Khata Band Karne Ke Liye Application: दोस्तों आज के समय में भारत में लगभग 80 प्रतिशत लोगों के पास उनके बैंक अकाउंट हैं जो कि 2011 की तुलना में लगभग दो गुने से भी अधिक हो चुके हैं।
ऐसे में कई लोग तो ऐसे होते हैं जिनके एक से अधिक banks में एकाउंट होते हैं। या आपको कोई ऐसा बैंक मिल जाता है है जिसके द्वारा दी जा रही सुविधाएं आपके लिए काफी उपयुक्त होती हैं।
वैसे तो बैंक अकाउंट बंद करने के लिए कई कारण हो सकते हैं, पर कभी कभी बैंक के ग्राहक को अपनी बैंक में मिल रही सुविधाओं से सन्तुष्ट नहीं होते हैं तो ऐसे में भी वो अपने पुराने बैंक से खाते को बंद करवाना चाहते हैं।
यदि आप भी किसी कारण से अपना खाता बंद करवाना चाहते हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग Khata Band Karne Ke Liye Application को अंत तक पढ़े। ताकि आपको पढ़े लिखे होकर भी किसी दूसरे व्यक्ति से बार बार पूछ कर शर्मिंदा न होना पड़े।
Also Read:
- Bulk Posting क्या है? Bulk Posting Meaning In Hindi
- Assessee क्या होता है? Assessee Meaning in Hindi
Khata Band Karne Ke Liye Application का Format
बैंक खाता बंद करने के लिए आप अपने बैंक में Application, शाखा प्रबंधक या किसी सम्बन्धित कर्मचारी को दे सकते हैं। जिसका प्रारूप हम ब्लॉग में आगे बता रहे हैं।
खाता बंद करने के लिए Application का प्रारूप कुछ इस प्रकार है
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का पता
विषय : बैंक अकाउंट बंद करवाने हेतु आवेदन
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है की (अपना नाम लिखें) है। (अपनी बैंक शाखा का पूरा पता लिखें IFSC कोड के साथ) (जैसे : बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ब्रांच का पता , IFSC – अपनी ब्रांच का IFSC लिखें ) में मेरा एक सेविंग/करेंट अकाउंट है और जिसकी खाता संख्या (अपनी बैंक की खाता संख्या लिखें) है। मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूँ मैं अपने कुछ व्यक्तिगत कारणों (या अपना कारण भी लिख सकते हैं)से अपने इस बैंक अकाउंट को बंद करना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है की मेरा खाता बंद करने का कष्ट करें आपकी महान कृपा होगी।
आवश्यक दस्तावेज इस एप्लिकेशन के साथ संलग्न हैं।
धन्यवाद!
दिनांक नाम : …………
../../../ ( हस्ताक्षर )
मोबाइल नं:………..
पता……………..
Bank Account Close Application After Death In Hindi
खाता धारक की मृत्यु के पश्चात उस खाते से पैसे को निकालना बहुत ही कठिन हो जाता है पर ऐसे में यदि ज्वाइंट खाता हो खाताधारक उस अकाउंट से मृतक के नाम को रिमूव कराकर खाता बंद अथवा आगे भी चला सकता है। यदि मृतक खाताधारक का कोई नॉमिनी है तो मृत्यु प्रमाणपत्र (Death Certificate) देकर उस खाते से पैसे निकाल सकता है व बंद कर सकता है। यदि किसी कारण से नॉमिनी न दिया गया हो तो मृतक खाता धारक का सगा सम्बन्धी अपना उत्तराधिकार बनवाकर व अन्य सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उस खाते की राशि निकल व खाता बंद कर सकता है।
इसके साथ आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहता हूं कि कभी भी अपने किसी भी मृतक सगे संबंधी का खाता उसकी मृत्यु के पश्चात चालू न छोड़े क्योंकि उसका मिसयूज किया जा सकता है कुछ भ्रष्ट कर्मचारी ऐसे एकाउंट की तलाश में रहते हैं और उसमें काले धन का आदान प्रदान करते हैं।
तो चलिए आपको हम बताते हैं Bank Account Close Application After Death in Hindi कैसे लिखें
नीचे दिए गए प्रारूपों को पढ़े आपके इस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा।
Joint Bank Account Close Application In Hindi
ज्वाइंट अकाउंट में दूसरा खाताधारक बैंक में सूचना देकर मृतक खाताधारक का हटवा कर उस खाते को बंद करवा सकता है और अगर वह उस खाते को चलाना चाहे तो चला भी सकता है।
विषय: संयुक्त खाते में मृतक खाताधारक का नाम हटाने के लिए आवेदन।
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का पता
महोदय,
निवेदन है कि मेरा आपकी बैंक में बचत खाता है। जो कि मेरे और मेरे (रिश्ता) द्वारा संयुक्त रूप से रखा गया था। दुर्भाग्य से उनका निधन (मृत्यु की तारीख) को हो गया है। मेरे (रिश्ता) के खाते में पहले धारक थे जो अब जीवित नहीं हैं, मैं इस खाते को चालू नहीं रखना चाहता हूं। और यह खाता बंद करना चाहता हूं।
खाते का विवरण इस प्रकार है:
बचत खाता : (खाता संख्या)
खाता धारक का नाम: ( धारक का नाम )
अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूं की इस खाते को जल्द से जल्द बंद करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।
सभी आवश्यक दस्तावेज(आईडी प्रमाण और मृत्यु प्रमाण पत्र, पासबुक आदि) इस आवेदन के साथ संलग्न हैं।
धन्यवाद!
