आजकल की बढ़ती महंगाई के कारण लोगों का नौकरी करने से भी गुजरा नहीं होता, और लोगों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन की जरूरत पड़ती रहती है। पर्सनल लोन लेने के लिए लोग बैंको में जाते है , लोन आवेदन करने के बाद कुछ लोगो को पर्सनल लोन जल्दी मिल जाता है और कुछ लोगो को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
और अगर आप तुरंत बिना किसी मुश्किल से सिर्फ अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपनी सेल्फी अपलोड करके लोन लेना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत लाभकारी होगी।
यहाँ पर हम आपको बताने जा रहे है की Paytm क्या है? What is Paytm in Hindi, Paytm App Se Loan Kaise Le, Paytm से कितने तक का लोन मिलता है?, आदि के बारे में पूरी जानकारी साँझा करने जा रहे है।
Paytm असल में क्या है? What is Paytm in Hindi
Paytm एक भारत का ट्रांसक्शन एप्लीकेशन है । जिसकी मदद से आप अपने पैसो का लेन-देन , बिल जमा करवाना , मोबाइल रिचार्ज, ट्रैन की टिकट, लोन लेना ,आसानी से कर सकते है। Paytm का उपयोग भारत me लगभग 45 करोड़ से भी अधिक लोग कर रहे है। इसके संचालक विजय शंकर शर्मा जी हैं।
पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले। Paytm App Se Loan Kaise Le
आइए अब हम जानते है की Paytm से लोन कैसे ले सकते है ।
पेटीएम से लोन लोन लेने के लिए पहले आप गूगल प्ले स्टोरे से Paytm App को डाउनलोड कर ले उसके बाद अपना नंबर डालकर के अकाउंट बना लेना अब आप Paytm में Personal loan पर क्लिक करे। इस पर आप सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड से लोन आसानी से ले सकते है।
आईये हम Step by Step जानते है की Paytm से लोन कैसे ले।
- चरण:-1 सबसे पहले तो पेटीएम को प्लेस्टोर से डाउनलोड करें, उसके बाद उस पर अपना नंबर डाल कर अकाउंट बनाएं।
- चरण:- 2 अब पेटीएम के डैशबोर्ड में आपको पर्सनल लोन का विकल्प दिख रहा होगा उस पर जाए।
- चरण:-3 जब आप पर्सनल लोन पर जाएँगे तो आपके सामने नए फॉर्म दिखायेंगे उस पर अपना आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, सारी डिटेल्स भरे।
- चरण:-4 सरकारी दस्तावेज देने के बाद ,आप क्या कर रहे हैं ये बताये, आय प्रमाण जमा करें, परिवार का विवरण और अन्य सभी विवरण जमा करें।
- चरण:-5 सभी दस्तावेज जमा करने के बाद आप अपने ऋण आवेदन को स्वीकृत कर पाएंगे।
- स्टेप:- 6 अगर आपकी लोन एप्लीकेशन अप्रूव होगी तो आपके डॉक्युमेंट्स वेरिफाई होने के लिए पेटीएम के कस्टमर केयर से कॉल आएगा ओर लोन की राशि आपके बैंक में सीधा डिपॉजिट हो जाएगी
Paytm लोन की योग्यता:-
Paytm से लोन लेने के लिए आपके पास यह योग्यता होनी चाहिए.
- PAYTM से लोन लेने के लिए आपका भारतीय होनी जरुरी है।
- लोन लेने की कुछ जरुरी शर्ते है जैसे की लोन आवेदन वाले की उम्र 24 से 48 वर्ष तक होनी चाहिए ।
- ऋण चुकाने के लिए आपके पास आय प्रमाण होना चाहिए
Paytm Loan के कुछ जरूरी दस्तावेज:-
Paytm से लोन लेने के लिए यह है जरुरी दस्तावेज
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- चालू बैंक खाता
- सिबिल रिपोर्ट
- आय का प्रमाण पत्र
पेटीएम लोन लेते समय ध्यान देने योग्य बातें:-
Paytm लोन लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी जिससे आगे चल कर लोन लेने वाले यूजर को कोई परेशानी न आये।
Also Read: BharatPe Se Business Loan Kaise Le: Get Business Loan From Bharatpe 2023 Full Detail
- सबसे पहले तोह आवेदक व्यक्ति को पता होना चय की उससे लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ेगा ।
- Loan पेमेंट कब तक वापिस करनी होगी।
- Paytm के जरिये कौन की कंपनी लोन प्रोवाइड कर रही है।
- Loan की साथ कोई प्रोसेसिंग फीस क्या है , हिडन चार्जेज कौन से है।
Paytm से लोन लेने की क्या क्या विशेषता है?
