PhonePe Loan Kaise Milta Hai: Phonepe भारत का एक बहुत ही Popular UPI Payment Gateway है।
भारत में Phonepe की Popularity का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की Google Pay के Phonepe से पहले Launch होने के बावजूद इसने Google pay को भी पीछे छोड़ दिया। Phonepe को 2015 में Filpkart द्वारा December 2015 में Launched किया था।
Phonepe आज भी सभी लोगो के पैसों को सुरक्षित तौर पर आदान प्रदान करने के लिए एक बहुत ही विश्वसनीय Payment Application है। Phonepe की शुरुआत भारत को Cashless बनाने के लिए की गई थी।
Phonepe ने अब तक बहुत सारे लोगों को अपने पैसों को Cashless बनाने के लिए और लोगों के जीवन को आसान करने में बहुत ही मदद की है।
इस Application के कारण लोग केवल अपने Mobile Phone से ही अपने Finance का Management आसानी से कर लेते हैं।
अब तो लोगो को अपनी जेब में पैसे रखने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है। लोग केवल इस Application का उपयोग करके अपना Payment भेज सकते या किसी दूसरे व्यक्ति से ले भी सकते हैं।
इतना ही नहीं Phonepe आपके पैसों के आदान-प्रदान के साथ जरूरत के समय में Loan लेने का भी एक बहुत अच्छा साधन है। तो आज हम इस Article में बात करेंगे कि जरूरत पड़ने पर आप Phonepe से लोन कैसे ले सकते है।
Also Read: पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले। Paytm App Se Loan Kaise Le in Hindi 2023
तो चलिए शुरू करते हैं।
PhonePe Loan Kaise Milta Hai
Phonepe से Loan लेने की विशेषताएं
Phonepe कि वैसे तो बहुत सारी विशेषता है, लेकिन Phonepe इकलौता ऐसा App है, जो आपको जरूरत पड़ने पर Loan की सुविधा प्रदान करता है।
अगर आपको Phonepe से लोन लेना है तो इसमें कुछ ज्यादा Documents की भी जरूरत नहीं होती है। लेकिन Phonepe के द्वारा आपको बहुत ज्यादा बड़ा Loan भी नहीं दिया जाता है।
- Features:- अगर आपको 45 दिनों के लिए Loan चाहिए तो इसमें 45 दिनों तक के लिए लोन लेने पर कोई भी Interest (ब्याज) नहीं लगता है। इसी के साथ आपको Documents की भी आवश्यकता नहीं होती।
- Eligibility Criteria:- Phonepay Loan के लिए आपका Civil Score 700 से अधिक होना चाहिए और आप Loan लेने के लिए उस फोन नंबर से Apply करें, जो नंबर आपके Bank Account से जुड़ा हुआ हो।
- Application Process (Online/Offline):- Loan के लिए आप Phonepay से Online Apply कर सकते हैं। तो सबसे पहले तो आपको Play Store से Phonepay App Install करना होगा फिर आपको App में Signup करना होगा और अपने Bank Account को PhonePay App से Link करना होगा।
- Document Required:- Documents में आपक Adhaar आपके Personal Phone Number से जुड़ा हो साथ ही वही Personal Phone Number आपके Bank Account से भी Link होना चाहिए तभी आप Phone Pe से लिंक कर पाएंगे। इसी के साथ KYC Process के लिए Pan Card भी जरूरी है।
Eligibility Criteria
Phonepe से Loan Apply करने के लिए जो Eligibility Criteria है। वो इस प्रकार है।
- Loan लेने के लिए सबसे पहले तो आपका Civil Score 700+ होना चाहिए और अगर आपका Civil Score 700+ नहीं है तो आपके लोन लेने के संभावना बहुत ही कम हो जाती।
- दूसरे Point में Bank में आपका एक Accont होना चाहिए। आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होने के साथ आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपका Mobile Number Adhaar Card और Bank से लिंक हुआ होना चाहिए।
- KYC Proccess के लिए PAN Card भी आवश्यक है।
Interest Rate
Note: – अगर आप 45 दिनों के लिए Phone Pe से Loan लेते है, तो आपसे कुछ भी ब्याज नहीं लिया जायेगा।
PhonePe Application Process
जैसा कि हम ऊपर ही बता चुके है की Phone Pe से Loan Apply करने का पूरा Process क्या है।
Note: – Phone Pe से Loan लेने के लिए किसी भी तरह का कोई Offline Process नहीं है न ही Phone Pe की कोई Offline शाखा उपलब्ध।
लेकिन भविष्य में Phone Pe से Loan लेना Offline भी चालू हो सकता है। पर इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। अभी के लिए तो आप Online ही Phone Pe से Loan के लिए Apply कर सकते है।
Phone Pe से Loan के लिए Online Apply करना बहुत ही Easy है। इस App से Loan लेने के लिए आपको किसी भी तरह के Paperwork की भी जरुरत नहीं है।
तो चलिए जानते हैं की
Phonepe से Loan लेने का Step By Step Process
Step I – Phone Pe से Loan लेने के लिए सबसे पहले तो आपको PlayStore या फिर अन्य App Store से Phonepe Application को अपने Phone में Install करना होगा।
Step II – फिर अपने Phone Number से Phonepe App में Register करना होगा जो Number आपके Adhaar Card और Bank में जुड़ा हुआ हो।
Step III – इसके बाद आपको दोबारा से PlayStore या अन्य App Store पर जाकर Flipkart App को Install करना होगा।
Step IV- अब आपको दोबारा से Flipkart App में भी उसी नंबर से Register करना होगा जो Number आप के Bank और Adhaar Card से जुड़ा हो और जिस के द्वारा आपने Phonepe में भी Register किया था।
Step V – इसके बाद आपको अपने बारे में कुछ सामान्य जानकारी भरनी होगी और Flipkart App में अपनी KYC Complete करनी होगी।
Step VI – जब आपकी KYC सफलतापूर्वक Complete हो जाएगी और आपकी Loan Application Approve हो जाएगी तब आपके Flipkart Account में ₹1000 से लेकर 10,000 तक का Credit जमा कर दिया जाएगा। Flipkart Account में जमा की गई राशि को Flipkart Pay” later के नाम से दर्शाया जाता है। अगर आप समय से पैसा जमा कर देते हैं तो आपको दिए गए Credit Amount को समय के साथ बढ़ा दिया जाता है।
Step VII – तो इन्हीं आसान तरीकों की मदद से आप Phonepe App से Loan ले सकते हैं।
अंतिम शब्द (Conclusion)
तो दोस्तों आज के इस Post में हमने जाना कि आप Phonepe App के द्वारा कुछ आसान Steps में लोन कैसे ले सकते हैं और हमने यहाँ पर Phonepe Loan लेने की कुछ विशेषताएं तथा इसके क्या Eligibility Criteria है, इनके बारे में भी हमने विस्तार से चर्चा भी की।
अब अगर आप को सच में Loan की आवश्यकता है और आप Phonepe App के आलावा दूसरा विकल्प चाहते है तो। Find2loans की पूरी Team ने इस website पर ऐसे बहुत सारे Banks और Apps के बारे में चर्चा की है जो आपको आसान तरीके से Loan Provide कर देंगे। उन Articles का Links आपको नीचे दे रहे है, आप Loan लेने के लिए उन्हें भी Check कर सकते हैं।