Application for Bank Manager in Hindi: दोस्तों आज भारत में लगभग 80 प्रतिशत लोगों के पास बैंक अकाउंट्स हैं जो की 2011 की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा हो गया है। लेकिन आपको बता दें कि जब बैंक में हमें किसी भी तरह का कोई काम या समस्या होती है तो उसके लिए आपको एक लिखित रूप में आवेदन देना होता है।
ऐसे समय में जो शिक्षित नहीं हैं उन्हें तो समस्या होती है और साथ ही साथ कई पढ़े लिखे लोग भी अपने विषय से संबंधित बैंक में दी जाने Application नहीं लिख पाते हैं। और कई बार बैंक के कर्मचारियों से पूछने के बाद भी वो एप्लीकेशन में गलती कर ही देते हैं।
हमारे इस Application for Bank Manager in Hindi Article का उद्देश्य यह है की आपको ऐसी कोई असुविधा न उठानी पड़े और आपको पढ़े लिखे होकर भी किसी भी दूसरे का मुंह न ताकना पड़े।
तो आप इस ब्लॉग को पढ़कर बैंक में दिए जाने वाले सभी आवेदनों को कैसे लिखना है जान सकते हैं। ताकि आप अपनी किसी बात या समस्या को बिना की किसी परेशानी के बैंक तक लिखित रूप में पंहुचा सकें।
Application for Bank Manager in Hindi For All ( सभी के लिए बैंक एप्लीकेशन हिंदी में)
बैंक खाताधारकों को बैंक में लेन देन के अलावा अपनी बैंकिंग सेवाओं को सुगम बनाने या किसी समस्या के समाधान के लिए खाता चालू अथवा बंद करने जैसे बहुत से कारणों में आवेदन देने की आवश्यकता पड़ जाती है।
आवेदन लिखते समय एक निश्चित फॉर्मेट में साफ साफ व कम से कम शब्दों में महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अपनी बात कहनी होती है। ताकि संबंधित कर्मचारी आपके द्वारा आवेदन में की रही बात को आसानी से समझ सके।
तो आइए हम आपको बैंक में दिए जाने वाले आवेदनों को किस तरह के फॉर्मेट में लिखना है एक एक करके उदाहरण के रूप में समझाते हैं। आप सभी तरह के आवेदनों को ध्यान पूर्वक एक बार अवश्य पढ़ लें ताकि भविष्य में कभी भी बैंक में किसी के सामने आपको झिझक न महसूस हो।
Also Read:
- Bulk Posting क्या है? Bulk Posting Meaning In Hindi
- Assessee क्या होता है? Assessee Meaning in Hindi
Application for Bank Manager in Hindi कैसे लिखें
बैंक में आवेदन करते समय आपके आवेदन देने के अलग अलग कारण हो सकते हैं। आवेदन लिखते समय खाताधारक का Account Number और नाम अति आवश्यक है तथा मोबाइल नंबर लिखना न भूलें ताकि कोई त्रुटि अथवा अन्य जानकारी होने पर बैंक के कर्मचारी आपसे कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर सकें।
सबसे पहले ध्यान दें की यदि खाताधारक अपनी बैंक से जुड़े किसी काम को करवाना हो तो खाताधारक को बैंक मैनेजर अर्थात हिंदी में शाखा प्रबंधक के नाम पर यह आवेदन देने होते हैं जिसके साथ में बैंक का नाम व शाखा का पता लिखना होता है।
उसके बाद सबसे जरूरी काम Bank Application लिखने का विषय भी लिखना होता है।
फिर अपना नाम व Account Number बताकर साफ और स्पष्ट भाषा में अपने विषय की जानकारी देनी होती है। फिर अपनी समस्या या अनुरोध को साफ व कम शब्दों में लिखा जाना चाहिए।
इसके बाद में निवेदन करके आप क्या चाहते बताकर आभार व्यक्त किया जाता है।
अंत में दिनांक डालकर अपना नाम, हस्ताक्षर,खाता संख्या, मोबाइल नंबर व पता बताकर पत्र लेखन को विराम दे दिया जाता है।
Application for Bank Manager in Hindi On Different Subjects (अलग अलग विषयों से संबंधित बैंक एप्लीकेशन हिंदी में )
बैंक में अलग अलग कार्यों के लिए अलग अलग आवेदन दिए जाते हैं जिनके कुछ उदाहरण नीचे दिए जा रहे हैं। जिनका अनुसरण करके आप आसानी से बैंक में दी जाने वाली एप्लिकेशन को आसानी से लिख सकते हैं।
Application for Bank Manager in Hindi For Opening New Account ( नया खाता खुलवाने के लिए बैंक आवेदन हिंदी में )
नीचे दिया हुआ फॉर्मेट आपके नए खाता खुलवाने के लिए प्रयुक्त होगा।
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का पता
विषय : नया/नए बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं (जिसका खाता खुलवाना हो उसका नाम) आपके बैंक में अपना बैंक अकाउंट/ बैंक खाता खुलवाना चाहता हूं, जिससे की बैंक की सुविधाओं का लाभ उठा सकूं। नया बैंक खाता खुलवाने हेतु, जो भी आवश्यक दस्तावेज़ हैं वो मैं आवेदन के साथ संलग्न कर रहा हूं।
आपसे निवेदन है की मेरा बैंक अकाउंट शीघ्र अति शीघ्र (जल्द से जल्द) खोलने की कृपा करें। आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
दिनांक नाम : …………
../../../ ( हस्ताक्षर )
मोबाइल नं:………..
