Kotak Mahindra Bank Credit Card Status Check: How to Track Kotak Bank Credit Card Application Status in Hindi 2023

नमस्कार दोस्तों इस Article में हम बताने जा रहे है की कैसे आप Online के जरिये Kotak Mahindra Bank Credit Card Status Check कर सकते है। और Kotak Bank Credit Card को तुरंत कैसे Approve कर सकते है।

इसके अलावा आप ऑनलाइन या Customer Care Helpline Number लगा के भी Kotak Mahindra Bank Credit Card के स्टेटस की जांच कैसे करें, इसके लिए एक विस्तृत गाइड देख यहाँ देख सकते है।

Table of Contents

Kotak Mahindra Bank Credit Card का स्टेटस ऑनलाइन के जरिये कैसे चेक करे।

चरण 1 – दोस्तों सबसे पहले तो आपको Kotak Mahindra Bank Credit Card की Official Website वेबसाइट जोकि यह है: https://www.kotak.com/en/personal-banking/cards/credit-cards.html पर जाना होगा।

Also Check: पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले। Paytm App Se Loan Kaise Le in Hindi 2023

चरण 2 – जैसे ही आप Kotak Credit Card की Official Website पर पहुंच जाये फिर आपको “Credit Card” Menu वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

चरण 3 – अब आप कोटक क्रेडिट कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद“Credit Card” Menu वाले सेक्शन पर क्लिक कर देंगे तब आप कोटक क्रेडिट कार्ड वाले पेज पर पहुंच जाएंगे इस पेज पर पहुंचने पर आपको नीचे की तरफ Scroll करना होगा वहां पर आपको “Track Application Link” का Option दिखेगा।

चरण 4 – आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी ऑफिशियल ट्रैकिंग पेज पर जा सकते हैं । https://www.kotak.com/j1001card/CardStatus/statusform.jsp

चरण 5 – ऑफिशल ट्रैकिंग पेज पर पहुंचकर आपको अपना आवेदन संख्या, मोबाइल नंबर, या फिर अपनी जन्मतिथि वहां पर दर्ज करनी होगी। फिर आपको “Track Status” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

चरण 6 – अब आपका काम पूरा हो गया। अब आप अपने कंप्यूटर या फिर अपनी मोबाइल फोन की स्क्रीन पर Kotak Mahindra Credit Card Status Check देख सकते हैं।

Kotak Mahindra Bank Credit Card का स्टेटस Offline कैसे चेक करे।

आप भी अगर Kotak Mahindra Credit Card का स्टेटस Offline चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए Methods से चेक कर सकते हैं.

1.Customer Care की मदद से

Credit card customers कभी भी 24/7 customer care helpline no.1860-266-2666 पर call करके Credit Card से संबंधित कोई भी समस्या को सुलझा सकते हैं.

Kotak Credit Card का स्टेटस आप Application Form Number, Mobile No.और DOB(Date of Birth) से चेक कर सकते हैं.

2. SMS की मदद से

Kotak Credit Card का स्टेटस आप SMS के द्वारा चेक करने के लिए आपको K CCAPP टाइप करना होगा और 5676788 or 997 105 6767 इस नम्बर पर Send करना होगा.यह उसी नम्बर से Send करना है जिस नम्बर को आपने Registration के समय दिया था.

Kotak Mahindra Bank के Credit Card को तुरंत Approve करने के कुछ Steps

यदि आप नीचे दिए गए कुछ Points को अमल में लाते हैं तो आप आसानी से कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड को तुरंत Approve कर सकते हैं।

  • कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड को तुरंत अप्रूव करने का सबसे पहला पॉइंट यह है कि आपको पिछले 2 साल का आरटीआर की कॉपी को जमा करना होगा जोकि करीबन ढाई लाख रुपए से अधिक होना चाहिए।
  • दूसरे पॉइंट में आपको पोस्टपेड मोबाइल बिल या फिर लैंडलाइन का बिल बैंक को देना होगा
  • और अगर आप पर किसी भी अन्य बैंक का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है तो आपको उस क्रेडिट कार्ड के पिछले 3 महीने का जो भी स्टेटमेंट है वह बैंक को प्रदान करना होगा।
  • 4 पॉइंट में आपको पैन कार्ड की कॉपी, Address Proof और किसी अन्य ID Proof को देना होगा।

