Gadi Ka Loan Kaise Check Kare 2023:- एक जमाना था जब रोटी कपड़ा मकान हमारी बेसिक जरूरत रहती थी। मगर आज हमारे जीवन के लिए बहुत सारी चीजें जरूरी हो गई है। उसमें एक सबसे जरूरी चीज है गाड़ी, आजकल कोई नहीं चाहता कि वह घंटों खड़ा होकर बस या ऑटो का रास्ता देखे। सबको सब कुछ अपना और अपने हिसाब से चाहिए।
इसी जद्दोजहद में लोग आजकल गाड़ी खरीदने लगे हैं। हर किसी का मन होता है कि वह अपने परिवार के लिए एक गाड़ी खरीदे। गाड़ी छोटी हो या बड़ी मगर परिवार की जरूरत पूरी करने के लिए एक गाड़ी घर की पार्किंग में खड़ी जरूर होनी चाहिए।
आजकल आसान हुए कार लोन की वजह से हर कोई बहुत ही आसानी से गाड़ी खरीद लेता है । गाड़ी खरीदना आजकल बहुत ही आसान हो गया है। जो चीज खरीदनी पहले किसी सपने की तरह होती थी आजकल वह एक बेसिक नेसेसिटी हो चुकी है अधिकतर लोग लग्जरी गाड़ियां लोन पर ले लेते हैं मगर उन्हें यह नहीं पता होता कि उन्होंने गाड़ी को लोन पर तो ले लिया है पर अब गाड़ी का लोन कैसे चेक करें? (Gadi Ka Loan Kaise Check Kare) या उसकी EMI कैसे केलकुलेट करें?
इसकी वजह से लोग लोन चुकाने में देर कर देते हैं और जैसा कि आपको पता है देरी से चुकाये गये लोन पर ब्याज ज्यादा देना पड़ता है। ज्यादा इंटरेस्ट की वजह से लोगों का बजट गड़बड़ा जाता है। अगर आपको भी गाड़ी का लोन अमाउंट और EMI कैल्कुलेशन नहीं समझ आती है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। जिस किसी को भी कार लोन पर लगने वाले लोन अमाउंट EMI अमाउंट तथा पेनल्टी इंटरेस्ट के बारे में जानना है वह हमारे इस आर्टिकल से सब कुछ समझ जाएगा और आसानी से समय पर अपनी गाड़ी की किस्तों को भर पाएगा और अतिरिक्त ब्याज से भी बचेगा।
गाड़ी का लोन कैसे लें? (Gadi Ka Loan Kaise Check kare)
बढ़ती जरूरत और लग्जरी डिमांड को देखकर बैंकों ने भी गाड़ियों पर लोन देना शुरू कर दिया है। आसान किस्तों पर मिलने वाले इस लोन की वजह से आज एक मिडल क्लास फैमिली आसानी से एक कार खरीद सकती है। कई सारी बैंक है जो हमें इस तरह के लोन उपलब्ध कराती हैं जैसे
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ इंडिया
- आईसीआईसीआई बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- केनरा बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- पंजाब नेशनल बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- एक्सिस बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र इत्यादि
यह सारी बैंक आरबीआई द्वारा संचालित होती है। इनके द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली लोन राशि का भुगतान हमें किस्तों में करना पड़ता है मतलब कोई भी गाड़ी खरीदने के लिए हमें लगने वाली रकम का भुगतान बैंक कम्पनी को कर देती है जिसका भुगतान हमें हर महीने कुछ आसान किस्तों में ब्याज के साथ बैंक को वापस करना पड़ता है।
लेकिन कई बार लोन लेने वाला लोन तो ले लेता है मगर उसे लोन अमाउंट के बारे में कुछ भी पता नहीं पड़ता और वह समय पर लोन की राशि बैंक में जमा नहीं कर पाता इसकी वजह से उन्हें अतिरिक्त ब्याज बैंक को देना पड़ता है यदि लोन धारक समय-समय पर गाड़ी का लोन चेक करते रहेंगे तो उनके सामने ऐसी समस्या कभी नहीं आएंगी अतिरिक्त ब्याज की वजह से हर महीने अत्यधिक रकम चुकाने से भी बच जाएगे।
इन आसान तरीको से गाड़ी का लोन चैक करें