दिनांक नाम : …………
../../../ ( हस्ताक्षर )
मोबाइल नं:………..
पता……………..
Bank Account Close Application After Death In Hindi अगर नॉमिनी है
यदि मृतक खाताधारक का कोई नॉमिनी है तो मृत्यु प्रमाणपत्र (death certificate) देकर उस खाते से पैसे निकाल सकता है व बंद कर सकता है।
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का पता
विषय – मृत्यु के पश्चात खाते को बंद करवाने के लिए आवेदन।
महोदय,
मेरे (मृतक का रिश्ता लिखें) का खाता आपकी बैंक में था। जो कि दुर्घटना के चलते (या मृत्य का जो भी कारण हो लिखें) अब नहीं रहे हैं। जिनकी मृत्यु (दिनांक भरें) को हो गई थी। जिनके खाते का मैं नॉमिनी हूं। और मैं इस खाते को बंद करना चाहता हूं।
खाते का विवरण इस प्रकार है:
बचत खाता : (खाता संख्या)
खाता धारक का नाम: ( धारक का नाम )
अतः निवेदन है कि आप इस खाते को बंद करने का कष्ट करें और कृपया शेष राशि को नीचे दिए गए खाते में स्थानांतरित करें। आपकी अति कृपा होगी।
खाता संख्या :
नाम :
बैंक का नाम :
शाखा का नाम :
IFSC:
सभी आवश्यक दस्तावेज(आईडी प्रमाण और मृत्यु प्रमाण पत्र, पासबुक,चेक,एटीएम कार्ड आदि) इस आवेदन के साथ संलग्न हैं।
धन्यवाद!
दिनांक नाम : …………
../../../ ( हस्ताक्षर )
मोबाइल नं:………..
पता……………..
Bank Account Close Application After Death In Hindi अगर नॉमिनी नहीं है
अगर नॉमिनी नहीं हो तो मृतक खाता धारक का सगा सम्बन्धी अपना उत्तराधिकार बनवाकर व अन्य सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उस खाते की राशि निकाल व खाता बंद कर सकता है।
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का पता
विषय – मृत्यु के पश्चात खाते को बंद करवाने के लिए आवेदन।
महोदय,
मेरे (मृतक का रिश्ता लिखें) का खाता आपकी बैंक में था। जिसकी खाता संख्या (XXYZXXXXX123) है। जो कि दुर्घटना के चलते (या मृत्य का जो भी कारण हो लिखें) अब नहीं रहे हैं। जिनकी मृत्यु (दिनांक भरें) को हो गई थी। और मैं उनका उत्तराधिकारी हूं उस हैसियत से उनके अकाउंट को बंद करने व एकाउंट में बची हुई शेष राशि को स्थानांतरित करवाना चाहता हूं।
अतः आपसे निवेदन है की खाते को बंद करें व शेष राशि को स्थानांतरित करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।
खाता संख्या :
नाम :
बैंक का नाम :
शाखा का नाम :
IFSC:
सभी आवश्यक दस्तावेज(आईडी प्रमाण और मृत्यु प्रमाण पत्र, उत्तराधिकार,पासबुक,चेक,एटीएम कार्ड आदि) इस आवेदन के साथ संलग्न हैं।
धन्यवाद!
दिनांक नाम : …………
../../../ ( हस्ताक्षर )
मोबाइल नं:………..
पता……………
Bank Account Close Application के लिए आवश्यक दस्तावेज
बैंक अकाउंट को बंद करने के लिए आपके पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। जो निम्न प्रकार से हैं
- आवेदक खाताधारक की बैंक अकॉउंट पासबुक की फोटोकॉपी
- आवेदक बैंक खाताधारक का ATM Card
- आवेदक बैंक खाताधारक की Check Book
- आवेदक का पैन कार्ड
- आवेदक का आधार कार्ड