Top 10 Diwali Business Ideas in Hindi 2022: 10 जबरदस्त दिवाली बिज़नेस

Diwali Business Ideas in Hindi: बहुत सारे लोग ऐसे होते है, जिन्हे त्योहारों के समय बिजनेस करना पसंद होता है। ऐसे लोग सही समय और सही बिज़नेस आइडिया के साथ बहुत अच्छी कमाई करते है। त्योहार के सीजन में कम समय में ही बहुत अच्छा कमाया जा सकता है। 

अभी बहुत जल्द ही दिवाली आने वाली है और बहुत सारे लोग इस समय बिजनेस शुरू करने का सोच रहे होंगे। तो चलिए देखते है की इस diwali business ideas in hindi में कौन कौन से ऐसे बिजनेस है जो बहुत सफल होंगे। इस लेख में हम आपको best diwali business ideas in hindi बताएंगे जो आपको लाखों में कमाई दे सकते है।

Top Best 10 Diwali Business Ideas in Hindi 2022

ग्रीन पटाखों का बिजनेस

ग्रीन पटाखे ऐसे पटाखे होते है जो प्रदूषण नही फैलाते। इसके बनाने का तरीका ऐसा होता है जिसमे ये सुनिश्चित किया जाता है की इसे जलाने पर कम प्रदूषण हो। ऐसा नहीं है की इसमें केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता, इसमें कुछ केमिकल का इस्तेमाल बहुत कम मात्रा में होता है।

Also Read: 8 सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस | Sabse Jyada Kamai Wala Business in Hindi 2023

अब ग्रीन पटाखे की बिजनेस की बात की जाए तो ये सभी को पता है की सरकार धीरे धीरे सामान्य पटाखों पर रोक लगा रही है। इससे लोग ग्रीन पटाखे को ज्यादा खरीद सकते है। इन्हे थोक भाव में खरीदने पे बहुत सस्ते में मिल जाते है और अगर आपका बिजनेस सही चला तो आप लाखो में कमा सकते हैं।

पूजा सामग्री का बिजनेस

किसी भी त्योहार में सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस पूजा सामग्री का ही होता है। और जब बात दिवाली की हो तो लोग पूजा करने का सामान अधिक से अधिक खरीदते है क्योंकि दिवाली में लक्ष्मी माता, गणेश जी और बहुत सारे देवी देवताओं की पूजा की जाती है।

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको 20 से 30 हजार रूपए चाहिए और आप सारे पूजा सामग्री को होलसेल से खरीदकर नॉर्मल दामों में बेच सकते है। इस बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है। और अगर कमाई की बात करे तो इस बिजनेस से आप 5 से  8 दिन में 1 लाख से अधिक कमा सकते है।

मिठाइयों का बिजनेस

वैसे तो मिठाई का बिजनेस सालों भर चलने वाला है लेकिन कुछ त्योहार ऐसे होते है जिसमे मिठाई की बिक्री बहुत अधिक होती है, जैसे की दिवाली और रक्षाबंधन। 

अगर आपको मिठाई बनाना आता है तो यह बिजनेस दिवाली के लिए बेस्ट है जिसे आप स्टार्ट कर सकते है लेकिन आपको इसमें थोड़ा इन्वेस्ट करना होता है।

डेकोरेटिव लाइट का बिजनेस

दिवाली के समय लोग आपने घरों को बहुत अच्छे से सजाते है। जिसमे लाइट की लारियों और अन्य डेकोरेटिव लाइट का बहुत इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आपको दिवाली के समय पैसे कमाने है तो यह एक अच्छा मौका है। इस बिजनेस में आपको 50 से 60 हजार रुपए इन्वेस्ट करना पर सकता है। 

अगर कमाई की बात करे तो इसमें आप बहुत कम समय में बहुत अधिक कमाई कर सकते है।

ड्राई फ्रूट और ड्राई फ्रूट बॉक्स का बिजनेस

दिवाली के समय ड्राई फ्रूट का इस्तेमाल दो तरीकों से किया जाता है। ड्राई फ्रूट का इस्तेमाल पूजा के समय भी किया जाता है और लोग एक दूसरे को ड्राई फ्रूट गिफ्ट देने के लिए भी करते  है।

