Loan Resource App: दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं पिछले कुछ समय में देश में डिजिटल क्रांति इतनी तेजी से आई है कि जहां हम पहले जरूरी काम के लिए सरकारी अथवा गैर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते थे वही काम आजकल हम लोग मोबाइल की एक क्लिक पर कर रहे हैं।
ऐसे ही डिजिटल सुविधा लोन के लिए भी उपलब्ध कराई गई है। जहां हम पहले बढ़ते खर्चों के लिए लोन लेने की जरूरत आने पर बैंक के तथा नॉन बैंकिंग फाइनेंस एजेंसीज के चक्कर लगाते थे ,वही आज यह लोन मोबाइल के Apps पर आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है।
जी हां अब आपको किसी भी प्रकार के लोन को लेने के लिए किसी भी दोस्त ,परिवार या रिश्तेदार के ऊपर निर्भर रहने की जरूरत नहीं । अब आप अपने मोबाइल के द्वारा ही एक साधारण सी ऐप डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और यह Apps है Loan Resource App
जी हां Loan Resource App ऐसी ऐप है जहां आपको एक सिंगल प्लेटफार्म पर लोन के कई सारे विकल्प उपलब्ध कराए जाते हैं । इस Loan Resource App के माध्यम से आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन उपलब्ध कराने वाली कंपनियों में तुलना कर Loan ले सकते हैं । इस एक ही प्लेटफार्म पर आपको फाइनेंस से जुड़े 100 से अधिक ऑप्शन उपलब्ध कराए जाते हैं जहां आप लोन ऑफर्स को कंपेयर करके बेस्ट ऑफर का चुनाव कर सकते हैं।
Loan Resource App क्या है?
जैसा कि हम सब जानते हैं पैसा हम सब के लिए कितना ज्यादा जरूरी है। रोजमर्रा के काम बिना पैसे के कर पाना हम सब के लिए लगभग असंभव सा है। बिना पैसों के हम एक दिन भी अपने जरूरत के काम नहीं निपटा सकते। ऐसे में हमको दिन भर कई खर्चे करने पड़ते हैं खाने पीने के लिए ,कपड़ों के लिए, बच्चों की पढ़ाई के लिए, घर में छोटे-मोटे काम के लिए, पेट्रोल पर मोबाइल पर, टीवी रिचार्ज इत्यादि पर।
दिन भर में ना जाने कितने रुपए खर्च हो जाते हैं। ऐसा जरूरी नहीं होता कि हमारे पास सारे खर्चे पूरे करने के लिए हर रोज पैसे उपलब्ध हो। कई बार आकस्मिक खर्चे हमारे सर पर मण्डारने लगते हैं या कई बार हम अपेक्षा से अधिक खर्चा कर लेते है जहां रकम चुकाने के वक़्त हमें दुसरो के सामने हाथ फैलाने पड़ते हैं।
ऐसे में कई बार पैसों की कमी के चलते हम लोन लेने पर विवश हो जाते हैं। कई बार तो हम यह ही निर्धारित नहीं कर पाते कि हम लोन कहां से लें ? बैंक से लोन लेने पर हमें बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं और इंस्टेंट लोन उपलब्ध नहीं होता।
इसी परेशानी का हल लेकर आई है Loan Resource App यह App आपके जरूरत के सारे लोन एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराती है। इस ऐप के माध्यम से आप आसानी से 100 से अधिक विकल्प प्राप्त करते हैं जहां आप Compare करने के पश्चात लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं । इस पर बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो RBI रजिस्टर्ड होती हैं तथा कुछ एप्लीकेशन Non RBI रजिस्टर्ड भी होती है। ऐसे में आप खुद तुलना कर अधिक जानकारी निकाल सकते हैं कि आप किस कंपनी से लोन लेना चाहते हैं।
Loan Resource App पर्सनल लोन और बिजनेस लोन के कई विकल्प उपलब्ध कराता है। यदि आप भी Loan Resource App से लोन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इस App को इंस्टॉल करना होगा।
Also Read:
- 7 Days Loan App List in Hindi: 7 Days Fake and Genuine Loan App List 2023
- RBI Registered Loan App List 2023: Full Details
- Top 5 Best RBI Registered Loan Apps List
- PhonePe Loan Kaise Milta Hai: Phonepe Se Loan Kaise Lete Hain 2023
- भारत में लोन कितने प्रकार के होते हैं? आइये जानते है। Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain 2023
Loan Resource App पर कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध है?