पता……………..
Application for Bank Manager in Hindi For Applying ATM Card (ATM कार्ड का आवेदन करने के लिए आवेदन)
यदि आपको अपने बैंक अकाउंट के लेन देन को सुविधाजनक बनाना चाहते हैं और आप ATM card चाहते हैं तो आवेदन का प्रारूप नीचे देखें।
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का पता
विषय : एटीएम कार्ड जारी करने हेतु आवेदन / एप्लीकेशन
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं आप के बैंक में (अपना नाम ) एक खाताधारक हूँ। और मेरी खाता संख्या (खाताधारक का एकाउंट नं भरें) है। पैसों के लेन देन में सुविधा हेतु मुझे एटीएम कार्ड (ATM Card) की आवश्यकता है। ताकि मैं आसानी से अपने लेन देन की प्रक्रिया को पूरा कर सकूं। मेरा खाता नंबर (अपना खाता नंबर दर्ज करें) है।
आप से निवेदन है कि मेरे बैंक अकाउंट पर मुझे एक एटीएम कार्ड जारी करने का कष्ट करें। आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
दिनांक नाम : …………
../../../ ( हस्ताक्षर )
मोबाइल नं:………..
पता……………..
Application for Bank Manager in Hindi To Close ATM Card (ATM card band karne ke liye application)
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का पता
विषय : एटीएम कार्ड बंद करने हेतु आवेदन / एप्लीकेशन
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं (नाम ) आप की बैंक में एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक खाता नंबर (बैंक खाता नंबर ) है। पैसों के लेन देन में सुविधा हेतु मेरे बैंक खाते पर एटीएम कार्ड (ATM Card) जारी किया गया था। जिसे मुझे किसी कारणवश बंद करवाना पड़ रहा है। (यहाँ अपना कारण भी लिख सकते हैं जैसे – ATM Card खोने की वजह से या आप को जरुरत नहीं या कोई भी अन्य वजह )
निवेदन है कि इसलिए मेरे बैंक अकाउंट पर जारी एटीएम कार्ड को बंद करने का कष्ट करें। आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
दिनांक नाम : …………
../../../ ( हस्ताक्षर )
मोबाइल नं:………..
पता……………..
Application for Bank Manager in Hindi To Register Mobile Number ( मोबाइल नंबर लिंक बैंक अकाउंट एप्लीकेशन)
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का पता
विषय : बैंक खाते में मोबाइल नं रजिस्टर/पंजीकरण हेतु आवेदन / एप्लीकेशन
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं आप के बैंक में (अपना नाम ) एक खाताधारक हूँ। और मेरी खाता संख्या (खाताधारक का एकाउंट नं भरें) है। मैं अपने बैंक खाते के साथ अपना मोबाइल नंबर को जोड़ना चाहता हूँ। जिससे मैं मोबाइल के माध्यम से मिलने वाली बैंक से जुड़ी सुविधाओं का लाभ ले सकूं। मेरा बैंक खाता नंबर (बैंक खाता नंबर दर्ज करें) है। इस बैंक खाते के साथ मैं अपना मोबाइल नंबर – 9876543210 (अपका मोबाइल नंबर ) जोड़ना/पंजीकृत/रजिस्टर करना चाहता हूँ।
अतः आप से निवेदन है कि मेरे बैंक अकाउंट के साथ यहाँ दिए गए मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने का कष्ट करें। आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
दिनांक नाम : …………
../../../ ( हस्ताक्षर )
मोबाइल नं:………..
