Pan Card Se Loan Kaise Le – पैन कार्ड से लोन कैसे लेते हैं? Full Details 2023

Pan Card Se Loan Kaise Le: आज के मौजूदा दौर में ऐसा बहुत कम बार ही होता है कि हम अपने सारे जरूरी खर्चे अपनी कमाई से पूरी कर लें। यदि आप साधन संपन्न है तो आपको कभी पैसों के लिए किसी और पर निर्भर होने की जरूरत नहीं होती ।

परंतु फिर भी कई बार ऐसा होता है कि अचानक आए खर्चों को पूरा करने के लिए हमारे पास में समय पर जरूरत पूरी करने के लिए पैसे नहीं होते।  ऐसे में हम उस समय कम से कम समय में लोन प्राप्त करने के तरीके देखते हैं।  साथ ही साथ हम यह भी देखते हैं कि ऐसा कोई लोन हो जिसमें Minimum Documents के लोन उपलब्ध हो जाए क्योंकि जितने ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन का काम होगा उतना ज्यादा लोन मिलने में देरी होगी ।

परंतु आजकल ऐसी ढेर सारी व्यवस्था है जिसमें केवल पैन कार्ड के माध्यम से आप लोन प्राप्त कर सकते हैं । जी हां, हमारा यह लेख इसी के बारे में है की Pan Card Se Loan Kaise Le?

आइये विस्तार से जानते है, की Pan Card Se Loan Kaise Le?

 जैसा कि हम सब जानते हैं pan card  हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज की तरह काम करता है। बैंक खाता खोलने से लेकर  ITR भरने तक सारे वित्तीय कामों में हमें पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। आप किसी सरकारी कार्यालय में चले जाइए या किसी प्राइवेट कार्यालय में आपसे पैन कार्ड एक दस्तावेज के तौर पर जरूर मांगा जाएगा ।

Pan Card Se Loan Kaise Le ये जानने से पहले आपका यह जानना जरूरी है कि लोन देने के लिए भी पैन कार्ड क्यों अनिवार्य कर दिया गया है ? पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसके माध्यम से हम व्यक्ति का cibil score तक जान सकते हैं।

Cibil Score जानने के पश्चात बैंक तथा अन्य NBFC यह जानने में समर्थ हो जाती है कि आप लोन देने के काबिल है या नहीं। इसीलिए आजकल लगभग हर बैंक और फाइनेंशियल एजेंसी लोन देने से पहले आपसे पैन कार्ड दस्तावेज के तौर पर मांगती है।

Also Read:

Pan card se loan kaise le ?

पैन कार्ड के माध्यम से आप घर बैठे ही Digital KYC  करके लोन ले सकते हैं ।

यदि आप भी पैन कार्ड से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको हम आज अपने लेख के द्वारा इस बारे में सारी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। हम आपको अपने लेख में बताएंगे कि आप pan card se loan kaise le?

पैन कार्ड से लोन उपलब्ध कराने के लिए आजकल कई सारी Financial Company और Mobile Application, Loan Provider के रूप में सामने आए हैं, जिससे आप आसानी से चुटकियों में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आप केवल पैन कार्ड के माध्यम से आवेदन नहीं कर सकते। इसके अलावा आपको अन्य दस्तावेज भी सबमिट करने होते हैं ,जैसे कि एड्रेस प्रूफ ,आईडेंटिटी प्रूफ इत्यादि।

Pan Card से लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • और एड्रेस प्रूफ की जरूरत होती है।
  •  इसके अलावा आपके पास में बैंक खाता विवरण और मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक को होना आवश्यक है ।

Pan Card से लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

  • Pan card से लोन लेने के लिए व्यक्ति का credit score 750 से ऊपर का होना चाहिए।
  •  आवेदक के पास में सेविंग अकाउंट के साथ-साथ बैंक का ifsc  code होना आवश्यक है ।
  • आवेदक के पास में एप्लीकेशन द्वारा लोन लेने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
  • आवेदक की आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए ।

Pan Card से लोन लेने के लिए आप कहां-कहां आवेदन कर सकते हैं

  • Pan card के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको विभिन्न कंपनियां लोन उपलब्ध कराती है वर्तमान समय में ऐसे कई सारे मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपको KYC डॉक्यूमेंट के माध्यम से लोन उपलब्ध कराती है। यह लोन आपको केवल 5 मिनट से भी कम समय में मिल जाता है ।
  • Play store  पर ऐसी काफी सारी ऐप है जो RBI और  NBFC द्वारा रजिस्टर हैं। जो आप को सुरक्षित तरीके से बैंक में लोन अमाउंट ट्रांसफर करने में मदद करती है ।

आइये आपको इन Apps के बारे में संक्षिप्त रूप से बताते हैं।

 यह सारी App आप प्ले स्टोर के माध्यम से install कर  लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।यह loan provider app  निम्नलिखित हैं