Kotak Bank के Credit Card से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल।

1. मैं कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर चुका हूं तो क्रेडिट कार्ड के स्टेटस जानने के लिए मुझे क्या करना होगा।

Kotak Credit Card के Status जानने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड का ऑफिसियल पेज ओपन होगा। वहाँ पर आप अपने मोबाइल नंबर और जन्म तिथि या फिर Application Reference Number के द्वारा आप आपके कोटक क्रेडिट कार्ड का स्टेटस आसानी से जान सकते है।

2. मैं अपने कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड को कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

वैसे तो, आवेदन करने के 21 दिन के भीतर आपका कोटक क्रेडिट कार्ड डिलीवर कर दिया जाता है।

जिसके चलते आप अपने कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड को 21 दिन के अंदर अपने घर पर डिलीवरी पा लेंगे और अगर आपने अपने मोबाइल नंबर को कोटक क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते समय रजिस्टर किया है तो आप समय-समय पर अपने क्रेडिट कार्ड की स्तिथि जानकारी प्राप्त करेंगे।

3. मेने कोटक क्रेडिट के लिए अप्लाई लिया था तो क्या मै दोबारा आवेदन कर सकता हू और अगर कर सकता हू तो कितने समय के अंतराल में?

आम तोर पर, प्रथम आवेदन और दूसरे आवेदन के बिच में 3 महीने का अंतराल होना चाहिए। तभी आप सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते है।

4. मैं कैसे चेक कर सकता हूं कि मेरे Kotak Mahindra Bank का Credit Card चालू है या नहीं।

Kotak Mahindra Credit का Card Status चालू है या नहीं यह जानने के दो तरीके हैं पहला तरीके है की आप इस नंबर 91-22-67987700 पर कॉल करके जान सकते हैं। और दूसरे तरीके में आप सीधे कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में जाकर अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस आसानी से जान सकते हैं।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया की कैसे आप Kotak Mahindra Bank के Credit Card का Status Online चेक कैसे कर सकते है। और Kotak Mahindra Credit Card को Approve करने के क्या स्टेप्स है।

तो दोस्तों यहाँ पर हम आपको जो FREE का ज्ञान देना चाहते है। 😊😊 उसे ध्यान से सुने। तो बात यह है की कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड हो या फिर किसी दूसरी बैंक का, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत ही जरुरत में करना चाहिए, क्युकी अगर आपने अपने क्रेडिट कार्ड से हो पैसे इस्तेमाल किये है उनको अगर अपने तय समय तिथि से अनुसार अगर नहीं बारे तो आपको पता भी नहीं चलेगा की कब आपके द्वारा इस्तेमाल किये गरे पैसो की ब्याज दर दुगुनी हो जाएगी।

और दोस्तों अपने घर के पर्सनल अनुभव से हम आपको बता देते है की एक बार अगर आपने टाइम पर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरा तो ये क्रेडिट कार्ड वाली कंपनी आपके क्रेडिट कार्ड के द्वारा लिए गए पैसो को कब दोगुना कर देंगे जिसका आपको खुद पता नहीं चलेगा।

लेकिन अगर उसकी दूसरी नजर से देखे दे तो अगर आप क्रेडिट कार्ड को अप्लाई या उपयोग अपने जरुरत के टाइम के लिए या क्रेडिट कार्ड के पैसो से अपना मुनाफा (Profit) निकालने के लिए बड़ी समझदारी से इस्तेमाल करते है तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छी चीज हो सकती है।

दोस्तों अगर आपको हमारी लिखी गयी ये पोस्ट सच में मददगार लगी हो तो नीचे Comment में जरूर बताना,

तो दोस्तों मिलते है किसी New Post में तब तक के लिए आप हमारी दूसरी पोस्ट को भी चेक कर सकते है जिसका आपको नीचे लिंक दिया गया है।

Leave a Comment