Top 11 Best Business Books in Hindi: बेस्ट बिज़नेस बुक्स इन हिंदी 2023

आज के दौर में ज्यादातर लोग अपना बिजनेस करना चाहते है। इसके लिए लोग अच्छे कॉलेज से MBA करते है। लेकिन क्या एक बिजनेस शुरू करने के लिए सिर्फ डिग्री काफी है? इसका जवाब है नहीं, डिग्री लेने से कोई Businessman नही बनता। Businessman बनने के लिए आपको बिज़नेस माइंडेड होना बहुत जरूरी है।

यदि आप एक बड़ा बिजनेसमैन बनना चाहते है तो आपको एक Businessman के जैसे सोचना जरूरी है। और बिजनेसमैन की तरह सोचने के लिए आपको ये जानना जरूरी है की एक सफल बिजनेसमैन की क्या मानसिकता होती है? और वो किस तरह से बिजनेस की प्रॉब्लम्स को हैंडल करते है?

एक बिजनेसमैन की मानसिकता जानने के लिए आप उनसे डायरेक्ट बात तो नहीं कर सकते, क्योंकि उनके पास इतना वक्त नहीं होता। लेकिन आप उनकी लिखी हुई किताबों को पढ़कर अनुभव ले सकते है।

तो इसी वजह से हमने आपके लिए बड़ी Research के बाद Top 11 Best Business Books in Hindi इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान की है जिससे आप जान सके की Best Business Books in Hindi कोनसी है?, जिससे आप Businessman की मानसिकता को जान सके व एक सफल बिज़नेस बना सके।

Top 11 Best Business Books In Hindi: बेस्ट बिजेनस बुक्स इन हिंदी 2023

Think and Grow Rich

थिंक एंड ग्रो रिच किताब को नेपोलियन हिल ने लिखा है इसे 1937 में प्रकाशित किया गया था। यह किताब उन लोगो के लिए है जो अपने बिजनेस को एक ऊंचाई तक लेकर जाना चाहते है।

यह किताब एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन की मानसिकता को बताता है। इसके मुताबिक एक सफल बिजनेसमैन के अंदर कुछ पाने की इच्छा होना बहुत ही जरूरी है। यह किताब लक्ष्य निर्धारित करने और उस दिशा में मेहनत करने के लिए प्रेरणा देता है।

रियल एस्टेट बिजनेस कैसे शुरू करें: Real Estate Business Ideas Hindi 2022-23


8 सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस | Sabse Jyada Kamai Wala Business in Hindi 2023

बिजनेस स्कूल

इस किताब को रॉबर्ट कियोसाकी ने लिखा है इसमें नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस में क्या महत्व है, इसको बहुत अच्छे से बताया है। तथा जो लोग अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है, उनके लिए पैसा कैसे काम करता है। इसका नॉलेज होना बहुत जरूरी है।

इस किताब में यह बताया गया है की नेटवर्क बनाना क्यू जरूरी है। अमीर लोग अक्सर अमीर के साथ नेटवर्क बनाते है और गरीब, गरीब के साथ। और गरीब को अमीर बनने के लिए अमीर के साथ नेटवर्क बनाना जरूरी है।

जो बिजनेसमैन नेटवर्क के Importance को समझता है वही एक बिजनेस को सफल बना सकता है। अगर आप भी अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते है तो इस किताब में लिखी गई चीजों को जरूर पढ़िए।

सीक्रेट्स ऑफ द मिलेनियर माइंड 

क्या आप मिलेनियर बनना चाहते है? अगर आपका जवाब हां है तो यह किताब आपके लिए ही है।

इस किताब के द्वारा टी. हार्व ने कई मिलियानियर्स की कहानी को बताया है। इसमें मिलियानियर्स बनने के तरीके को बताया है। इसके अलावा उसके मानसिकता को भी अच्छे से समझाया गया है।

Before You Startup: Business Ka Sapna Pura Karne ki Guide

इस किताब में उन तरीकों के बारे में बताया गया है जिनकी तैयारी बिजनेस शुरू करने से पहले करनी चाहिए। 

अगर आप भी उन लोगो में से है जो कम उम्र में एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते है, तो आपके पास भी कुछ ऐसे सवाल होंगे जिनका जवाब सिर्फ एक सफल उद्योगपति ही दे सकते हैं। इस किताब को पढ़कर आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरणा मिलेगा तो आपको इसे जरूर पड़ना चाहिए।

दुनिया का महान सेल्समेन

इस किताब में एक लड़के की कहानी को बताया गया है जो बहुत सारे मुशीबतो से गुजरते हुए एक बड़ा बिजनेसमैन बनता है। 

ऐसा कोई बिजनेसमैन नही है जिसने अपने जीवन में दुख न देखा हो लेकिन जिसे संयम रखना आता है वो एक सफल इंसान बनता है। इस किताब के द्वारा बिल्कुल ऐसा ही बताया गया है। इससे आप बिजनेस की दुनिया के बारे के जान सकते है।

Shoe Dog: A Memoir by the Creator of NIKE

यह किताब एक सफल बिजनेसमैन फिल नाइट के जीवन के ऊपर है जो कीनाईकी ब्रांड के निर्माता है। इसमें उनके जीवन की कई कहानियों का उल्लेख है जो की एक सफल बिजनेसमैन बनने की प्रेरणा देता है।

यह किताब काफी अच्छी है इसे बिल गेट्स और वारेन बफेट द्वारा प्रशंसा मिली है। इस किताब में आपको ब्रांड के महत्व को बताया गया है की कैसे ये एक सफल बिजनेस के लिए जरूरी है।