आइए आपको बताते हैं की आप गाड़ी का लोन कैसे चेक करें। अगर आपने अपनी गाड़ी लोन पर ली हुई है तो कुछ आसान तरीके इस्तेमाल करके आप लोन के अमाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यह तरीके इस प्रकार हैं।
- आपने जिस भी बैंक से या फाइनेंस कंपनी से लोन लिया है वहां से आप गाड़ी का स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं इससे आपको कितना अमाउंट अब तक आप भर चुके हैं और कितना अमाउंट बाकी है और आपकी महीने की किस्त कितनी है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
- आपने जिस भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लिया है वह आपको ऑनलाइन लोन स्टेटस चेक करने की भी सुविधा देते हैं आप वहां से अपने गाड़ी का लोन अमाउंट ऑनलाइन देख सकते हैं।
- इसके अलावा आप जिस भी बैंक से या फाइनेंस कंपनी से लोन लेते हैं उस दौरान आपको कुछ पेपर दिए जाते हैं इन सब पेपरों में यह सब बहुत ही साफ शब्दों में लिखा होता है कि आपका लोन अमाउंट कितना है हर महीने की किस्त कितनी बैठेगी और आपको कब-कब इसका भुगतान करना है।
- फाइनेंस कंपनी अथवा बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन के लिए आपको जो दस्तावेज दिए जाते हैं उन दस्तावेजों में सारी जानकारी साफ शब्दों में लिखी होती है आप उन दस्तावेजों द्वारा सारी जानकारी निकाल सकते हैं और समय पर अपनी लोन की राशि जमा कर सकते हैं।
Gadi Ki Kist Kaise Dekhe (Gadi Ki Kist Kaise Check Kare)
आसानी से उपलब्ध लोन की वजह से बहुत सारे लोग गाड़ियां EMI पर ले लेते हैं EMI का अर्थ है इजी मंथली इंस्टॉलमेंट। EMI वह भुगतान राशि है जो लोन लेने के बाद आप को बैंक या फाइनेंस कंपनी को हर महीने चुकाना पड़ता है। अगर आपको भी अपनी गाड़ी का EMI Calculate करना है तो इंटरनेट पर बहुत सारी जानकारी मौजूद है,
हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ आसान स्टेप्स बताने वाले हैं। इन स्टेप को फॉलो कर आप आसानी से अपना EMI calculator कर सकते हैं।
आइये आपको आगे के आर्टिकल में बताते हैं कि गाड़ी का EMI कैसे चेक करें।
Also: BharatPe Se Business Loan Kaise Le: Get Business Loan From Bharatpe 2023 Full Detail
- स्टेप 1 – सबसे पहले आपको गूगल के सर्च बार में जाना होगा
- स्टेप्स 2 – गूगल के सर्च बार पर आपको EMI केलकुलेटर लिखकर सर्च को क्लिक करना होगा
- स्टेप 3 – EMI कैसे केलकुलेट करे सर्च करने के बाद आपको गूगल पर बहुत सारे वेबसाइट दिख जाएंगे जिसमें आपको यह देखना होगा कि आपने कौन सा लोन लिया है । जैसे कि यदि आपने कार लोन लिया है तो आप कार लोन पर क्लिक करेंगे।
- स्टेप 4 – आपसे जिस बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लिया है उसकी जानकारी मांगी जाएंगी आप वह जानकारी वहां भर दें ।
- स्टेप 5 – उसके बाद आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी जिससे आप अपने ईएमआई का कैलकुलेशन कर पाएंगे और यह पता लगा पाएंगे कि आपको EMI का कितना अमाउंट जमा करना है।
इस प्रकार ऊपर दिए गए आसान स्टेप को फॉलो करके आप EMI कैलकुलेट करने के तरीके देख सकते हैं और आप अपने बजट के हिसाब से EMI अमाउंट सेट भी कर सकते हैं जैसे यदि आपको आपका लोन का पेमेंट जल्दी करना है तो आपको आपकी ईएमआई थोड़ी ज्यादा रखनी पड़ेगी ताकि जल्दी से जल्दी आप लोन का भुगतान कर दें और यदि आपका ईएमआई अमाउंट कम रखना चाहते है तो आपकी भुगतान की अवधि बढ़ जाती है। आपको EMI का अमाउंट कितना रखना है यह आप खुद तय कर सकते हैं।
गाड़ी लोन पर लेने से पहले क्या क्या जानना जरूरी होता है?
