  Amazon Pay

रेफरल कोड के फायदे क्या होते हैं

Referral code meaning in Hindi ,रेफरल कोड किस तरह से बनाएं?  यह सब जानने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी सवाल हमारे सामने यह आता है कि हम रेफरल कोड क्यों बनाएं ? आखिर referral code से क्या फायदा होगा?

 तो आइए आपको बताते हैं रेफरल कोड के कुछ फायदे

  • किसी भी वेबसाइट या ऐप को पॉपुलर बनाने के लिए रेफरल कोड सिस्टम का प्रयोग किया जाता है ।
  • रेफरल कोड बनाने की वजह से आपका वेबसाइट या ऐप काफी तेजी से पॉपुलर हो जाता है।
  • Referral Code की वजह से आपके यूजर ही आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं जिससे कि आपके app की वैल्यू बढ़ जाती है और आपको काफी लाभ होता है ।
  • इसके अलावा रेफरल कोड सिस्टम इस्तेमाल करने से यूज़र मॉनेटरी बेनिफिट की तरफ आकर्षित होते हैं और प्रोडक्ट में ज्यादा इंटरेस्ट देने लगते हैं ।
  • कमीशन मिलने की वजह से यूजर को भी App प्रमोट करने में अपना फायदा दिखाई देता है।
  • रेफरल कोड से आप प्रोडक्ट को ट्रेस कर सकते हैं ।
  • रेफरल कोड से पता चलता है कि यूजर्स ने किस किसको रेफरल कोड शेयर किया है और किस-किस ने उस रेफरल कोड से ऐप डाउनलोड किया है।
  • इस प्रकार रेफरल कोड के विभिन्न फायदे हैं

FAQs

कौन-कौन सी कंपनियां रेफरल कोड इस्तेमाल करती है ?

आजकल लगभग सभी बड़ी कंपनियां जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम रेफरल कोड  सिस्टम इस्तेमाल करती हैं ।

रेफरल कोड शेयर करने के पश्चात यूजर को क्या फायदा मिलता है?

रेफरल कोड शेयर करने के पश्चात यूजर को मॉनेटरी बेनिफिट या कमीशन उपलब्ध कराया जाता है।

रेफरल कोड कितने अंक का होता है ?

रेफरल कोड 4 से लेकर 10 अंकों का होता है इसमें नंबर और स्पेशल वर्ड दोनों होते हैं।

निष्कर्ष

 जैसा कि आपने इस लेख के द्वारा जाना कि रेफरल कोड वेबसाइट या एप में अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको उपलब्ध कराया जाता है, जो आप अपने दोस्तों को रेफर करते हैं जिसके बदले आपको app डेवलपर द्वारा कुछ कमीशन उपलब्ध कराया जाता है।

इस प्रकार किसी भी ऐप या वेबसाइट पर रेफरेंस भेजने के बाद आप आसानी से कमीशन कमा सकते हैं । आशा करते हैं कि हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

इस लैख से आप Referral code meaning in hindi के बारे में अच्छे से जान गए होंगे और इस लेख के द्वारा आप रेफरल कोड बनाना भी सीख गए होंगे। दोस्तों आप  रेफेरल कोड  को विभिन्न ऐप को डाउनलोड करके भी बना सकते हैं जैसे की, एंजल ब्रोकिंग, dream11, अमेज़न पे, my11circle इत्यादि तो दोस्तों “रेफर करो पैसे कमाओ”

Leave a Comment