दोस्तों क्या आप जानते है की लोगों के पास अच्छी नौकरी होने के बाद भी बैंक से लोन क्यों नही मिल पाता। उसका सिर्फ एक मुख्य कारण है, सिबिल स्कोर का कम होना। और यह सिबिल स्कोर कई कारणों से कम होता है जैसे की आजकल लोग ज्यादा क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं, क्रेडिट कार्ड के बहुत फायदे भी होते हैं।
पर जैसा की दोस्तों हम सबको पता है की क्रेडिट कार्ड से हमें एक लिमिट दी जाती है जिसका प्रयोग करके हम कोई भी बिल जमा करवा सकते हैं। लेकिन हम अगर क्रेडिट कार्ड की लिमिट का इस्तेमाल करते हैं तो उसका भुक्तान भी टाइम पर करना चाहिए।
पर समय पर भुगतान ना होने पर भी क्रेडिट स्कोर कम होता है, उसी के साथ हमको कही लोन भी नहीं मिल पाता। वही अगर हम अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 70% का ही प्रयोग करते है, और 30% बचा कर रखते है तो इससे हमारा सिबिल स्कोर बढ़ जाता है।
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की सिबिल स्कोर क्या होता है? सिबिल स्कोर को कैसे बढ़ाये (Cibil Score Kaise Badhaye), सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको दी जाएगी।
Cibil Score Kya Hota Hai – Cibil Score क्या है?
Cibil Score Kya Hota है यह जानने से पहले जानते है की सिबिल का पूरा नाम क्या है ,CIBIL का पूरा नाम क्रेडिट इनफार्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड है। यह एक कंपनी है जो हमे क्रेडिट की पूरी जानकारी देती है। इसकी सहायता से लोन देने वाली Non -Finance Companies, प्राइवेट सेक्टर्स और बैंकर्स को लोन लेने वाले की क्रेडिट हिस्ट्री का पता लग जाता है।
सिबिल स्कोर वैसे तो 300 से 900 के बीच एक तीन अंको का नंबर होता है , जोकि हमारी क्रेडिट हिस्ट्री को बताता है, और अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है तो आपको कही से भी आसानी से लोन मिल सकता है वह भी किसी परेशानी के बिना। और कम से कम आपका सिबिल स्कोर 750 तक होना चाहिए।
सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
वर्तमान के समय में हम कही भी जाये, प्राइवेट देने के लिए पहले सब आपका सिबिल स्कोर चेक करेंगे , अगर आपका सिबिल रिपोर्ट 750 से 900 के बीच होगा। तो बहुत अच्छा स्कोर माना जाता है। सिर्फ 750 स्कोर होने पर आपको आसानी से लोन मिल सकता है वह भी कम ब्याज पर । वही अगर आपका सिबिल 750 से कम होगा तो आपको लोन तो मिल जाएगा पर अधिक ब्याज के साथ मिलेगा । इसलिए आपका सिबिल स्कोर 750 तक तो होना ही चाहिए, जिससे आपको कोई भी बैंक, कंपनी या क्रेडिट कार्ड वाले लोन देने से मन न कर पाए .
Cibil Score Kaise Badhaye – सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए?