- एक सिंगल लोन App की जगह Loan Resource App आपको यह सुविधा प्रदान करता है कि आप अपने वित्तीय चुनाव खुद कर सके । loan resource app आपको बड़े निवेश से लेकर लोन सेटेलमेंट तक करने में मदद करता है ।
- Loan resource app आपको लोन प्रोवाइडर के साथ-साथ अन्य फाइनेंशियल सर्विस भी उपलब्ध कराता है। यहां आपको 100 से अधिक फाइनेंस से जुड़े एप मिल जाएंगे।
- Loan Resource app के द्वारा लोन प्रदाताओं कंपनियों के लोन ऑफर को कंपेयर कर आप अपने लिए बेस्ट लोन ऑफर चुन सकते हैं ।
- Loan Resource app आपको सिविल स्कोर चेक करने और इंटरेस्ट रेट कैलकुलेट करने की सुविधा भी उपलब्ध कराता है।
Loan Resource App से लोन लेने के लिए क्या पात्रता होने चाहिए
Loan Resource App से लोन लेने के लिए आपके पास में निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास में अपना एक निश्चित आय स्रोत होना चाहिए।
- आवेदक का एक निश्चित रोजगार होना आवश्यक है ।
- लोन लेने के लिए यह जरूरी है कि आवेदक का सिबिल स्कोर बेहतर हो।
- Loan Resource App पर कई बार लोन प्रदाता कंपनी आपसे कलेक्टर प्रॉपर्टी की डिटेल भी मांगते हैं इसलिए कई लोन के प्रकार में आपके पास को कोलेट्रॉल डिटेल होनी चाहिए।
Loan Resource App से लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक है
- Loan Resource App से लोन लेने के लिए आपके पास पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- इसके अलावा आपके पास आपका एड्रेस प्रूफ होना चाहिए ।
- आपके पास आपका आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- आवेदक के पास में उसका एंप्लॉयमेंट लेटर भी होना जरूरी है ।
- कई लोन प्रदाता कंपनियां आवेदक का आइटीआर प्रूफ भी मांगते हैं इसीलिए आवेदक के पास में आईटीआई संबंधित दस्तावेज होने चाहिए।
- विशेष परिस्थितियों में आवेदक के पास में कोलेटरल डिटेल्स भी होनी जरूरी हैं।
Loan Resource App के लाभ
आसान और लाइव:
यह एप्लीकेशन आसान और लाइव है । यहां किसी भी तरह का लोन पाने के लिए आपको केवल मोबाइल ऐप का उपयोग करना होता है ।
Free इन्फॉर्मेशन:
यहां कई प्रकार के लोन की जानकारी फ्री में एक साथ एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं । आप आसानी से यह सारी जानकारी को एक ही प्लेटफार्म से एक्सेस कर सकते हैं।
समय की बचत:
इस लोन एप के उपयोग से उपयोगकर्ता का काफी समय बच जाता है इस loan resource app पर कई सारे लोन प्रोवाइडर ऐसे हैं जो अपने यूजर को लोन के लिए फास्ट अप्रूवल भी देते हैं।
कई सारे विकल्प:
इस एक लोन एप पर आपको कई सारी कंपनियों के विकल्प मिल जाते हैं । जहां आप कंपनियों के लोन ऑफर के बीच में कंपेयर करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
लोन के अलग-अलग प्रकार:
इस एक लोन एप पर आपको होम लोन ,पर्सनल लोन ,एजुकेशन लोन, बैंक लोन ,बिजनेस लोन ऐसे कई सारे प्रकार के लोन उपलब्ध हो जाते हैं।
इंटरेस्ट रेट और लोन टेन्योर:
यदि आप लोन लेने के लिए Loan Resource App का उपयोग करते हैं तो आपको पूरा मौका दिया जाता है कि आप मनचाहे ब्याज दर पर और मनचाही लोन अवधि में तुलना कर सकें। इस प्रकार आपके पास संभावना के बेहतर विकल्प मौजूद होते हैं जहां आप मनचाहे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता में अंतर:
Loan Resource App से लोन लेने के लिए जब आप आवेदन करते हैं तो आपको लोन प्रोवाइडर के विभिन्न ऑफर दिखाई देते हैं। ऐसे में लोन प्रोवाइडर कई बार ग्राहकों के लिए अलग-अलग पात्रता तय करते हैं यहां आपको ढेर सारे लोन प्रोवाइडर एक ही प्लेटफार्म पर मिल जाते हैं यदि किसी वजह से आप किसी एक लोन प्रोवाइडर के लिए एलिजिबल नही होते हैं तो आप अन्य किसी लोन प्रोवाइडर के पास अप्लाई कर सकते हैं।
Loan Resource App Interest Rate
Loan resource app आपको विभिन्न प्रकार के लोन उपलब्ध कराता है और इन पर विभिन्न प्रकार के इंटरेस्ट रेट भी बस वसूलता है। आइए आपको इस बारे में एक लिस्ट उपलब्ध कराते हैं जिससे आप इंटरेस्ट रेट को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।
- यदि आप Loan Resource App से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो आपको 10. 75% से 24% के बीच इंटरेस्ट भरना होगा।
- वही आप होम लोन ले रहे हैं तो आपको9. 75% से 12. 50% के बीच इंटर भरना होगा।
- एजुकेशन लोन के लिए 6% से 11% तक का इंटरेस्ट लिया जाता है ।
- बिजनेस लोन के लिए 11 से 26% तक किया जाता है ।
- वही कार लोन के लिए 7.25 प्रतिशत से 12% इंटरेस्ट और क्रेडिट कार्ड लोन पर 18% से 42% का इंटरेस्ट लिया जाता है।
- और हेल्थ लोन पर 8.58% से 15% का इंटरेस्ट किया जाता है ।
Loan Resource App किस प्रकार डाउनलोड करें ?