Paytm से ही पर्सनल लोन लेने से आपको क्या क्या फायदा हो सकता है, आईये अब ये जानते है।
- Paytm से लोन लेने का फायदा एक यह भी है की अगर आपको इसमे पहले ही 2 लाख लोन की ऑफर बताई जाती है, वही हम अगर किसी बैंक या प्राइवेट कंपनी से लोन ले तो पहले डॉक्यूमेंट जांच होती है उसके बाद कितना लोन मिल सकता है पता चलता है।
- Paytm से loan लेने पर ब्याज की दरें भी कम मिलती है , वही हम अगर किसी बैंक से लोन ले तो उसमे ब्याज की दरें बहुत ज्यादा होती है।
- Paytm से पर्सनल लोन लेने पर एक यह भी फायदा है की हम अपने हिसाब से लोन देने का समय तए कर सकते है , वैसे ज्यादा से ज्यादा आपको 3 साल तक का समय मिल जाता है।
- लोन लेने से पहले Paytm में कोई प्रोसेसिंग फीस या फाइल्स चार्जेज नहीं लगते , अगर कही से लोन ले प्रोसेसिंग फीस के साथ फाइल चार्जेज भी पड़ते है।
- Paytm से आप घर बैठे या किसी कैफ़े में जाकर आसानी से ऑनलाइन लोन के लिए Apply कर सकते हैं., कही इधर उदार जाने की जरूरत नहीं पढ़ती।
Paytm लोन क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है, और आपका Paytm के साथ कैसा व्यबहार चल रहा है उसके आधार पर भी लोन मिल सकता है।
Paytm से कितने तक का लोन मिलता है?:-
पेटीएम से आप आसानी से अपनी केवाईसी करके मोबाइल के जरिये घर बैठे ही 10000 से 2 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।
Paytm से लोन कितने ब्याज पर मिलेगा?
जैसे की हम जानते है की जब हम कही से भी पर्सनल लोन लेते है तो उनकी ब्याज की दरें अधिक होती है Paytm से लोन लेने पर आपको काम ब्याज की दरों पर loan मिल जाता है ।
Paytm से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?
जब आप Paytm से लोन लेते हैं तो आपको समय अवधि मिल जाती है जोह की 6 महीने से लेकर 36 महीने तक होती है । यह लोन आपको 6 महीनों से लेकर 36 महीनों तक की अवधि में चुकाया जा सकता है।
Paytm पर लोन लेने पर आपको कितना चार्ज लगता है
- Paytm पर लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस के साथ GST भी लगती है।
- EMI का भुगतान समय पर नहीं होने पर आपको लेट फीस भी लग सकती HAI
- EMI instalment बाउंस होने पर आपको एक्स्ट्रा फीस भी लग सकती है जो की आपके बैंक से ऑटो डेबिट हो जाएगी
Paytm कस्टमर केयर नंबर क्या है
आप अपने UPI ट्रांजेक्शन पर किसी भी प्रश्न या शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर 18001201740 या हेल्पलाइन नंबर 022-45414740 पर संपर्क कर सकते हैं।
Paytm App Se Loan Kaise Le पर अक्सर पूछे जाने वाले FAQ
पेटीएम पर लोन लेने के लिए हमें क्या क्या करना पड़ता है?
पेटीएम से लोन लेने के लिए पहले आपको गूगल प्लेस्टोरे से Paytm App डाउनलोड कर ले उसके बाद अपना नंबर डालकर के अकाउंट बना लेना अब आप Paytm में Personal loan पर जाये ।इस पर आप सिर्फ अपना आधार कार्ड नंबर , पैन कार्ड नंबर से लोन आसानी से ले सकते है
अगर हम पेटीएम से लोन तो उस पर पर कितना ब्याज लगता है?
जैसे की हम जानते है की जब हम कही से भी पर्सनल लोन लेते है तो वह सिक्योर्ड लोन होता है , जिसकी वजह से उसकी ब्याज की दरें भी अधिक होती है.Paytm से लोन लेने पर आपको काम ब्याज की दरों पर loan मिल जाता है ।
Paytm personal loan पर interest rate 9.99% से लेकर 13% तक की होती है। किसी आवेदक के लिए, पेटीएम से पर्सनल लोन अप्लाई करने पर उसका exact ब्याज दर क्या होगा, यह उन्हें app में loan के लिए आवेदन करते समय ही पता चलेगा।
Paytm से 100 कैसे कमाए?
सबसे पहले आप Play स्टोर एप्प से Paytm UPI एप्प को Update करे।
अब Paytm को Open करे।
अब नीचे स्क्रॉल करने पर Refer पर क्लिक करे।
अब Share your referral कोड एडिट करके भी आप अपना रेफेरल लिंक बना सकते है
Paytm से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
पेटीएम से आप आसानी से अपनी केवाईसी कर के मोबाइल के जरिये घर बैठे ही 10000 से 2 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। यानी पर्सनल लोन कितना मिल सकता है, तो प्राइवेट , Banks 40-50 हज़ार से लेकर ज्यादा से ज्यादा 4-5 लाख तक का ही पर्सनल लोन देते हैं। तो कहा जा सकता है कि गैर-सार्वजनिक ऋण के तहत एक पात्र अधिकतम 5 लाख तक का ही ऋण ले सकता है।
पेटीएम में कितना पैसा रख सकते हैं?
आप पेटीएम बैंक पेमेंट सेविंग अकांउट में प्रतिदिन एक लाख रुपए तक रख सकते है ।
पेटीएम वालेट में कितना पैसा रख सकते हैं?
पेटीएम वालेट में फुल केवाईसी वाले ग्राहक किसी भी समय काम से काम 1 लाख रूपए और ना केवाईसी ग्राहक सिर्फ प्रतिमाह 10000 रूपए तक रख सकते है।
Paytm App Se Loan Kaise Le पर अंतिम शब्द
जैसे की हमने इसमे बताया है की आप घर बैठ कर ऑनलाइन आसानी से Paytm App पर्सनल लोन ले सकते है , इससे हम कही से भी खरीदारी कर सकते है , मुझे इसमे यह बात अच्छी लगी है की जब भी आपको पैसो की जरूरत हो आप आसानी से यहाँ से लोन ले सकते है जो की हमको 24 घंटे के अंदर मिल जाता है ।