Bulk Posting Meaning In Hindi: दोस्तों आज टेक्नोलॉजी के आ जाने से कई कामों को करना बेहद आसान हो गया है। Technology ने हर क्षेत्र में अपनी एक छाप छोड़ी है। कभी इसने यात्रा करने में लगने वाले समय को बचाया तो कभी संदेश भेजने के माध्यम को पूरी तरह से बदलकर, संदेश को कुछ ही क्षणों में एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया है। तो आज हम ऐसे युग में हैं जब आपके लिए आपका समय कीमती होता है हालांकि यह सदैव से कीमती रहा है पर आज टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम अपना समय बचाने की कोशिश में लगे रहते हैं।
ऐसे में Banking Industries के लिए कम से कम समय में काम करने के लिए बल्क पोस्टिंग तकनीकी की आवश्यकता पड़ती है जिससे कि एक ही सोर्स से कई सारे अकाउंट्स में एक साथ पैसे भेज पाते हैं।
Bulk Posting Meaning In Hindi (बल्क पोस्टिंग का हिंदी मतलब)
Bulk Posting बैंको के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक टेक्निकल फ्रेज होती। Bulk Posting का हिंदी में अर्थ Bulk अर्थात थोक अथवा ढेर और पोस्टिंग मतलब एंट्री या प्रविष्टि। इससे आसानी से समझा जा सकता है कि बल्क पोस्टिंग का मतलब थोक में एंट्री करना है।
जब किसी भी एक सोर्स से बहुत से एकाउंट्स में पैसे भेजने की आवश्यकता पड़ती है तो बल्क पोस्टिंग का इस्तेमाल किया जाता है ताकि बैंक अपना समय बचा सके। इसमें उतना ही समय लगता है जितना कि एक बैंक के खाते में पैसे भेजने का समय लगता हैं।
Also Read:
- CRN Number Kya Hota Hai: CRN नंबर क्या होता है? कैसे पता करें 2023
- Lien Amount Meaning in Hindi? Lien Amount क्या है? पूरी जानकारी। 2023
- Cold Calling Meaning In Hindi
- ACH Credit Means in Hindi
SBI Bulk Posting क्या है ?
यदि आप एसबीआई बैंक के एक खाता धारक हैं और आपको, अपने खाते से बहुत से लोगों के एकाउंट में एक साथ पैसा भेजना है तो ऐसी स्थिति में आप अपनी नजदीक की SBI शाखा में जाकर अथवा इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से एक साथ सभी के अकाउंट्स में पैसे ट्रान्सफर करने की Request डाल सकते हैं। इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बल्क पोस्टिंग कहते हैं। अन्य बैंक के लिए भी प्रक्रिया इसी प्रकार है।
Bulk Posting का उपयोग कब किया जाता है ?
ऐसे समय में जब एक या एक से अधिक लोगों के खाते में पैसे भेजने हों तब बल्क पोस्टिंग का इस्तेमाल किया जाता है जिससे की समय और पैसा दोनो बच जाते हैं।
बल्क पोस्टिंग के उपयोग के कुछ उदाहरण नीचे दिए है
- बल्क पोस्टिंग का उपयोग सैलरी देने के लिए किया जाता है।
- विभिन्न सरकारी अथवा गैर सरकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों के खाते में पैसे भेजने के लिए बल्क पोस्टिंग का उपयोग किया जाता है।
- इस तकनीक का उपयोग होने के कारण से ही पैसे सही समय पर व्यक्ति को मिल पाते हैं।
- बल्क पोस्टिंग का उपयोग करने से बार-बार सर्विस चार्ज भी नहीं देना पड़ता है।
Bulk Posting कैसे करें ( How To Do Bulk Posting In Hindi)
बल्क पोस्टिंग करने के दो माध्यम हैं, एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। ऑनलाइन रिक्वेस्ट तो आप घर बैठे बैठे कर सकते हैं पर ऑफलाइन के लिए आपको बैंक जाना पड़ता है।
ऑनलाइन बल्क पोस्टिंग कैसे करें
इसके लिए आपकी Net Banking Enable होनी चाहिए। और बाकी के स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े।
- अपनी बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस में जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लें।
- उसके बाद ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद बल्क पोस्टिंग करने का एक ऑप्शन मिलेगा ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप बहुत सारे अकाउंट को एक साथ ऐड कर सकते हैं यहां आपको अकाउंट की डिटेल्स डालनी होती हैं जिनको आप पैसे भेजना चाहते हैं।
- उसके बाद एक बार ट्रांसफर करना है तो एक बार का ऑप्शन सेलेक्ट करें अगर आप यही नियत अमाउंट हर महीने भेजना चाहते हैं तो आप महीना भी सेलेक्ट कर सकते हैं इससे बार-बार पैसे ट्रांसफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, आप जितना अमाउंट सेट करेंगे उतना ही हर महीने आपके खाते से कट जाएगा और उन सभी लोगों के खाते में अपने आप क्रेडिट होता रहेगा।
FAQs
बल्क पोस्ट क्या है?
एक साथ में कई सारे बैंक अकाउंट्स में पैसे भेजने की तकनीक बल्क पोस्ट है।
बल्क पोस्टिंग के लाभ?
इससे बैंक अकाउंट में पैसे भेजने का समय बचता है क्योंकि इसमें थोक में एक साथ कई खतों में पैसे भेजे जा सकते हैं।
बल्क पोस्टिंग का अपन किसके द्वारा किया जाता है?
अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए या किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी योजना के तहत बहुत से खातों में पैसा भेजने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। जो की सरकारी व गैर सरकारी संस्थान करते हैं।
क्या मैं बल्क पोस्टिंग राशि का उपयोग कर सकता हूं?
बल्क पोस्टिंग का उपयोग मैनेजर के अकाउंट से डेबिट करने और वर्कर के अकाउंट में डेबिट करने के लिए किया जाता है।
SBI में बल्क पोस्टिंग सैलरी क्या है?
SBI में बल्क पोस्टिंग” थोक में एक सोर्स अकाउंट से बहुत से खातों में बड़े पैमाने पर पैसों का स्थानांतरण करने के लिए किया जाता है। जिसके माध्यम से पैसे कुछ ही क्लिक के साथ एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में डेबिट हो जाता है।
Conclusion
Bulk Posting Meaning In Hindi Article के माध्यम से आपको बल्क पोस्ट के लाभ के बारे में पता चल गया होगा। और बल्क पोस्टिंग के बारे में मुख्य बातें जैसे बल्क पोस्ट क्या है तथा इससे बहुत से अकाउंट में एक साथ कैसे पैसे भेंजे कैसे भेजें और इसका इस्तेमाल किया जाता है। और किन किन कंडीशंस में इसका इस्तेमाल कर सकते है पता चल गया होगा।
तो यदि आप भी बहुत से खातों में एक साथ पैसा डालकर अपना बहुमूल्य समय बचाना चाहते हैं तो आप इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं।