भारत में लोन कितने प्रकार के होते हैं? आइये जानते है। Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain 2023

लोग अपनी पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए या तो नौकरी करते हैं या अपना स्वयं का व्यवसाय, लेकिन जब लोगों की पैसों की जरूरत अपने स्वयं के व्यवसाय से पूरी नहीं हो पाती है तो उनके दिमाग में अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए 1 या 2 विकल्प ही आते हैं जिसमें से एक है लोन लेना।

आज के जमाने में लोगों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए अनेक प्रकार के लोन उपलब्ध है, जैसे की पढ़ाई के लिए लोन घर बनाने के लिए लोन, बिजनेस करने के लिए लोन इत्यादि शामिल है।

लेकिन समस्या यहां आ जाती है जब लोगों को स्पष्ट रूप से पता नहीं होता है कि भारत में लोन कितने प्रकार के होते हैं? और इसी वजह से आज के आर्टिकल में हम विस्तार से बताएंगे कि लोन कितने प्रकार के होते हैं (Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain) व आपके लिए सबसे अच्छा लोन कौन सा हो सकता है?

तो चलिए शुरू करते हैं। 

Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain –  भारत में लोन कितने प्रकार के होते हैं?

पर्सनल लोन (Personal loan)

कभी-कभी किसी व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत खर्चों जैसे पुराने लोन को चुकाने, छुट्टी पर जाना, कार/घर का डाउन पेमेंट, शादी, अस्पताल की दवाइयाँ आदि के लिए लोन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। इन जरूरतों को पूरा करने के लिए जो लोन लिया जाता है उसे ही पर्सनल लोन कहा जाता है।  

एजुकेशन लोन (Education loan)

जैसा कि नाम से पता चलता है, इस प्रकार के लोन शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए धन की कमी को पूरा करने के लिए बैंकों या वित्तीय संस्थानों द्वारा दिए जाते हैं। अधिकांश बैंकों और वित्तीय संस्थानों को इस प्रकार का लोन देने के लिए शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किए गए प्रवेश पत्र की आवश्यकता होती है। और अच्छी बात यह है कि इस प्रकार का लोन देश या विदेश में कहीं भी शिक्षा के लिए लिया जा सकता है।

वाहन या कार लोन (Car loan)

ये लोन बैंकों या वित्तीय संस्थानों द्वारा दुपहिया या चौपहिया वाहन खरीदने के लिए दिया जाता है। यह जरूरी नहीं है कि आप केवल नया वाहन खरीदने के लिए ही वाहन लोन ले सकते हैं, लेकिन आप चाहें तो पुराना वाहन खरीदने के लिए भी इस प्रकार के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जहां तक ​​लोन की राशि का सवाल है, यह वाहन की ऑन-रोड वैल्यू के आधार पर दिया जाता है। चूंकि आपको वाहन के मूल्य का 100% लोन नहीं दिया जाएगा, इसमें डाउन पेमेंट करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

गोल्ड लोन (Gold Loan)

लगभग सभी ऋणदाता, चाहे वे बैंक हों या गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां, उन लोगों को लोन के रूप में नकद प्रदान करते हैं, जिनके पास संपार्श्विक के रूप में सोना है। लोन देने से पहले ऋणदाता द्वारा सोने की शुद्धता की जांच और वजन की  जांच कि जाती है। और उसके आधार पर प्रदान की जाने वाली राशि की गणना की जाती है।

इस तरह के ऋणों को मासिक किश्तों में भी चुकाया जा सकता है, और गिरवी रखा सोना किसी बैंक या गैर-वित्तीय कंपनी से वापस लिया जा सकता है। यदि उधारकर्ता लोन चुकाने में असमर्थ है, तो बैंक या ऋणदाता के पास सोना बेचकर या अपने पास रखकर लोन वसूल करने का अधिकार है।

होम लोन (Home Loan)

होम लोन घर की मरम्मत, नए घर के निर्माण, घर/फ्लैट की खरीद, प्लॉट की खरीद आदि के लिए दिया जाता है। क्‍योंकि इस प्रकार के लोन के तहत बैंक या वित्‍तीय संस्‍थाओं द्वारा कर्ज लेने वाले को बड़ी रकम दी जाती है।

Also Read: BharatPe Se Business Loan Kaise Le: Get Business Loan From Bharatpe 2023 Full Detail

