AU Small Finance Bank Net Banking Registration Hindi 2023

AU Small Finance Bank Net Banking Registration Hindi: दोस्तों आज की इस Post में हम AU Small Finance Bank Net Banking के बारे में पूरा जानेंगे जैसे की AU Small Finance Bank क्या है। AU Small Finance Bank में Online Registration का क्या Process है। इसमें Net banking Login कैसे करे।

AU Small Finance Bank Account का Balance Online कैसे Check करें आदि शामिल है।

तो सबसे पहले जानते हैं कि, AU Small Finance Bank क्या है।

AU Small Finance Bank एक ऐसा Bank है जो छोटे और मध्यम Income वाले व्यक्तियों और (Small Businesses) लघु व्यवसायों को अपनी सेवा प्रदान करता है।

इस Small Finance Bank का कार्य केवल यहीं तक सीमित नहीं है इस Bank का कार्य Bank Loan, उत्पाद जमा और भुगतान और अन्य सेवा प्रदान करना भी इस Bank के मुख्य कार्यो में शामिल है।

AU Small Finance Bank को 10 January 1996 में L.N Finko James PVT LTD द्वारा कंपनी अधिनियम 1956 के तहत ROC के साथ मिलकर एक Private LTD Company के रूप में इसकी स्थापना की गई थी।

इसके बाद AU Small Finance Bank Limited ने 19 April 2017 से अपने कार्य की शुरुआत एक Small Finance Bank के रूप में चालू की थी।

वही Reserve Bank of India ने AU Small Finance Bank को Banking Finance Law 1949 की धारा 22(1) के अंतर्गत अपने Banking कार्य करने के लिए license प्रदान किया।

AU Small Finance Bank Net Banking की विशेषताएं

  • AU Small Finance Bank अपने खाताधारकों को 100 से भी ज्यादा सेवाओं के लिए ‘AU 0101 Net Banking की सेवा प्रदान करता है। इनमें से कुछ सेवाएं जैसे कि Account Holder के Bills का भुगतान, Saving and Investment की जानकारी, Proper Fund Mangement और अलग-अलग खरीदारी के लिए Offers आदि शामिल है। यहा पर खास बात यह है कि AU Small Finance Bank आपको Banking की सुविधा घर से ही प्रदान करता है और आपके घर से ही आपके Bank से संबंधित सारी जानकारी प्रदान करता है।
  • AU Small Finance Bank एक ऐसा भारतीय अनुसूचित Bank है जिसे 19 April 2017 को एक छोटे Finance Bank के रूप में बदल दिया गया था। यह Bak अपने Account Holders को Personal Banking, Online Banking, Internet Banking, Insurance, Loans आदि जैसी सेवाएं प्रदान करने के लिए जानी जाती है।
  • AU Small Finance Bank में खाताधारकों को Net Banking सुविधा के साथ-साथ Saving & Investments और 24×7 Banking Facilities उपलब्ध करता है।

Also Read: Kotak Mahindra Bank Credit Card Status Check: How to Track Kotak Bank Credit Card Application Status in Hindi 2023

Dhani Credit Card Apply Kaise Kare | Dhani Credit Card Eligibility, Documents Required 2023

AU Small Finance Bank Online पंजीकरण का क्या Process है?

  1. सबसे पहले तो आप AU Small Finance Bank की Official Websites से ‘AU 0101 Net Banking’ पर जाएं।
  2. अब New Registration पर Click करें।
  3. अब अपना (Customer ID) मतलब की ग्राहक ID दर्ज करें (ग्राहक ID आपके Account Opening Time पर आपको Welcome Kit मिला होगा उसमे है)।
  4. Successful Registration करने की यह कुछ चुनिंदा तरीके हैं।
  • सबसे पहले तो आप अपना Debit Card cum ATM Card का PIN दर्ज करके Debit Card (पूर्ण/लेनदेन Access प्राप्त करने के लिए) का उपयोग करके Registration कर सकते हैं।
  • दूसरे तरीके में आप अपने खाते का प्रकार चुनकर और अपने Account Number दर्ज करके Registration कर सकते हैं।

5. अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करें।
6. अब अपना Password, सुरक्षा प्रश्न और User Name Set करें।
7. इसी के साथ AU 10101 Net Banking के लिए आप रजिस्टर्ड हो जायेंगे।

AU Small Finance Bank Net Banking Login कैसे करे।

  1. सबसे पहले तो आपको AU Small Finance Bank Net Banking के Online Portal पर जाना होगा।
  2. Login to AU 0101 Net banking‘ बाले Option पर Click करे।
  3. अब Bank आपकी User ID और Password दिया है उसे दर्ज करें।
  4. ‘अब आपको यहा पर किस पेज को खोलना है उसका चुनाब करना होगा तो मुझे सीधे ले जाएं‘ Tab का चयन करें।
  5. Google Captcha Code दर्ज करें।
  6. अब अंत में Login पर Click करें, और बस आपका AU Small Finance Bank Net banking का सफलतापुर्बक Login हो जायेगा।

AU Small Finance Bank Account Balance Online कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले आपको AU Small Finance Bank Netbanking Online Portal पर जाना होगा।
  2. Online Portal पर जाने पर आपको ‘Login to AU 0101 Net Banking’ Option का चुनाब करना होगा।
  3. पहले के ही तरह आपको Bank के द्वारा दी गई User ID और Password दर्ज करना होगा।
  4. अब ‘मुझे सीधे ले जाएं’ वाले Tab के अंतर्गत अपना ‘खाता’ चुनें।
  5. अंत में अपने Bank का Balance को देखने के लिए अपने Account का Details दे।

FAQ: AU Small Finance Bank Net Banking पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. मैं यह जानना चाहता हु की AU 0101 Net Banking का उपयोग कोन-कोन कर सकता है?

तो जिन लोगों का Account AU Small Finance Bank में है वे लोग ही AU 0101 Net Banking का उपयोग कर सकते हैं।

2. मैं AU Small Finance Bank में AU 0101 Net Banking से किन सेवाओं का लाभ उठा सकता हूँ?

आप अपनी जमा की गयी राशि का प्रबंधन, अपने Debit/Credit Card का Management, किसी भी प्रकार का Loan के लिए Apply, और बहुत कुछ जैसी विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

अगर आपका Account AU Small Finance Bank में है तो आप AU 0101 Net Banking के द्वारा अपनी Account में जमा राशि का प्रबंधन, Credit या Debit Card का प्रबंधन, Car Loan के लिए आवेदन, Insurance लेने, Mutual Fund या Stock, IPO में निवेश, इत्यादि सभी अलग-अलग सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।

3. CRN और ग्राहक ID क्या है?

देखा जाये तो ग्राहक ID Bank द्वारा दी गई एक ID होती है जिसमें आपका Account Number, Adhaar Number, आपका नाम, पता, तथा आपका Phone Number भी शामिल होता है। ये सारी details bank एक ID के रूप में आपको दे देती है। जो की आपके खाता की Passbook में भी होती है।

अगर CRN की बात करे तो यह भी bank द्वारा दिया जाने वाली एक सख्या होती है जिसकी full form Customer Reference Number है। CRN के आधार पर Bank Identify करती है की बैंक के कितने ग्राहक है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों इस Post में हमने आपको AU Small Finance Bank के बारे में बताया जैसे की उसमें रजिस्ट्रेशन का क्या प्रोसेस है, नेट बैंकिंग में लॉगइन जैसे अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को भी शामिल किया।

तो अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई भी प्रश्न है तो नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं

Leave a Comment