आजकल लोग सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाये के बारे में गूगल पर बहुत सर्च करते है। क्योंकी कई लोगो को इसके बारे में पता नहीं है इसलिए आज में आपको इसकी पूरी जानकारी दूंगा
आजकल कई लोग क्रेडिट कार्ड का प्रयोग तो करते है पर उसका मैनेज कैसे करना है उसके बारे में नहीं पता नहीं होता और इसी वजह से उनका सिबिल स्कोर ख़राब हो जाता है। लेकिन कुछ ऐसे तरीके है जिसको अपना के आप अपने सिबिल स्कोर को बढ़ा सकते है।
इन्हें भी पढ़े:
CIBIL Score बढ़ाने के Top 11 तरीके – Best Ways To Improve Cibil Score:-
तो आईये जानते है वह टॉप 11 तरीके कौन से है जिससे आपका सिबिल स्कोर भढ़ा सकते है।
1. क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरना
आपको अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरना चाहिए। अगर आप बिल का समय पर भुक्तान करते है तो आपको लोन देने वाली कम्पनीज एक जिम्मेदार इंसान समझती है और इसके साथ आपका सिबिल स्कोर भीं बढ़ जाएगा ।
2. अपने क्रेडिट बैलेंस को बनाये रखना
क्रेडिट कार्ड लोन, होम लोन , कार लोन जैसे सुरक्षित लोन है।सुरक्षित लोन लेने वाले व्यक्ति को लोन देने वाले कम्पनीज बिना किसी मुश्किल से लोन प्रोवाइड कर देती है। वही अगर आप असुरक्षित लोन लेते है तो उसको समय पर भुक्तान करने पर भी आपका सिबिल स्कोर बढ़ सकता है।
3. समय पर EMI जरूर भरे
जैसे की आप सबको पता है की हमारा सिबिल स्कोर इस बात पर निर्भर करता है की हम अपनी चल रहे लोन की किश्त हर महीने समय समय पर भर रहे है या नहीं। अगर समय पर भुक्तान किया जाता है तो इससे आपका सिबिल अच्छा रहेगा वही अगर समय पर नहीं होता तो बैंक आपको डिफाल्टर का ऐलान कर देगी जिससे आपका सिबिल स्कोर तोह ख़राब होगा ही साथ में आपको कोई भी कंपनी या बैंक आगे से लोन नहीं देगी।
4. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को समय समय पर चेक करते रहना
आपके पास एक अच्छी क्रेडिट रिपोर्ट होनी चीहिए। और अपनी रिपोर्ट को समय समय पर चेक करते रहना चाहिए , क्योंकी कई बार ऐसा होता है की हम लोन तो पूरा ख़त्म हो जाता है पर फीर भी कुछ ऐसी कम्पनीज होती है जहा पर हमारा लोन एक्टिव दिखाई देता है जिससे हमारे सिबिल स्कोर पर इफ़ेक्ट पढ़ सकता है
5. क्रेडिट कार्ड का सही से उपयोग करे
जरूरत होने पर ही अपने क्रेडिट कार्ड का सही से उपयोग करे । अगर आप सिबिल स्कोर बढ़ाना चाहते है तो सिर्फ सिबिल स्कोर का 70% ही प्रयोग करे।
6. क्रेडिट कार्ड का कुछ भी बकाया न रखे
क्रेडिट कार्ड हो या लोन हो उसका कुछ भी बकाया नहीं रखना चाहिए। अगर आप क्रेडिट कार्ड का बकाया समय पर दे देते है तो उससे सिबिल स्कोर भी अच्छा हो जाता है।
7. गारंटर बनने से बचे
किसी का भी गारंटर न बने। इसका मुख कारण यह है की मान लीजिये अगर आप गारंटर बनते हो तो दूसरी पार्टी अगर डिफाल्टर हो गयी तो आपका सिबिल स्कोर भी कम हो जाता है।
8.अपने पुराने अकाउंट बंद न करे
आपको अपने पुराने अकाउंट बंद नहीं करने चाहिए , क्योंकी कई बार आपके पुराने अकाउंट की हिस्ट्री ठीक होने पर भी सिबिल स्कोर बढ़ता है।
9. एक टाइम पर अधिक लोन से बचे
अपने क्रेडिट स्कोर को कम होने से बचाने के लिए एक टाइम पर अधिक लोन लेने से बचे क्योंकी अधिक लोन से पैसों की कमी हो जाती है और समय पर भुक्तान न होने पर सिबिल कम हो सकता है। इसलिए अधिक लोन लेने से बचे |
10. लोन लेते समय लम्बी अवधि चुनें
जब भी आप लोन ले हमेशा लम्बीअवधिचुनें , जिससे आपका सिबिल स्कोर भी बढ़ जाये|
11.बैंक से अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ाएँ
अगर आपकी बैंक आपको क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए बोलती है तो उनको मना न करे, और अगर बैंक नहीं भी बोलती है तो भी आप बैंक जाकर अपनी क्रेडिट लिमिट को बढ़ाने के लिए बोले और जिसका आप रेगुलर पेमेंट करे। और अपना सिबिल स्कोर अच्छा करे ।
किन पैरामीटर के आधार पर तय होता हैं CIBIL Score
क्रेडिट स्कोर कई चीजों पर निर्भर करता है। जैसे की 30% इस चीज पर तय होता है की आप समय पर लोन का भुक्तान कर रहे है। या नहीं वही 25% सुरक्षित, असुरक्षित लोन पर भी निर्भर करता है। अगर आपका सिबिल स्कोर 550 से 750 तक होता है तो वो अच्छा मना जाता है।
Cibil Score Kaise Check Karen in Hindi
सिबिल स्कोर चेक करने के लिए निचे लिखे स्टेप्स का पालन करना होगा:
- Step1. सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आप पैसाबाज़ार.कॉम पर जाए
- Step2. Baha par Get Free Credit Report क्लिक करे , फीर अपनी पर्सनल इनफार्मेशन शेयर करे जैसे की नाम, जन्मतिथि, पिन कोड।
- Step3. उसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर डाले और ओटीपी भर कर अपनी जानकारी को वेरिफाई करें।
- Step4. अब आप अपना सिबिल स्कोर या सिबिल रिपोट चेक कर सकते हैं।
सिबिल स्कोर कैसे खराब होता है?