कॉरपोरेट या बिजनेस लोन (Business Loan)

देश में वर्तमान में कई प्रकार के बैंक और वित्तीय संस्थान हैं, जो लोगों को विभिन्न प्रकार की लोन सुविधाएं प्रदान करते हैं। इनमें से एक लोन बिजनेस लोन है, जिसमें बैंक आपको बिजनेस करने के लिए लोन की सुविधा प्रदान करता है।

प्रॉपर्टी लोन (Property Loan)

बचत आपकी वित्तीय स्वतंत्रता की नींव है लेकिन कभी-कभी लोन लेना (LAP loans Preferable) अपरिहार्य हो जाता है। ‘संपत्ति पर लोन (LAPs)) का उपयोग आपके व्यावसायिक लक्ष्यों (Taking a loan against property) को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है। 

सिक्योरिटी लोन (Security Paper Loan)

सिक्योरिटी लोन एक प्रकार का लोन है जो आपको केवल ऋणदाता को अपनी निवेश प्रतिभूतियों को गिरवी रखकर बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान से लोन प्राप्त करने का अधिकार देता है।

Bank Overdraft Loan

ओवरड्राफ्ट सुविधा एक प्रकार का क्रेडिट है जो बैंक द्वारा किसी व्यक्ति को दिया जाता है। यह गृह लोन लेने वाले को लोन राशि से अधिक जमा करने और आवश्यकता पड़ने पर धन निकालने की अनुमति देता है।

Consumer Durable Loan

कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन (Consumer Durable Loan) एक प्रकार का पर्सनल लोन होता है, जो पर्सनल गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और महंगे घरेलू उपकरण खरीदने में मदद करता है। चाहे आप अपने घर और रसोई का नवीनीकरण कर रहे हों या उसका नवीनीकरण कर रहे हों, रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के लिए नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण खरीदना एक अच्छा विचार है। कर इसी ले लिए लोग कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेते है।  

Cash Credit Loan

जब आपके पास नकद नहीं है और तत्काल धन की आवश्यकता है, तो आप Cash Credit Loan ले सकते हैं। यह एक प्रकार का शॉर्ट टर्म लोन है जिसे आप अपने व्यापार की जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं आमतौर पर यह लोन बैंक और वित्तीय संस्थानों द्वारा दिया जाता है।  

Types Of Loans By Term: समय अवधि के आधार दिया जाने वाले लोन।  

अल्पकालिक लोन (Short term loan)

एक नया स्मार्ट गैजेट खरीदने से लेकर बकाया कर्ज चुकाने तक, अल्पकालिक लोन एक स्थिर वित्तीय स्थिति बनाए रखने में मदद करते हैं। अन्य लोन की तुलना में, लघु अवधि के व्यक्तिगत लोन कम अवधि के लिए लिए जाते हैं, आमतौर पर एक वर्ष के लिए।

मध्यकालिक लोन (Medium term loan)

9 महीने से दो साल की अवधि के लिए लिए गए लोन को मध्यकालिक लोन कहा जाता है।

दीर्घकालिक लोन (Long term loan)

लॉन्ग टर्म लोन (Long term loan) का मतलब उन लोनों से होता हैं जिन्हें 3 साल से लेकर 30 साल तक की अवधि के लिए दिया जाता है।  अमूमन यह लोन लंबे समय तक दिए जाते हैं और भारत में ज्यादातर लोग बैंकों में Long term loan के लिए ही आवेदन करते हैं। 

और खास बात लॉन्ग टर्म लोन लेने की यह होती है कि ऐसे लोगों में ब्याज दर कम होती है व आपको अधिक लोन अमाउंट मिल जाता है, लॉन्ग टर्म लोन को Home Loan, Car Loan या फिर कुछ Personal Loan के अंतर्गत ले सकते हैं।  

Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain का निष्कर्ष

जैसा कि हम बता चुके हैं कि लोगों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए बास्केट में अलग-अलग लोन उपलब्ध है लेकिन आपको आपकी जरूरत व भुगतान करने की क्षमता के आधार पर ही लोन चुनना चाहिए। 

तो आज के आर्टिकल में हमने आपको भारत में लोन कितने प्रकार के होते हैं? (Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain) इसकी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की। इसके अतिरिक्त यदि आपके दिमांग में इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम से पूछ सकते हैं। धन्यवाद🙏🙏🙏

Leave a Comment