ATM Se Paise Kaise Nikale: इसमें किसी तरीके का कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है कि Banking क्षेत्र में जो एकदम बदलाव आया है वह ATM Service शुरू होने के बाद से ही आया।
बात करें अगर हम ATM (Automated Teller Machines) की तो यह एक Hard Currency नकद (Cash) देने वाली एक ऐसी मशीन है जिसकी मदत से आप Bank जाए बिना अपने Bank Account से पैसा आसानी से निकाल सकते हो।
इसी के साथ आप ATM की मदद से नकद जमा भी कर सकते हो और अपनी बची हुई राशि की पूछताछ ATM के जरिये कर सकते हैं। आप चाहे तो अन्य लेन-देन भी इसके द्वारा आसानी से कर सकते हो।
तो दोस्तों चलिए अब शुरू करते है की ATM Se Paise Kaise Nikale.
ATM के बारे में कुछ खास विशेषताएं
- ATM Machine एक ऐसी Machine है जो 24×7 Cash देने में समर्थ हैं।
- ATM से अगर आपको पैसा निकालना है तो आप इसका सबसे सुविधाजनक तरीका मतलब कि ATM Card के द्वारा या उपयोग करके अपना पैसा निकाल सकते हो।
- ATM मशीन के द्वारा अपने खाते से पैसा निकालने के लिए आपको ATM Card को ATM मशीन में लगाने के बाद 4 अंकों का ATM PIN दर्ज करना होता है।
- कुछ Banks ऐसी भी होती हैं जो बिना ATM Card के द्वारा ATM से पैसा निकालने की सुविधा भी प्रदान करती हैं।
- आप ATM कार्ड के बिना पैसा निकालने के लिए खुद को या किसी दूसरे व्यक्ति को Allow कर सकते हो। ध्यान रहे वह व्यक्ति विश्वास करने लायक हो।
ATM से पैसे निकलने के कुछ Steps?
किसी भी Bank में अपना खाता खुलवाते समय आपको उस Bank के द्वारा एक Welcome Kit प्रदान की जाती है उस Welcome Kit में CheckBook, Passbook, ATM Card Cum Debit Card मौजूद होता है।
तो यह पर आपको ATM Cum Debit Card की जरुरत पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं, ATM से पैसा कैसे निकाले।
- सबसे पहले ATM से पैसा निकालने के लिए आप अपने नजदीकी ATM Machine तक जाएं।
- ATM मशीन पर पहुंचने के बाद अपने डेबिट कार्ड को ATM मशीन के अंदर डालें।
- अब दूसरे Step में अपनी पसंदीदा भाषा चुनें – हिंदी, इंग्लिश या अन्य।
- अब 4 अंकों का ATM PIN डालें।
- Next Step में अपने लेनदेन का प्रकार चुनें जैसे की Withdraw वाला ऑप्शन।
- अब अपने खाते का प्रकार चुनें जैसे कि Saving या Current Account.
- अब आप को जितना पैसा निकालना है उसे दर्ज करें और Confirm पर Click करें।
- थोड़ी ही देर बाद आपको आपकी ATM की Screen पर Processing वाला मैसेज दिखाई देगा और साथ ही ATM में लगाए गए ATM Cum डेबिट कार्ड को निकालने के लिए भी बोला जाएगा। कुछ ही पलो में आपके द्वारा दर्ज किया गया पैसा ATM मशीन द्वारा सफलतापूर्वक बाहर निकल आएगा।
जैसे ही आपका पैसा एटीएम से निकल आये उसके बाद आप चुन सकते हैं कि आपको अपनी निकली गई राशि की रसीद चाहिए या नहीं।
Also Read: आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें? Aadhar Card Se Cibil Score Kaise Check Kare – Full Detail 2023
ATM Card के बिना ATM Se Paise Kaise Nikale?
- बिना ATM Card के पैसा निकालने के लिए सबसे पहले Mobile Banking Portal पर Login करे। Login करते ही आपको फंड ट्रांसफर वाले विकल्प को चुनना होगा।
- इसके बाद आपको Cardless Cash Withdrawal वाले Option को चुनना होगा।
- अब आपको पैसा निकालने के लिए अपना नाम Mobile Number और ID कार्ड जैसे की PAN Card, Adhaar Card, वोटर ID दर्ज करना होगा। इसमें आप खुद को ही पैसा निकालने के लिए नामांकित कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको दोबारा से फंड ट्रांसफर वाले ऑप्शन पर जाकर कार्डलेस कैश withdrawal वाले विकल्प को चुनना होगा।
- अब आपको पैसा निकलने के लिए खुद को या किसके लिए आप पैसा निकाल रहे है, उस लाभार्थी को Select करना होगा। इसके बाद Bank लाभार्थी के Mobile Number पर एक OTP और ट्रांजैक्शन ID भेजेगी।
ATM में Cash निकालते वक्त कुछ ध्यान देने योग्य खास बात
ATM से पैसा निकलने की जानकारी के साथ साथ आपको यह भी पता रहना चाहिए की पैसा निकालते वक्त आपको किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए जिससे की आप किसी भी मुसीबत में ना फंसे।
- आप अपने ATM कार्ड का PIN किसी भी दूसरे व्यक्ति को भूलकर भी ना बताएं।
- अपने बैंक खाते का पैसा ATM मशीन से आप खुद ही निकाले।
- ATM मशीन से सफलतापूर्वक पैसा निकालने के बाद अपना ATM Card मशीन से निकालना कभी ना भूले।
- ATM मशीन से पैसे निकालने के बाद आपको Bank के द्वारा SMS Alert सफलतापूर्वक प्राप्त हो जाए इसके लिए आप बैंक में अपना मोबाइल नंबर अवश्य Registered कराएं।
- आखिरी ध्यान देने योग्य बात में आपको याद रखना है की आपके बैंक द्वारा ATM Card से कितना पैसा निकलेगा की लिमिट आपको प्रदान की गयी है। यह जानकारी अच्छी तरीके से आपको होनी चाहिए।
अंतिम शब्द
ATM Card हमें हमारे खाते में उपलब्ध पैसो को तुरंत Cash के रूप में निकालने के लिए Bank के द्वारा जगह-जगह प्रदान किया गया एक बहुत ही उपयोगी मशीन है।
वैसे ATM मशीन एक बहुत ही उपयोगी मशीन हैं, लेकिन ध्यान रहे की जब भी आप ATM Card से अपना पैसा निकालें तो आप अमूमन अपने बैंक द्वारा प्रदान की गई ATM मशीन से ही निकाले।
आप किसी दूसरी बैंक के एटीएम मशीन से भी पैसा निकाल सकते हैं लेकिन अगर आप दूसरी बैंक से ज्यादा पैसा निकालेंगे तो आपको पैसा निकालने के लिए कुछ Charges Pay करना भी पड़ सकता हैं।
तो दोस्तों आज की इस Post में हमने जाना कि कैसे हम ATM से पैसे निकाल सकते हैं। हमने यह भी जाना कि एटीएम के बिना हम अपने बैंक में रखे पैसों को कैसे निकाल सकते हैं।
इसके आलावा इस पोस्ट में हमने कुछ ऐसे Points को भी जाना जो कि जब भी हम ATM से पैसा निकाले वह हमें पता होने चाहिए दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसको अपने दोस्तों को भी Share करे और तब तक आप हमारी अन्य पोस्टो को पढ़ते रहे।