  • Capital First
  • Stashfin
  • Money view
  • Early Salary
  • Smart coin
  • Lazypay
  • Bajaj finserv

उपरोक्त सारी एप आपको google play store  पर मिल जाएंगे । आप इनमें से किसी भी ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं तथा app के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं । यह सारी एप loan provider app की तरह काम करती है।  आपका लोन अमाउंट तथा लोन पर interest अलग-अलग हो सकता है । इसके अलावा प्रत्येक एप लोन अमाउंट से विभिन्न न ब्याज दर ही वसूलती है।

 हमने आपकी जानकारी के लिए इन apps के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है। इन सारे app के ब्याज दरों को की तुलना करने के पश्चात तथा ब्याज को चुकाने की अवधि में तुलना करने के पश्चात आप यह निर्धारित कर सकते हैं कि आपको किस app के माध्यम से लोन लेना है।

Pan Card se Loan Kaise Ke आईये जानते है?

  • पैन कार्ड से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से ऊपर दी हुई लिस्ट में से किसी भी ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
  • App इंस्टॉल करने के पश्चात आपको ऐप में sign up  करना होगा।
  •  Sign up करने के पश्चात आपको KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे ।
  • KYc प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी जिसे आप को सावधानीपूर्वक भरना होगा ।
  • आपको डॉक्यूमेंट भी upload करने होंगे।
  • इसके बाद आपसे आपकी professional details मांगी जाएगी जिसमें आपको कंपनी का नाम salary ,email  के बारे में जानकारी भरनी होंगी ।
  • इसके पश्चात app  आपका credit score देखने के पश्चात यह निर्धारित करेगा कि आप लोन के लिए eligible है या नहीं ?यदि आप एलिजिबल होंगे तो आपको क्रेडिट लिमिट दी जाएगी ।
  • यदि आप उस क्रेडिट लिमिट में लोन लेने के लिए तैयार हैं तो आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल डालनी होगी।
  •  इसके पश्चात आपको loan agreement  को accept करना होगा ।
  • Accept  के पश्चात आपको अकाउंट डिटेल भरनी होंगी ।
  • Details  भरने के पश्चात बैंक आपकी loan राशि को अप्रूव कर देता है और यह राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

पैन कार्ड के माध्यम से लोन लेने पर शुरू में आपको लोन अप्लाई करने पर काफी कम रकम पर लोन दिया जाता है।  समय के साथ जैसे-जैसे आप लोन चुकाते जाते हैं आपका क्रेडिट कोर बेहतर होता जाता है तथा कंपनी के पास में आप का क्रेडिट रिकॉर्ड बेहतर होता जाता है।  बेहतर क्रेडिट रिकॉर्ड के साथ आपकी क्रेडिट लिमिट धीरे-धीरे बढ़ जाती है।  क्रेडिट लिमिट बढ़ने के बाद यह apps आपको loan  amount भी बढ़ा कर उपलब्ध करवाती है।

उदाहरण के तौर पर यदि आप किसी app के द्वारा लोन लेना चाहते हैं तो आपको केवल शुरू में 10000 से ₹20000 तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा परंतु यदि आप एक बार इसे समय पर चुका देते हैं तो धीरे-धीरे यह लोन लिमिट बढ़ जाएगी और आपको अधिकतम 50000से ₹200000 तक का लोन भी उपलब्ध कराया जाता है ।

FAQs

पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

पैन कार्ड पर कम से कम ₹10000 और अधिक से अधिक ₹500000 तक का लोन मिल सकता है।

पैन कार्ड से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आपका Cibil Score 750 या उससे अधिक होना चाहिए ।

पैन कार्ड से लोन लेने पर लोन चुकाने की अवधि कितनी मिलती है?

पैन कार्ड से लोन लेने पर लोन चुकाने के लिए आपको 12 महीने से 36 महीने तक का समय उपलब्ध कराया जाता है ।

Pan Card के माध्यम से लोन लेने पर ब्याज दर कितनी निर्धारित होती है?

पैन कार्ड के माध्यम से लोन लेने पर ब्याज दर 12% से 40% के बीच की हो सकती है ।

निष्कर्ष

हमारे इस लेख के द्वारा आपने यह जान लिया होगा कि Pan Card Se Loan Kaise Le. Pan Card के माध्यम से लोन लेने के लिए आप Play Store से विभिन्न Apps डाउनलोड करके लोन प्रोवाइडर ऐप के माध्यम से लोन ले सकते हैं ।आप यह लोन KYC प्रक्रिया को पूरा करने के पश्चात ले सकते हैं ।

आशा है हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के माध्यम से आप पैन कार्ड के द्वारा लोन लेने में सक्षम हो पाएंगे।

Leave a Comment