BharatPe Se Business Loan Kaise Le: Get Business Loan From Bharatpe 2023 Full Detail

BharatPe Se Business Loan Kaise Le: हर इंसान की अपनी खुद की व्यक्तिगत जरूरत होती है और उन व्यक्तिगत जरूरतों के लिए सही बैंक में खाता होना आपके फाइनेंस के प्रबंधन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लेकिन कभी कभी व्यक्ति की जरूरत केवल एक ही बैंक में उपलब्ध खाते होने से पूरी नहीं होती है और वहां पर लोन की आवश्यकता आ पड़ती है।

और जब हमारी जरूरत बहुत ही बड़ी होती है और पैसे का कोई भी साधन दिखाई नहीं देता है। तो हमें लोन का रास्ता दिखाई देने लगते है। उसी लोन के रास्ते में आपको किसी तरीके की कोई दिक्कत नहीं हो इसीलिए हमने इस पोस्ट में आपको बताया है कि आप भारत की एक RBI Registered लोन कंपनी Bharatpe से व्यक्तिगत जरूरतों के लिए Personal Loan कैसे ले सकते हैं।

तो चलिए आगे जानते है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Bharatpe लोन क्या है, Bharatpe से Instant Personal Loan कैसे ले सकते है। और Bharatpe से लोन लेने के क्या फायदे हैं, और लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज और इसके अलावा Bharatpe से Loan लेने के लिए कैसे आवेदन करें इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में प्रदान करेंगे।

BharatPe Se Business Loan लेने की कुछ जानकारियां।

Interest rate21% to 30% p.a.
Loan AmountUp to 7 lakh
Approval ProcessOnline
Loan Tenure3 months to 15 months
Processing Fees0% to 2%
Eligible ForSalaried Person/ Self Employed

Bharatpe क्या है? What is Bharatpe?

Bharatpe पैसे भुगतान का एक मंच है। जैसे कि Paytm, Google Play, Phonepay है इसी तरह जो कि आपको किसी दूसरी App के द्वारा किये गए भुगतान को UPI, Card Payment और अन्य में स्वीकार करता है। आसान भाषा में कहा जाए तो यह एक पेमेंट स्वीकार करने वाला मंच है, जिसके द्वारा हम QR Code के माध्यम से भी पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा Bharatpe से डेबिट और क्रेडिट कार्ड के द्वारा भी पेमेंट स्वीकार किया जा सकता है।

Also Read: प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना 2023: PM Aadhar Card Loan Yojana Full Detail

और अगर बात की जाये Bharatpe Loan की तो Bharatpe व्यक्तिगत लोन प्रदान करने के क्षेत्र में भी खुद को बहुत ही तेजी से प्रचार कर रहा है। जिससे वह जरूरतमंद लोगों को आसानी से पर्सनल लोन प्रदान कर सकें।

Bharatpe लोन के कुछ फायदे

Low-interest rate: Bharatpe लोन लेने का पहला फायदा Low Interest Rate है। Bharatpe अपने कस्टमर को पर्सनल लोन देने के लिए 24% प्रतिवर्ष की ब्याज लेता है जो कि भारत में अब तक की सबसे कम Personal Loan पर ब्याज लेने वाली कंपनी है।

Minimum Documents: Bharatpe के लोन के लिए आपको बहुत ही Minimum Documents की आवश्यकता होती है जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड।

Fast Approval: Bharatpe लोन आपको बहुत ही फास्ट अप्रूवल की सुविधा प्रदान करता है इसके लोन का प्रोसेस केवल 4 घंटे में ही खत्म हो जाता है। और लोन को अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी तरीके Paperwork या Document की जरूरत नहीं होती है। आपको केवल डिजिटल माध्यम से लोन के लिए आवेदन करना होता है।

Loan Amount: Bharatpe लोन की मदद से आप अपने भुगतान करने की अपनी क्षमता के आधार पर कम से कम ₹25000 से लेकर अधिक से अधिक 7 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

Quick Loan Process: Bharatpe ने लोन प्रदान करने के लिए बहुत ही सरल प्रक्रिया रखा है जिसमें आप लोन के लिए 5 मिनट से कम समय में ही आसानी से आवेदन कर पाएंगे और इसके कुछ ही मिनटों में आपको देना चाहिए या नहीं। इसका फैसला Bharatpe के द्वारा कर दिया जाता है।

Processing fee: Bharatpe में 0% से लेकर 2% की Processessing Fees के रूप में ली जाती है।

Bharatpe Loan Fees और Charges

  • Interest Rate: प्रति वर्ष 21% से लेकर 30%
  • Processing Fees: लोन की धनराशि का 2%

Bharatpe Loan पात्रता

  • भारत से Loan लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
  • आपके पास आय का एक आवश्यक स्रोत होना चाहिए।
  • आपके पास एक चालू बैंक खाता भी अवश्य होना चाहिए।

Bharatpe लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • PAN Card
  • Aadhaar Card
  • Bank Account
  • आखिरी 6 महीने का बैंक का स्टेटमेंट।

Bharatpe Instant Loan के लिए आवेदन कैसे करें

Bharatpe से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा।

  • Step1> Bharatpe लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आपको गूगल प्ले स्टोर से Bharatpe की ऑफिशियल ऐप को इंस्टॉल करन होगा।
  • Step2> Bharatpe App को इंस्टॉल करने के बाद ऐप को खोलें और फोन के द्वारा पंजीकरण करें।
  • Step3> अब नीचे की ओर थोड़ा स्क्रॉल करें और लोन आवेदन वाले बटन पर क्लिक करें।
  • Step4> अब लोन आवेदन फॉर्म में जो भी दस्तावेज की आवश्यकता Bharatpe के द्वारा मांगी गयी है। उन्हें सफलतापूर्वक भरें।
  • Step5> सभी दस्तावेजों को सफलतापूर्वक भरने के बाद Bharatpe आपके लोन के फॉर्म को चेक करेगा और आपके द्वारा भरे गए दस्तावेजों के आधार पर आपको सफलतापूर्वक लोन मिल जाएगा।

Note: Bharatpe की ओर से Loan प्रदान करने में 7 से 24 दिन का समय लग सकता है।

Bharatpe Loan के बारे में लोगो द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।

भारत के में लोन लेने के लिए कितना Interest Rate लगेगा?

Bharatpe 21% से 30% प्रतिवर्ष Interest Rate पर Instant Loan प्रदान करता है।

मैं Bharatpe से कितना लोन ले सकता हूं?

Bharatpe के द्वारा आप 7 लाख तक का Loan आसानी से ले सकते हैं।

क्या मुझे Bharatpe से लोन लेने के लिए अपने बैंक के ब्रांच में जाने की आवश्यकता होगी?

नहीं, आपको Bharatpe से लोन लेने के लिए किसी भी बैंक की ब्रांच में जाने की कोई जरूरत नहीं है आप सीधे Bharatpe कि App से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं उसके बाद Bharatpe आप के लोन के दस्तावेजों को चेक करेगा और आपको ज्यादा से ज्यादा 7 से 24 दिन के भीतर लोन प्रदान कर देगा।

Leave a Comment