Jio Data Loan Kaise Le 2023 – जियो डाटा लोन कैसे ले?

दोस्तों आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल तो लगभग सभी लोग करते हैं और एक समय था जब 1GB से 2 GB Data का इस्तेमाल करने में 1 महीना तक लग जाता था लेकिन आज 2 GB Data भी कम पड़ जाता है। और यदि आपके पास Data Top Up के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है तो क्या आप Jio Emergency Data Loan की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं?

तो आइए इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको आपको बताने जा रहे हैं कि आप Jio Data Loan Kaise Le सकते हैं, व इससे जुड़े हुए अन्य सवालों के जवाब पर हम प्रकाश डालने वाले हैं।

Jio Data Loan Kaise Leजियो डाटा लोन कैसे ले?

दोस्तों Jio ने कई सारी सुविधाएं अपने ग्राहकों को प्रदान की, और Jio ने ही टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक तहलका मचा कर रख दिया था। Jio ने दमदार एंट्री करके अपनी सारी competitor कंपनी का बुरा हाल कर दिया था। Jio ने पहले सबको मुफ्त में Jio सिम व मुफ्त में ढेर सारा डाटा दिया। और साथ ही साथ Jio SIM और नेटवर्क की उपलब्धता हर छोटे और बड़े शहरों में की।

Jio ने अपना मासिक रिचार्ज प्लान अपने Competitor से कम रखने के साथ ही साथ अपने ग्राहकों के लिए बहुत सी सुविधाएं भी प्रदान की।

Jio ने अपने ऐसे ग्राहकों के लिए जो किसी भी तरह का ऑनलाइन वर्क करने वाले या मनोरंजन के शौक रखने वाले लोगों के लिए डाटा खत्म हो जाने की स्थिति में उनके पास Data Top Up के लिए पर्याप्त पैसे उपलब्ध न होने पर Jio Emergency Data Loan की सर्विस की शुरुवात की थी। जिसमे आपको Emergency Data Loan की सुविधा दी गई थी। जिसमें JIO App के माध्यम से और USSD कोड को डॉयल कर के आप Jio Data Loan ले सकते थे।

  • Jio Emergency Data Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको My Jio App में जाना होता है,
  • फिर आपको 3 डॉट के आप्शन पर क्लिक करके Emergency Data Loan का ऑप्शन मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करना है।
  • Click करने के बाद में आपके सामने एक New पेज खुल जायेगा वहां आपको Get Emergency Data का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे,
  • जिसके बाद आपको 1 GB Data एक्टिव करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • Active पर Click करने के पश्चात आप 1GB Data Loan प्राप्त कर सकेंगे। कर बिना किसी रोकटोक के Internet का उपयोग कर सकेंगे।

Also Read:

JIO Emergency Data Loan की सुविधा वर्तमान में देता है या नहीं

हालांकि Jio ने अपने customers के लिए Jio Emergency Data Loan की सुविधा की शुरावत की थी। लेकिन अभी के समय आपको यह सुविधा Jio नहीं दे रहा है। अगर आपको फिर भी कोई संदेह रहता है तो आप My Jio App के Chat Section में जाकर या कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना संदेह दूर कर सकते हैं।

दोस्तों आपको बता दें कि आपको इंटरनेट पर कई ऐसे ब्लॉग एवं वीडियो मिल जाएंगे जो आपको Jio Data Loan Kaise Le इसकी सारी जानकारी देगें पर अभी के समय में Jio Emergency Data Loan Service को बंद किया जा चुका है। और यदि आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहेंगे तो नहीं उठा पाएंगे।

JIO Emergency Data Loan सेवा शुरू होगी की नहीं

दोस्तों जैसा कि Jio के कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव के द्वारा बताया गया है कि यह सुविधा कुछ तकनीकी कारणों की वजह से अभी अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है। जैसे ही यह समस्या हल हो जाएगी Jio अपने ग्राहकों के लिए फिर से यह सुविधा देने लगेगा और आप Jio Emergency Data Loan की सुविधा पुनः प्राप्त कर सकेंगे।

Jio Data Loan Kaise Le सकते हैं

दोस्तों Jio के द्वारा बताया गया जैसे ही यह सुविधा दोबारा शुरू होती है आप अपने मोबाइल के MyJio App में जाकर के इमरजेंसी डाटा लोन के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं और इस Emergency Data Loan का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अभी ये ऑप्शन आपके My Jio App पर उपलब्ध नहीं है और न ही कोई USSD कोड रन कर रहा है।

FAQs

Jio में डाटा लोन कैसे प्राप्त करें?

Jio में डाटा लोन लेने के लिए आपको MyJio App में गेट Emergency Data के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।

क्या Jio फ्री में डाटा दे रही है?

नहीं आपको डाटा फ्री में नहीं मिलेगा आपको इमरजेंसी डाटा लोन मिल सकता है। पर कभी कभी रिचार्ज करने पर वाउचर्स मिल सकते हैं यह ऑफर सीमित समय के लिए ही होते हैं।

Jio Data Loan Number

1299 पर मिस्ड कॉल करके आपको यह सुविधा प्राप्त हो सकती है हालांकि यह सुविधा वर्तमान समय में जारी नहीं है।

क्या Jio Emergency Data Loan ले सकते हैं?

वर्तमान समय में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही दोबारा शुरू हो जाएगी।

Conclusion

दोस्तों आपको इस ब्लॉग Jio Data Loan Kaise Le के माध्यम से पता चल गया होगा की Jio की यह सुविधा आपके लिए इमरजेंसी में कैसे काम आ सकती है।

हालांकि अभी के लिए कुछ तकनीकी खामी की वजह से यह सुविधा लागू नहीं है, पर जैसा कि Jio के द्वारा बताया जा रहा है कि यह सुविधा आपके लिए जल्द ही दोबारा लागू कर दी जाएगी और आप Jio Emergency Data Loan का लाभ उठा पाएंगे।

तो इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए हमारे साथ बने रहिए और हमारे द्वारा दिए गए अपडेट्स प्राप्त करते रहिए। यदि आप तुरंत अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो comment में जरूर बताएं।

Leave a Comment