गाड़ी का फाइनेंस मतलब आपने अपनी गाड़ी खरीदने के लिए जिस भी वित्तीय संस्थान या बैंक से लिया गया लोन। भारत की लगभग हर बैंक फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराती है। बस हर बैंक का ब्याज अलग अलग होता है। अब यह गाड़ी खरीदने वाले व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह किस बैंक से लोन ले रहा है और इसलिए लोन पर ब्याज कितना लगने वाला है।
हर बैंक की लोन चुकाने की अवधि भी अलग-अलग होती है। और हर बैंक देरी से चुकाए जाने वाले लोन पर ब्याज की दर भी अलग रखती है। यदि आपको लोन लेने से पहले पूरी रिसर्च करनी है कि कौन सी बैंक का ब्याज का दर कितना है तो यह सारी जानकारी आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी, सारी जानकारी निकालने के बाद लोन लेने का यह फायदा होता है कि आप अपने ज्ञान के कारण ज्यादा ब्याज दर से बच जाते हैं।
बाइक की किस्त कैसे चेक करें (Bike ki Kist Kaise Check Kare)
यदि आपने बाइक लोन पर ली है तो आप इंटरनेट के जरिए Available Website से किस्त की रकम चेक कर सकते हैं । कार की तरह भी बाइक को लगभग हर बैंक फाइनेंस कर देती है। आपको बस इतना करना होगा कि इंटरनेट पर आप बाइक लोन ईएमआई कैलकुलेटर लिखकर सर्च करें।
जिसके बाद आपके सामने ढेर सारी रिजल्ट आ जाते हैं। आप किसी भी एक वेबसाइट को खोलें वहां आपको बाइक लोन केलकुलेटर नजर आएगा उस पर क्लिक करें और आसानी से बाइक पर लगने वाले इस तक की रकम को जांच लें।
कौन-कौन सी बैंक गाड़ी का लोन प्रोवाइड करावाती है?