21वीं सदी का व्यवसाय

यह किताब को रॉबर्ट कियोसकी ने लिखा है जिसमे 21वीं सदी में बिजनेस शुरू करने के तरीके को बताया है। और यह भी बताया है की क्यू खुद का बिज़नेस जरूरी है।

इस किताब के माध्यम से आप यह जान सकते है की कैसे आप विभिन्न परिस्थितियों में भी रह सकते है। यह किताब आपको एक सफल बिजनेसमैन बनने में काफी मदद करेगा।

समय को मेनेज करना (Time Management)

आज के समय में अगर किसी भी व्यक्ति को अपने Time को  बेहतर ढंग से मैनेज करना आ जाता है तो उस व्यक्ति के लिए इस दुनिया में सबकुछ हासिल करना बहुत ही आसान होता है,

उसी तरह यदि आप भी अपने बिजनेस में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं और अपने बिजनेस को सफल बनाना चाहते हैं  तो आपको अपने Time को अच्छे से मैनेज करना आना चाहिए है और इस पुस्तक में भी बताया गया कि आप अपने टाइम को कैसे मैनेज कर सकते हैं

और इसमें Time Management से रिलेटेड कुछ महत्वपूर्ण सिद्धांतों के बारे में बताया गया है, जिन सिद्धांतों यदि आप सही तरीके से पुरा करते हैं तो इस बात कि पूरी संभावना होगी कि आप  बहुत ही कम समय में अपने बिजनेस को बड़ा बना सकते हैं।

इसीलिए आज के इस जमाने में यहा सब्ही एक दूसरे को अपना प्रतियोगी मानते हैं वाहा आपको अपने टाइम को मैनेज करना आना चाहिए.जिसके लिए आपको इस किताब को पढना होगा.

Business Strategy

दोस्तों आपको किसी भी तरह का बिजनेस शुरू करने के लिए  एक प्लान की जरूरत पड़ती है, बहुत से लोगों को अपने Business का प्लान बनाना बहुत कठिन कार्य लगता है, जिसकी वजह से वह लोग Google पर जाकर  Best Business Books in Hindi सर्च करते हैं,

जब भी आप यह सर्च करते हैं तो उसके अंदर हमेशा Business Strategy की किताब को शामिल किया जाता है क्योंकि इस किताब में जो भी बिजनेस करने के लिए महत्वपूर्ण Strategy होती है उन Strategy के बारे में इस किताब में बताया गया है, जिनको अगर कोई भी व्यक्ति अपनाता है तो वह एक सफल बिजनेसमैन बन सकता है।

इस पुस्तक के अंदर बिजनेस की कुछ एसी Strategy के बारे में बताया गया है, जिनको आप इस किताब के अदंर पढ सकते हैं.

ऊपर लिखी गई Best Business Books in Hindi पढ़ना क्यू जरूरी है?

ऊपर लिखी गई Top 11 Best Business Books in Hindi planning करने तथा उसे शुरू करने के रास्ते को बताता है। आपको ऊंचाई तक पहुंचने में मदद करता है।

यह बात तो आप भी जानते है की एक बिजनेस करने वाला व्यक्ति बहुत ही खुशहाल जिंदगी बिताता है। लेकिन बिजनेस का रास्ता उतना आसान नहीं है जितना लगता है। कुछ लोग कॉलेज में जाते है काफी पैसे खर्च करते है और MBA की डिग्री लेते है फिर भी उनके पास अनुभव की कमी होती है। 

इन Best Business Books in Hindi को पढ़कर आप सफल बिजनेसमैन के अनुभव को जान सकते है और अपने बिजनेस शुरू करने के लिए इसका उपयोग कर सकते है। इसका उपयोग करके आप अपने बिजनेस को एक ऊंचे स्तर तक ले सकते है।

FAQs on Best Business Books in Hindi

सबसे अच्छी बिजनेस बुक कौन सी है?

सोचिए और अमीर बनिए (Think and Grow Rich) को सबसे अच्छी Business Book माना गया है । जिसे हर उन व्यक्ति को पढ़ना चाहिए जो बिजनेस करना चाहते है।

बिजनेस से सम्बंधित बुक्स पढ़ने से मुझे क्या फायदा मिलेगा?

बिजनेस से सम्बंधित बुक्स पढ़ने से आप सफल बिजनेसमैन के मानसिकता को समझ सकते है जिसे आपको हासिल करने में कई साल लग जाएंगे। 


बिजनेस में आगे बढने के क्या नियम है?

बिजनेस में आगे बढने के नियम है कि आप उन लोगों से सीखे जो अपने बिजनेस को एक ऊंचाई पर ले गए हैं।

बिजनेस बुक्स को कहां से खरीद सकते हैं?

बिजनेस बुक्स को आप ऐमेज़ॉन व फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते हैं इसके अतिरिक्त कुछ बुक स्टेशनरी भी बिजनेस बुक बेचती हैं उनसे भी आप आसानी से बिजनेस बुक्स खरीद सकते हैं।

बिज़नेस बुक की कीमत कितनी होती है?

आमतौर पर बिजनेस बुक्स की कीमत ₹200 से लेकर ₹400 तक होती है।

Conlusion (निष्कर्ष)

हमे उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताई गई Best Business Books in Hindi का आर्टिकल अच्छा लगा होगा। आप इन किताबों को पढ़कर अपने जीवन को सफल बनाने का पहला कदम उठा सकते है। और अंत में हम आपसे यही कहेंगे की असल में सफल बनने के लिए सफल इंसानो की किताबो को पड़ने से ज्यादा महत्व रखता है की आप उनकी बातो को जल्द से जल्द अमल में लाये जिससे आप जल्द से जल्द सफल बन सके।  

Leave a Comment