सिबिल रिपो॔ट के अदंर आपके अकाउंट जैसे बैंक अकाउंट ,लोन,और आपके क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी होती है।अगर आप अपने लोन की EMI देर से चुकाते है तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।और अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल भी देरी से चुकाते है तो भी आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।
कितने सिबिल स्कोर पर लोन मिलता है?
वैसे तो सिबिल स्कोर की रेंज 300 से 900 तक होती है ,अगर आपका सिबिल स्कोर 900 या फिर उसके करीब होगा तो आपको लोन मिलने की संभावना ओर भी बढ़ सकती है।
Cibil Score Kaise Badhaye से सम्बंधित कुछ प्रश्न
1.सिबिल स्कोर क्या है?
सिबिल स्कोर ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री बताता है। ये 3 अंक का होता है। इसे किसी ग्राहक की क्रेडिट प्रोफाइल की छाई भी कह सकते हैं।किसी ग्राहक के अपने ऋण की भुगतान वापसी या रीपेमेंट करने का व्यवहार कैसा है।आपका बैंक लोन मंजूर होगा या नहीं, यह आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है।
2.सिबिल स्कोर कितने दिनों में ठीक होता है?
सिबिल स्कोर 30-45 दिनो में ठीक हो जाता है सिबिल स्कोर ठीक करने में कम से कम 30 दिन और ज्यादा से जायदा 45 दिनों का समय लगता है।
3.मैं 900 सिबिल स्कोर कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
अपने ईएमआई का भुगतान समय पर करें और अपने क्रेडिट कार्ड के किस्तों का भुगतान भी समय पर करें. इससे आपका सिबिल स्कोर स 900 के करीब आ जाएगा।
4.मैं एक दिन में अपना सिबिल स्कोर कैसे बढ़ा सकता हूं?
अगर आप समय पर ईएमआई का भुगतान करते है तो आपका सिबिल स्कोर तेज़ी से बढ़ सकता है। हमेशा अपनी जिम्मेदारी पर लोन लें।ठीक रूप से क्रेङिट कार्ङ का उपयोग करे और क्रेङिट कार्ङ की रेटिंग हमेशा ठीक रखने की कोशिश करें।
5.सिबिल खराब होने पर कोनसी बैंक लोन देती है?
यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है और आपको पैसे की जरूरत है तो आप एनबीएफसी (NBFC) से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.NBFC की ब्याज दर बाकी बैंकों के मुकाबले बहुत ज्यादा है पर इसके बावजूद भी वे कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को BHI लोन देने की अनुमति देती है।
6.सिबिल स्कोर कैसे खराब होता है?
सिबिल रिपो॔ट के अदंर आपके अकाउंट जैसे बैंक अकाउंट ,लोन,और आपके क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी होती है।अगर आप अपने लोन की EMI देर से चुकाते है तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।और अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल भी देरी से चुकाते है तो भी आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।
सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
आजकल लोग सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाये के बारे में गूगल पर बहुत सर्च करते है। क्यूकि कई लोगो को इसके बारे में पता नहीं है इसलिए आज में आपको इसकी पूरी जानकारी दूंगा।
आजकल कई लोग क्रेडिट कार्ड का प्रयोग तो करते है पर उसका मैनेज कैसे करना है उसके बारे में नहीं पता है। और इसी वजह से सिबिल स्कोर ख़राब हो जाता है। कुछ ऐसे तरीके है जिसको आप अपना के अपने सिबिल स्कोर को बढ़ा सकते है।जो की हमने ऊपर बताया है i .
अंतिम शब्द
जैसे की दोस्तों हमने आज के इस आर्टिकल में जाना की सिबिल स्कोर को कैसे बढ़ाए (Cibil Score Kaise Badhaye), सिबिल स्कोर बढ़ने के लिए क्या क्या करना चाहिए। और किन तरीको से सिबिल को स्कोर को बढ़ा सकते है इसकी पूरी जानकारी दी है। तो दोस्तों अगर आपको कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।