ड्राई फ्रूट का  बिजनेस शुरू करने के लिए आप इसे थोक भाव में खरीद सकते है और इसकी पैकिंग अच्छे बॉक्स में करके अधिक दाम में बेच सकते है। आप चाहे तो इसे बिना बॉक्स के भी बेच सकते है। इन दोनो तरीकों से आप अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते है।

दियो और मोमबत्तियों का बिजनेस

हम सब को ये पता है की दिवाली के समय दीये बहुत डिमांड में होते है। क्योंकि दिवाली के समय आज भी लोग अपने घरों, दफ्तरों, दुकानों में और अन्य जगहों को दियो से सजाते है। 

इसीलिए दिए का बिजनेस बहुत अधिक डिमांड में रहती है। आप मिट्टी के दिए और मोमबत्तियों का बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिजनेस में ज्यादा इन्वेसमेंट की जरूरत भी नहीं है।

डिस्पेंटर और पेंट का बिजनेस

लोग हमेशा ये कोशिश करते है की दिवाली में उनका घर बिलकुल नया जैसा लगे। लोग बहुत लंबे समय से दिवाली में घर की रंगी पुताई करते आ रहे है। तो ऐसे समय में आप अगर डिस्पेंटर और पेंट का बिजनेस शुरू करने का अच्छा मौका है।

ये बिजनेस आपको दिवाली के 1 महीने पहले ही शुरू करना चाहिए क्योंकि लोग अपने घरों में पेंट करवाना पहले ही शुरू कर देते है। आप इस बिजनेस को एक महीने तक कर सकते है। इस बिजनेस को स्टार्ट करने में आपको कुछ इन्वेस्टमेंट भी करना होगा।

रंगोली मेकिंग बिजनेस

अगर आपको रगोली बनाने में दिलचस्पी है और आप इसे बहुत अच्छे से बनाना जानते है तो आप रंगोली बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। 

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए बहुत कम इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। जैसे की एक सुंदर रंगोली बनाने में अधिक से अधिक आपको 50 रुपए का खर्च हो सकता है। और उस रंगोली को आप अधिक दामों में सेल कर सकते है।

सजावटी वस्तुओ का बिजनेस

किसी भी त्योहार में लोग अपने घरों को बहुत अच्छे से  सजाते है। और जब बात दिवाली की हो तो इस बारे त्योहार को मानने के लिए लोग अपने घरों को अनेक प्रकार की सजावट की वस्तुओं से सजाते है।

आप दिवाली में ये बिजनेस बहुत कम पैसे से शुरू कर सकते है और 2 से 3 गुना मुनाफा कमा सकते है। क्योंकि दिवाली के समय हर लोग सजावट की वस्तुएं खरीदते है।

बर्तनों का बिजनेस

धनतेरस के दिन बहुत सारे दुकानदार खूब सारे बर्तन का सेल करते है। क्योंकि ऐसा माना जाता है की धनतेरस में बर्तन खरीदना शुभ होता है तो हर लोग कुछ न कुछ तो खरीदते ही है। ऐसे में दिवाली के समय बरतन के बिजनेस में बहुत अधिक प्रॉफिट है।

यह बिजनेस आप अपने घर के बाहर भी शुरू कर सकते है। इसमें कुछ इन्वेस्टमेंट करके 5 से 7 दिनों में अच्छी कमाई कर सकते है।

Conclusion – Diwali Business Ideas in Hindi

ऊपर दिए गए Diwali business ideas in hindi में से आप कोई भी बिजनेस शुरू करते है और बहुत कम समय में बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते है। सबसे खास बात यार है की इन सभी बिजनेस को आप एक साइड बिजनेस की तरह चला सकते है और त्योहार में एक्स्ट्रा मुनाफा कमा सकते है। 

Leave a Comment