पता……………..
Application for Bank Manager in Hindi To Change Branch (बैंक खाता की शाखा बदलने के लिए आवेदन हिंदी में)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का पता
विषय : बैंक खाते को दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने हेतु
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं आप के बैंक में (अपना नाम ) एक खाताधारक हूँ। जिसकी खाता संख्या – ( बैंक अकाउंट का नम्बर ) है। मैं पिछले कुछ समय से अपने इस बैंक अकाउंट का उपयोग कर रहा हूँ। लेकिन हाल ही मैं मैंने स्थायी तौर पर अमृतसर शिफ्ट किया है और यहाँ मुझे बैंक की कई सुविधाएं जैसे नई पासबुक मिलने आदि मिलने में समस्या हो रही है।
जिसकी वजह मेरा खाता दूसरी बैंक शाखा में होना बताया गया है। इसलिए मैं अपना अकाउंट पुरानी बैंक शाखा (पुरानी बैंक शाखा का नाम व पता ) से नयी बैंक शाखा में ट्रांसफर कराना चाहता हूँ। जिससे मैं बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ पहले की तरह ही उठा सकूं।
अतः आप से निवेदन है कि मेरे बैंक अकाउंट को यहाँ दी गयी शाखा (नयी शाखा का नाम और पता ) में ट्रांसफर करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद!
दिनांक नाम : …………
../../../ ( हस्ताक्षर )
मोबाइल नं:………..
पता……………..
गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर Application
यदि आपसे कभी गलती से किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर हो जाए तो ऐसी स्थिति में चिंता न करें अपनी बैंक जाएं और नीचे दिए गए प्रारूप में Application bank को दें।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का पता
विषय : गलत खाते में रुपए ट्रांसफर होने के बाद वापस प्राप्त करने के लिए आवेदन
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं आप के बैंक में (अपना नाम ) एक खाताधारक हूँ। जिसकी खाता संख्या – ( बैंक अकाउंट का नम्बर ) है।गलती से मैंने रुपए ट्रांसफर करते समय गलत बैंक खाता नम्बर ( बैंक खाता नंबर जिस पर पैसा गया) दर्ज कर दिया, जिस कारण रूपए दूसरे बैंक खाते में चले गए हैं। अतः आप से निवेदन है कि आप इन पैसों को वापस मेरे बैंक खाते में ट्रांसफर करने का कष्ट करें।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद!
दिनांक नाम : …………
../../../ ( हस्ताक्षर )
मोबाइल नं:………..
पता……………..
FAQs
बैंक एप्लीकेशन कैसे लिखें?
ऊपर ब्लॉग में पढ़े।
बैंक में एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
बैंक जाकर उनके द्वारा दिए हुए फॉर्म को भरें व आवश्यकता होने पर हमारे ब्लॉग से ATM card के एप्लिकेशन प्रारूप को देख लें।
बैंक अकाउंट कैसे बंद करे?
बैंक में संबंधित कर्मचारी को अपना कारण बताए, उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को अपनाए और Bank Account Close करने के एप्लीकेशन के फॉर्मेट को ऊपर ब्लॉग में पढ़ लें।
बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
इस एप्लीकेशन में अपना पुराना खाता संख्या डाल कर पुनः चालू करने हेतु विषय लिखें तथा उपरोक्त उदाहरणों के प्रारूप को फॉलो करें।
एटीएम बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
हमारे ATM Application In Hindi Blog को पढ़े।
Conclusion
Application for Bank Manager in Hindi ब्लॉग से आपको लगभग सभी महत्वपूर्ण आवेदनों को किस प्रारूप में लिखा जाता है मालूम हो गया होगा।
और यदि आपको अन्य विषयों पर जरूरत भी पड़ती है तो हमें विश्वास है की अब कभी भी आप आवेदन लिखते समय असहज महसूस नहीं करेंगे और न ही किसी से बार बार पूछने की आवश्यकता पड़ेगी। और इसके बाद आप अपने साथ साथ दूसरों को भी बैंक एप्लीकेशन कैसे लिखते है आसानी से समझा पाएंगे।