- Loan resource app डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा।
- इसके पश्चात प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको Loan Resource App लिखकर सर्च करना होगा ।
- इसके बाद आपको सबसे पहले नंबर में यह app दिख जाएगा आपको इस ऐप को इंस्टॉल करना होगा ।
- इंस्टॉल करते ही यह app आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगा ।
- अब आपको कुछ आवश्यक परमिशन देकर इसे रजिस्टर कर लेना है ।
- इसके पश्चात आप इस ऐप के अंदर विभिन्न फीचर्स और ऑफर देख सकते हैं और इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
Loan resource app में लॉगिन कैसे करें?
- इस app में लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में loan resource app को ओपन करना होगा ।
- App ओपन करने के बाद आपको लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए कहा जाएगा ।
- मोबाइल नंबर भरने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा ।
- आपको ओटीपी बॉक्स में ओटीपी नंबर भरकर वेरीफाई को क्लिक करना है ।
- वेरिफिकेशन होने के पश्चात आप app में लॉगिन हो जाते हैं।
Loan Resource App से लोन कैसे ले ?
Loan Resource App से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले आपको Loan Resource App में अपना अकाउंट बनाना होगा और पर्सनल लोन सेक्शन में जाना होगा ।
- इसके पश्चात पर्सनल लोन सेक्शन में जाने के बाद आपसे डिटेल मांगी जाएगी जिसे आपको सावधानी पूर्वक भरना होगा ।
- डिटेल भरने के पश्चात आपसे केवाईसी फॉर्म भरने के लिए कहा जाएगा जहां आपको आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक पासबुक की जरूरत पड़ेगी।
- सारी जानकारी भरने के पश्चात आपके सामने पर्सनल लोन फॉर्म आ जाएगा इस फॉर्म में मांगी गई सारी जरूरी जानकारी आपको सावधानीपूर्वक भरनी है और सबमिट कर देना है।
- इसके पश्चात आपको दस्तावेज संलग्न करने के लिए कहा जाएगा ।
- सारे जरूरी दस्तावेज संलग्न करने के पश्चात आपका फॉर्म वेरिफिकेशन के लिए चला जाता है।
- फॉर्म वेरिफिकेशन होने के बाद आपका फॉर्म अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा ।
- यदि आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो 24 घंटे में आपका लोन आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा ।
FAQs
आइए जानते हैं आपको कितना इंटरेस्ट भरना पड़ेगा
Loan Resource App से लोन लेते समय आपको 0% से 30% तक भरना होता है । कई बार लोन का इंटरेस्ट आपके सिविल स्कोर पर भी निर्भर करता है । यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपसे ब्याज दर कम ली जाती है खराब सिविल स्कोर पर ब्याज दर ज्यादा भरनी पड़ती है।
Loan Resource App से आप कितना लोन ले सकते हैं ?
इस app से आप ₹10000 से 2000000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं ।
Loan Resource App लोन को चुकाने के लिए कितना समय देता है?
यह App साधारणत लोन को चुकाने के लिए 1 से 1.5 साल का समय देता है।
निष्कर्ष
Loan Resource App एक ऐसा App है जहां आपको आसानी से पर्सनल लोन, कार लोन ,होम लोन, हेल्थ लोन ,एजुकेशन लोन इत्यादि उपलब्ध कराए जाते हैं ।
यह लोन आप अपने मोबाइल पर app के माध्यम से ले सकते हैं । Loan Resource App एक प्लेटफार्म की तरह कार्य करता है जहां पर आप को विभिन्न लोन प्रोवाइडर कंपनियां लोन उपलब्ध कराने के लिए ऑफर देती हैं । यहां पर आप अपने मनचाहे ब्याज दर पर ,मनचाही अवधि पर लोन ले सकते हैं। इस प्रकार Loan Resource App डिजिटल क्रांति के दौर में ग्राहकों को बेहतर लोन सर्विस उपलब्ध करा रहा है।