Best Commission Based Business Ideas in Hindi: कमीशन आधारित बिज़नेस 2022

Best Commission Based Business Ideas in Hindi: आज के समय में बेरोजगारी हर तरफ फैल रही है कोई भी ऐसी field नहीं है जिसमें आपको बेरोजगारी देखने को नहीं मिलेगी। इसी के साथ बहुत से लोग रोजगार भी करते हैं लेकिन उन रोजगार से उनको इतनी Income नहीं हो पाती हैं।

जिससे कि वह अपना गुजारा कर सकें ऐसे में बहुत से लोग खुद का एक Business शुरू करने की सोचते हैं लेकिन ऐसे में उनके सामने जो समस्या आती है वह यह है कि वह किस Type का Business करें? किस Type के Business में ज्यादा Scope है? किस Type के Business में आप अधिक आमदनी कर सकते हैं? किस Type के बिजनेस में अधिक लागत है? किस प्रकार के Business में हमको Investment कम करना होगा?  ऐसे बहुत से सवाल एक Beginner के मन में आते हैं।


Also Read: पैसे से पैसा कैसे कमाए (इन आसान तरीको से) Paise Se Paise Kaise Kamaye 2022

8 सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस | Sabse Jyada Kamai Wala Business in Hindi 2023

Commision Based Business Ideas In Hindi

अब यदि आप Business की लाइन में आ ही जाते हैं तो आपको जो एक चीज सुनने को मिलती है वह है Commision based Business. तो अब बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि आखिर यह Commision based Business आखिरकार होता क्या है तो इसका मतलब है कि आप एक बिजनेस Owner और Customer दोनों के बीच सामान का आदान प्रदान करवाएं और बीच में अपना commission कमाए।

Amazon ने अपना एक Commision Based System चालू कर रखा है जिसे बहुत से लोग या उसे हम Amazon Affiliate Marketing कहते हैं। बहुत से लोग Affiliate Marketing ना सिर्फ अमेजॉन जबकि बहुत बड़ी कंपनियां भी Affiliate Marketing Provide करवाती है, ऐसे बहुत से बिजनेस होते हैं जो हम कमीशन base पर कर सकते हैं जिन्हें हम इस Article में Cover करेंगे।

13 Best Commision Based Business Ideas in hindi

अब हम आपको नीचे 11 ऐसे कमीशन Based बिजनेस बताने वाले हैं जिन्हें कर कर आप कमीशन Earn कर सकते हैं और अपना एक Commision Based Business Start कर सकते हैं।

Affiliate Marketing Business

Affiliate Marketing को Commision Based Business के मार्केट में सबसे टॉप और अच्छा माना जाता है। इस बिजनेस में आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के लाखों से लेकर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं बस आपको कस्टमर Engage करना आना चाहिए।

Affiliate Marketing में बहुत सी E-Commerce कंपनी आपको एफिलिएट अकाउंट provide करवाती है जिसमे आप किसी प्रोडक्ट को दूसरे कस्टमर को Sell करते हैं तो वह कंपनी आपको उस प्रोडक्ट के ऊपर निश्चित कमीशन देती हैं। जब आप Google पर जाकर सर्च करते हैं Best Commision Based Business Ideas in hindi तो आपको Affiliate marketing सबसे top पे देखने को मिलेगा क्युकी ये सबसे ज्यादा प्रॉफिट और without Investment वाला बिज़नेस हैं।

 Domain name Reselling Business

Corona आने के बाद वेबसाइट और Blogging field ने बहुत ही प्रगति प्राप्त की है इसके बाद से ही Domain बहुत ही ज्यादा संख्या में Sell And Purchase हुए हैं ऐसे में Domain Reselling भी एक बहुत बड़ा बिजनेस हो सकता है, लेकिन इस बिजनेस में आपको कुछ Patience रखना होगा साथ ही आपको कुछ research करनी होगी।

Domain Name Reselling बिजनेस में आपको कुछ ऐसे Domain को Find out  करना होगा जिनकी आने वाले Time में लोगों को need पड़ सकती है यानी कि ऐसे Domain जो आने वाले समय में किसी के Useful हो सकते हैं जैसे कि बहुत से लोग Event Blogging करते हैं तो event blogging  में उनको उस event से related domain की need होती है अधिकतर लोग .Com Extension Prefer करते हैं।

Online product Selling business

Online Product Sell  करना बहुत बड़ा Business है इसके अंदर आप आपकी खुद की एक दुकान Online Create कर सकते हैं बहुत सी कंपनियां जैसे Amazon, Flipkart, Myntra and Meeso आपको एक बिजनेस Profile Create करने का Option देती है जिसके अंदर आप खुद के प्रोडक्ट को Sell कर सकते हैं