जैसा की भारत में बहुत बैंक है और किसी को भी नहीं पता होता है की हर गांव शहर में कौन कौन से बैंक है और कौन से बैंक लोन प्रोवाइड करते है।
लेकिन देशभर में जितने भी बैंक है फिर वो चाहे गवर्नमेंट हो या नॉन गवर्नमेंट सभी बैंक लोन प्रोवाइड करावाते है। कुछ बडे़ बैंकों के नाम और बैंक किस इंटरेस्ट रेट पर लोन देते हैं उन बैंकों के नाम निम्नलिखित हैं।
- Punjab National Bank- 8.55% onwards
- Bank of India- 9.35% onwards
- Union Bank of India- 8.90% onwards
- ICICI Bank- 9.00% onwards
- Federal Bank- 11.49% onwards
- HDFC Bank- 9.00%
आप Online तो गाड़ी का लोन चेक कर सकते हैं लेकिन अगर आप अच्छे पढ़े लिखे हैं और आपको अच्छे से केलकुलेशन आती है तो आप खुद भी अपनी गाड़ी की EMI को कैल्कुलेट कर सकते हैं और अपने लोन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।EMI चेक करने का फार्मूला नीचे दिया गया है।
EMI = (Principle + interest rate) ÷ Number of Month
यहां मैंने आपको EMI को कैल्कुलेट करने का फार्मूला दे दिया है इसका इस्तेमाल कर के आप अपनी EMI को कैलकुलेट कर सकते हो| और आपको विस्तार में समझाने के लिए मैंने आपके लिए नीचे प्रेकटिकल भी किया है।
तो चलिए मान लेते हैं कि आपने एक गाड़ी को लोन पर 20,000 में खरीदा हैं गाड़ी खरीदने पर आपको 20% का ब्याज 2 वर्ष के लिए देना होता है|अब आपको इसकी EMI को कैल्कुलेट करना होगा|
EMI = (Principle+Interest)÷Number Of Month
EMI =( 20,000 + 4000) ÷24 = 1000
यहां पर 20,000₹ (मूलधन) को बता रहा है वही पर 4000 Interest को और (24) 2 वर्ष को दर्शा रहा है मतलब की 2 वर्ष में 24 महीने होते है।
अब हमारे पास EMI 1000₹ आई है| इसका मतलब यह है कि हमें 2 साल तक 1000 ₹ की EMI देनी होती है। इस प्रकार अगर आपको कैल्कुलेशन आती है तो आप इस फार्मूलें का उपयोग करके अपनी EMI को कैल्कुलेट कर सकते हैं।
प्रकार आप खुद से भी EMI कैलकुलेट गाड़ी लोन स्टेटस चेक कर सकते हैं|
गाड़ी के नम्बर से लोन कैसे चेक करें?
- गाड़ी नम्बर से लोन चेक करने के लिए आपको वाहन परिवहन की ओफिशयल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके मोबाइल नम्बर से Login करना होगा।
- Login के बाद आपको Know Your Details पर क्लिक करना होगा।
- अब यहां रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर और पासवर्ड डालना होगा।
- अब आपके सामने नया पेज़ खुलेगा जिसमें आपको Vehicle Registration Status दिखेगा। वहाँ आपको गाडी का नम्बर डालना है और उस गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने होगी। और इसी के साथ आप गाड़ी के नम्बर अपना लोन चेक कर सकते है।
Gadi Ka Loan Kaise Check Kare से संबंधित कुछ सवाल और जवाब
कार लोन नही चुकाने पर क्या होता है?
तय अवधि पर लोन न चुकाने पर बैंक आपसे अतिरिक्त ब्याज लेती है मगर आप डिफाल्टर की लिस्ट में आ जाते है तो बैंक या फाइनेन्स कम्पनी आपकी कार वापस ले सकती है।
कार लोन पर कितना ब्याज लगता है?
कार लोन पर 6.65% से लेकर 8.5% तक ब्याज लगता है
क्या लोन वाली गाड़ी को बेचा जा सकता है?
जी हाँ, एग्रीमेन्ट कर आप अपना लोन ट्रांसफर कर सकते हैं जिससे आप आसानी से लोन पर ली हुई गाड़ी बेच सकते हैं।
निष्कर्ष
इस प्रकार आज के आर्टिकल में आपने जाना कि आप गाड़ी का लोन कैसे चेक करें। हमने अपने इस लेख में आपको EMI केलकुलेटर के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई है जिससे आप आसानी से EMI का अमाउंट कैलकुलेट कर सकते हैं और गाड़ी की किश्त कैसे चेक करें इस बारे में जान सकते हैं।
और इसी के साथ हमने आपको अपने इस लेख में इस बात से भी अवगत कराया है कि किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर बेहतर होना चाहिए। और इस प्रकार हमारे इस लेख से आपको आपकी गाड़ी का EMI तथा बाइक का EMI किस तरह से चेक करें इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी । और हमें आशा है की हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा।