Cash Papa Loan App Customer Care Number: Cash Papa Loan App Fake or Real Full Detail 2023

Cash Papa App क्या है, इससे लोन कैसे लिया जा सकता है। अगर आप उनमें से है जो Cash Papa App से लोन लेने का विचार रखते है और अगर कभी आप cash papa app से लोन ले चुके है और आपके साथ किसी भी प्रकार का फ्रॉड हुआ है तो हमने आपकी इस चिंता को दूर करने के लिए इस आर्टिकल में Cash Papa Loan App Customer Care Number दिया गया है, उस नंबर पे बात करके आप समाधान पा सकते है।

लेकिन अगर आपके साथ इस एप्लीकेशन के जरिए किसी भी तरह का फ्रॉड हुआ है या आपका पैसा कटने के बाद भी आपको लोन नहीं मिला है तो दोस्तो इस आर्टिकल के जरिए हम कुछ आवशयक जानकारी आप तक पहुंचना चाहते है तो चलिए जाने है इस Application के बारे में विस्तार से। तो इस आर्टिकल को पढ़ना जारी रखें।

Cash Papa Loan App क्या है?

सबसे पहले हम ये देखते है की ये एप्लीकेशन करता क्या है। यह एक ऐसा Application है जिससे हम लोन ले सकते है। लोन लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट का जमा करना अनिवार्य है।

लेकिन यह एप्लीकेशन Fake है। इस एप्लीकेशन पर केवल फ्रॉड होता है और लोगों से पैसे लेकर उन्हे चीट किया जाता है। अकसर लोग लोन मिलने की आशा में पैसे दे देते है और वो इस फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं।

चलिए जानते है ये कैसे काम करता है। इस एप्लीकेशन में सबसे पहले आपको बोला जायेगा की कुछ डॉक्यूमेंट भरकर जमा करना होता है। और जैसे ही आप loan ki payment लिखोगे वैसे ही यह आपको कुछ पैसे जमा करने को बोलेंगे। जैसे ही आप ये जमा करोगे वैसे ही और आपके अकाउंट से पैसे कटकर उनके अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे। और इस प्रोसेस के बाद भी आपको लोन नहीं मिलेगा और आप इस फ्रॉड का शिकार बन चुके होंगे।

आपको Cash papa app से सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप इस तरह के फ्रॉड का शिकार बन चुके है तो हमने आपके लिए Cash Papa

Loan App Customer Care Number निचले सेक्शन में दिया है।

इन्हें भी पढ़े:

Cash Papa Loan App Customer Care Number

दोस्तों जैसा की मैने पहले भी आपको बताया की यह एक fake एप्लीकेशन है जिसका केवल एक मकसद है लोगो को बेवकूफ बनाना। इसीलिए Cash papa app का कोई भी Real या Fix नंबर नही है। ये अपना नंबर अकसर बदलते रहते है। हमने आपके लिए कुछ नंबर का लिस्ट तैयार किया है जिसपे कॉल करके आप कुछ पता लगा सकते है।

  • 9832272523
  • 9635468392
  • 09679938118
  • 9831957108

Cash Papa Loan App Review

Cash papa app के बारे में पूरी तरह रिसर्च करने के बाद हमे यह पता चला की यह एक Fake App है जिसपे लोगो के साथ फ्रॉड किया जाता है।

आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी की इस एप्लीकेशन का Playstore पे 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड है।

दोस्तो हम आपको यही saala देते है की यह Cash papa app का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करे क्योंकि ये app न ही NBFC और न ही RBI के द्वारा रजिस्टर्ड है। और इस वजह से इस app पर बिलकुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता है।

Cash Papa Loan App Real Or Fake

इस Aap का इस्तेमाल करके केवल आपके समय की ही बर्बादी नही होगी बल्कि पैसे की भी होगी। ये App केवल लोगों को फसाकर उन्हे बेवकूफ बना रहे है। यह App में कंज्यूमर एलिजिबिलिटी को लेकर कोई भी फीचर नही है। फीस का भुगतान करने के बाद इस ऐप से आपको किसी भी तरह का लोन नहीं दिया जाएगा क्योंकि यह App सिर्फ और सिर्फ एक फ्रॉड है। तथा रजिस्ट्रेशन से पहले आपको इस App के शर्तो को पढ़नी चाहिए।

Cash Papa Loan App पूरी तरह से Fake है। आप Cash papa app पर बिल्कुल भी भरोसा न करे। दरअसल यह एक विदेशी app है यानी की इस app को किसी विदेशी ने डेवलप किया है और Fake Comments करवाए है। अगर आप इस आप के कॉमेंट सेक्शन को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि जितने भी इंडियन है वो इस App को Fake बताए है।

यदि Cash Papa एप ने आपके साथ भी कोई Fraud किया है तो क्या करें?