अब यह जरूरी नहीं है कि वह प्रोडक्ट किसी एक Niche के हो आप किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को Sell कर सकते हैं। बस वह प्रोडक्ट उस कंपनी की term & condition को follow करता हो इसके अंदर आप खुद के प्रोडक्ट की खुद ही packing करेंगे और वह company आपके घर या आपके ऑफिस से उस प्रोडक्ट की delivery लेंगे और customer को खुद ब खुद डिलीवर कर देंगे और आपको आपके प्रोडक्ट का जो भी चार्ज होगा वह मिल जाएगा।

Reselling business

Reselling business भी एक बहुत ही बड़ा कमीशन based बिजनेस है इसमें आप किसी भी प्रोडक्ट पर चाहे उतना Commision Add कर सकते हैं इसे आप Affiliate Marketing की तरह समझ सकते हैं लेकिन यह Affiliate Marketing से थोड़ा सा Different है

उदाहरण के लिए हम Meesho company को समझते हैं meesho कंपनी में आप प्रोडक्ट भी Sell कर सकते हैं इसमें आपको प्रोडक्ट को खरीदना नहीं पड़ता है। For Example आपको एक घड़ी Sell करनी है और उस घड़ी की कीमत ₹300 है तो आप उस घड़ी में अपना कमीशन add कर सकते हैं यानी आप उस घड़ी की कीमत को 300 से बढ़ाकर 400, 500 or 600 चाहे उतना कर सकते हैं।

Second-Hand Car and Bike Selling business

Second hand Bike को खरीद कर बेचना भी एक बहुत बड़ा बिजनेस बन चुका है ऐसे बिजनेस में आप पुराने वाहनों को खरीदते हैं और उसमें जो भी कमी होती है उसको ठीक कर के आप उसको ऊंचे दामों में Sell करते हैं आज के समय में वाहनों की जरूरत हर किसी व्यक्ति को पड़ती है।

अभी इस market में इतना ज्यादा competition नहीं, लेकिन इस मार्केट में Earning और कस्टमर बहुत ज्यादा है | इस बिजनेस में यह आप पर Depend करता है कि आप अगले customer को कितने में Convenience कर सकते हैं यहां पर आप 10,000 से लेकर एक लाख, दो लाख तीन लाख कितना भी commission Earn कर सकते हैं।

Finance Consultant Business

Finance Consultant Business बड़े निगमों, सरकारी एजेंसियों और व्यक्तिगत ग्राहकों को प्रमाणित वित्तीय सलाहकारों द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सेवा है। एक वित्तीय सलाहकार की भूमिका प्रस्तावित व्यापार योजना या निर्णय पर एक स्वतंत्र, विशेषज्ञ राय प्रदान करना है। Finance Consultant Business के दो मुख्य प्रकार हैं: Business और Personal.

जिन कंपनियों को Accounting, Finance, Insurance और Finance के अन्य पहलुओं में Expert की आवश्यकता होती है, वे एक professional financial advisor को नियुक्त करते हैं। व्यक्तिगत ग्राहक अपने निवेश, संपत्ति होल्डिंग्स और long term financial plans के प्रबंधन के लिए वित्तीय सलाहकारों की सेवाओं का उपयोग करते हैं। इन दो भूमिकाओं के लिए आवश्यक कौशल थोड़े अलग हैं, जैसा कि ग्राहक अपेक्षाएं हैं।

Property Dealing Business

एक real estate agent या Property Dealer का काम Property बेचने वाले और Property खरीदार के बीच Property बेचने के सौदे को पूरा करना है। कई Property Dealer Discount का अच्छा सौदा पाकर जल्द ही प्रॉपर्टी खरीद लेते हैं। बाद में, वे केवल high cost tag पर संपत्तियों को बेचकर धन प्राप्त करते हैं।

Property Dealer के जरिए डील करने के कई फायदे हैं। संपत्तियों को shortlist करने, संपत्ति मूल्यांकन, साइट का दौरा, अंतिम वार्ता और transfer of title तक, रियल एस्टेट एजेंट अपनी Expert Service प्रदान करता है।

Career Counseling Business

Career Counseling  भारत में उभरते Career Path में से एक है। पहले, समस्या व्यक्तियों के लिए Career विकल्पों की कमी की थी, लेकिन अब समस्या विकल्पों की कमी नहीं है, बल्कि सबसे उपयुक्त के बारे में जागरूकता है।

Career चयन की प्रक्रिया चुनने के लिए कई Career विकल्पों के साथ भारी हो जाती है। तभी Career काउंसलर मदद के लिए आता है।

Travel agency business

एक Travel agency business  एक Personal seller या सार्वजनिक सेवा है जो आम जनता को आवास या यात्रा suppliers की ओर से प्रत्येक Destination के लिए विभिन्न प्रकार के यात्रा package offer करने के लिए यात्रा और पर्यटन से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है। Travel agencies ​​​​बाहरी मनोरंजन गतिविधियों, एयरलाइंस, कार किराए पर लेने, cruise line, hotel, railway travel, Insurance, पैकेज टूर, Insurance, गाइड बुक, VIP Airport Lounge Access, सामान के लिए logistics की जुगाड़ और अनुरोध पर यात्रियों के लिए चिकित्सा समानो की डिलीवरी प्रदान कर सकती हैं।

Job Recruitment Agency

Recruitment एक specific post या नौकरी के लिए उम्मीदवारों को सक्रिय रूप से तलाशने, खोजने और काम पर रखने की प्रक्रिया है। in recruitment definition पूरी भर्ती प्रक्रिया शामिल है, शुरुआत से लेकर कंपनी में Integration of personal recruitment तक। सपनों की नौकरी पाना एक मुश्किल काम है, खासकर आज के competitor नौकरी बाजार में, लेकिन recruitment agencies ​​मदद कर सकती हैं और ये Commission Based Business Ideas in Hindi अक सबसे अच्छा स्रोत है ।

Insurance Agent Business

एक Agent वह व्यक्ति होता है जो एक Insurance firm का Representation करता है और उसकी ओर से Insurance Policies को बेचता है।

आम तौर पर, दो प्रकार के ऐसे agent होते हैं जो potential parties तक पहुंचते हैं जो Insurance खरीदने में interest रखते हैं। ये independent agents and captive or exclusive agents हैं।

Insurance एजेंट Insurance योजनाओं के लिए बिक्री के अवसरों की पहचान करने और ग्राहकों के portfolio की देखरेख के लिए जिम्मेदार हैं।

ई बुक राइटिंग का बिजनेस ( E – Book writing Business )

यह एक बहुत ही शानदार ऑनलाइन बिजनेस आईडिया हैं । जो कि कमीशन बेस्ट होता है  यह बिजनेस आईडिया एजुकेशन से रिलेटेड होता हैं। आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है

जिसमें की बच्चों की पढ़ाई भी शामिल होती है ऑनलाइन पढ़ाई केही वजह से बच्चो को नोट्स और  कुछ प्रश्नों के उत्तर ढूंढने में बहुत दिक्कत होती हैं ऐसे में बच्चे क्या ही कर सकते हैं इसलिए वह इटंरनेट को चुनते हैं क्योंकि आज के समय में इटंरनेट पर सब कुछ उपलब्ध है.

इसलिए अगर आपको लिखने का शौक है और आपको अगर राइटिंग आती हैं तो आप भी E-book राइटिंग का बिजेनस कर सकते हैं जिसमें की आपको बच्चो के Important नोट्स की एक E – book बनानी है और जो भी Questions को बच्चे इटंरनेट पर सर्च करते है आपको उनके उत्तर को E-book में जोड़ना हैं।

और फिर आप  इस ई बुक को Amazon,या बहुत से आनलाइन स्टोरस पर सेल कर सकते है.और जब कोई भी बच्चा आपकी E-book को खरीदेगा  तो आपको उसके Price के हिसाब से आपको कमिशन मिल जाएगा।

स्टॉक ब्रोकर कमिशन बिजनेस ( Stock Broker Comission Business )

स्टॉक ब्रोकर कमिशन बिजनेस इस नाम से यह पता चलता है कि यह बिजनेस शेयर मार्केट से जुड़ा हुआ हैं। आज के समय में सभी लोग जल्दी पैसे कमाना चाहते हैं और जल्दी के चक्कर में शेयर मार्केट को चुन लेते हैं।

और वह शेयर मार्केट में पैसे लगा देते हैं। उन लोगों में से बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें कुछ भी नॉलेज नहीं होती है और वह सिधे पैसे शेयर मार्केट में लगा देते हैं और वह बहुत से पैसे को गवा देते हैं।

इसलिए अगर आपके पास शेयर मार्केट के बारे में नोलेज है और आपके पास इसकी Fundamental Skills है और सभी चीजों को Analysis करने की नॉलेज हैं तो आपके लिए यह बिजनेस करना कोई मुश्किल काम नहीं हैं।

आपको लोगों को यह बताना है कि उनको किस शेयर में पैसे लगाने है जिस से उनको Profit हो और उनको अच्छा रिटर्न मिले, और इस जानकारी को देने के बदले आपको पैसे चार्ज करने है।

Best Commission Based Business Ideas in Hindi पर अंतिम शब्द

तो ये थे Best Commision Based Business Ideas in hindi जिनका Use करके आप अच्छा खासा commission based business start कर सकते है और अपना career इसमें बना सकते है | हमने यहाँ आपको 11 ideas दिए है अब आपको जो सही लगे आप उसके साथ जा सकते हैं।

Leave a Comment