तो दोस्तों अभी तक आपको यह पता चल गया होगा कि Cash Papa App एक Fraud App है लेकिन फिर भी आपने उस App में किसी भी तरह की Information को शेयर किया है और आपको लगता है कि आपके साथ स्कैम हो गया है तो सबसे पहले आपको अपने डेबिट कार्ड और बैंक को Block करवा देना चाहिए, ताकि किसी के भी द्वारा आपके बैंक से पैसे न काट पाए, और आपके साथ हुए Scam के बारे में बैंक को बता देना ताकि हो सके तो बैंक भी आपकी मदद कर पाए।

अब आपको सबसे पहले Police Station में जाना होगा और रिपोर्ट दर्ज करवानी होगी और उन्हें अपने बारे में जानकारी देनी होगी कि आपके साथ क्या हुआ है और किस वजह से हुआ है। इसी के साथ ही आपको इंटरनेट पर  Cash Papa ऐप के बारे में Consumer Complaint करनी होगी ताकि कोई और व्यक्ति इस स्कैम का शिकार न बनें।

और आपको एक बात आपको हमेशा याद रखनी होगी की Online Apps से जब भी आप लोन ले तो हमेशा RBI Approved Loan Applications से ही ले ताकि आपके साथ किसी भी प्रकार का scam न हो पाए।

Cash Papa Alternatives Apps 

Cash Papa Loan App एक लोन स्कैम एप है जिसके बारे में हमने इस लेख में बात की है, और इसी के साथ हमने बताया है कि किसी भी लोन एप पर भरोसा करना मुश्किल है क्योंकि आजकल आनलाइन स्कैम बहुत बढ गये है लेकिन यह भी ठीक नहीं है कि सभी लोन देने वाले ऐप Fake होते हैं।

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे RBI Approved Loan Applications हैं जो कि सच में लोन देते हैं और कम ब्याज दर पर देते हैं जिनका Process भी बहुत आसान होता हैं। इनमें से कुछ एप्स के बारे हम नीचे बताने जा रहे हैं जिन्हें आप Fake App के बदले में इस्तेमाल कर सकते है और उन्हें हम कैश पापा के Alternatives और वो भी Genuine App बोल सकते हैं.

  1. PaySense
  2. CASHe
  3. Navi
  4. Money View
  5. Nira
  6. India Lends
  7. Home Credit
  8. Payme India

Cash Papa Loan App Customer Care Number  से सम्बंधित कुछ प्रश्न

Cash Papa Loan App Customer Care Number क्या है?

Cash papa app एक fake app है जो की समय समय पर Number बदलते रहते है। इसका मकसद सिर्फ लोगो को बेवकूफ बनाना है। इस app का इस्तेमाल करके सिर्फ और सिर्फ बर्बादी ही होगी समय और पैसे दोनो की। हमने इस आर्टिकल में आपको कुछ नंबर दिए है जिनपर आप Try कर सकते है।

क्या Cash Pa Pa Loan App Trusted है?

Cash papa app बिल्कुल भी Trusted App नहीं है। इस app पर आपको डॉक्यूमेंट फिल करने के बाद एक फीस जमा करने को बोला जाता है। और फीस जमा करने के बाद आप कुछ नही कर सकते क्योंकि आपके अकाउंट से पैसा कट चुका होता है। इस app के बारे में अगर आप खुद पता लगाना चाहते है तो प्लेस्टोर में जाकर आप इस app का रिव्यू पढ़ सकते है। जिसमे ज्यादातर नेगेटिव रिव्यू ही है। सभी अपने रिव्यू में इस app को fake ही बोले है।

अंतिम शब्द 

इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको जागरूक करने की कोशिश कर रहे थे की Cash papa app एक फेक app है और इस तरह के और भी apps है जो की फेक है। कभी भी ऐसे App पर भरोसा करने से पहले ऐसे Apps पूरी जानकारी ले। इस app के जरिए सिर्फ लोगो को बेवकूफ बनाया जाता है। फीस जमा करने से पहले पूरी तरह रिसर्च करें उसके बाद ही कोई फैसला ले। प्लेस्टर के रिव्यू को बारीकी से पढ़े।

Leave a Comment