ACH Credit Means in Hindi – ACH Credit का मतलब क्या है? जानें आसान भाषा में

नमस्कार दोस्तों, ACH Credit Means in Hindi Article के माध्यम से हम आपके इस प्रश्न को दूर कर देंगे लेकिन उससे पहले ACH क्या है? ACH की full form क्या है? ACH कितने Types का होता है? ACH का उद्देश्य क्या है? ACH के फायदे क्या है? इन सभी प्रश्नों पर भी प्रकाश डालेंगे।

यदि आपको बाकी सभी प्रश्नों का जवाब पहले से ही पता है तो आप ACH Credit Means in Hindi को ही पढ़ कर अपना समय बचा सकते हैं।

ACH Means in Hindi (ACH क्या है?)

ACH यानी कि Automated Clearing House अथवा स्वचालित क्लियरिंग हाउस कहलाता है। इसका इस्तेमाल Financial Institution और Companies अपने लेन देन को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए करते हैं।

ACH एक Electronic Fund Transfer करने का माध्यम है जिसको संक्षेप में EFT कहते हैं। EFT का प्रयोग Banks और Financial Institution के बीच किया जाता है।

ACH एक सुरक्षित Electronic Fund Transfer सिस्टम है जो की National Automated Clearing House ( NACHA) के द्वारा चलाया जाता है।

Types Of ACH (ACH के प्रकार)

ACH ट्रांसफर्स बहुत ही तेज और बहुत ही सुविधाजनक होते हैं। मुख्य रूप से ACH दो प्रकार के होते हैं। पहला Direct Deposit और दूसरा Direct Payments है।

Direct Deposit

Direct deposit का इस्तेमाल पेमेंट्स को डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

Direct Payments

Directed Payment का इस्तेमाल Payee से रेगुलरली पेमेंट्स प्राप्त करने के लिए होता है जो की Loan की EMI, Insurence, Rent व अन्य पेमेंट्स प्राप्त करने के लिए होता है। जिसमें एक निश्चित राशि Udhar karta को रेगुलरली देनी होती है।

Also Read:

ACH’s Objectives – ACH के उद्देश्य

ACH का उद्देश्य उसके प्रकार पर निर्भर करता है। ACH के दोनों प्रकार के उद्देश्य अलग अलग हैं। इन दोनों ACH का इस्तेमाल मुख्य रूप से निम्नलिखित पेमेंट्स के भुगतान में किया जाता है।

Direct Deposit

  • Payroll
  • Tax Refund
  • Consumer Bill
  • Pension
  • Payment of Interest
  • Reimbursement of Expenses
  • Annuities

Direct Payments ACH

  • EMI
  • Tuition Fee
  • Rent
  • Subscription Fee
  • Membership Fee
  • Gift and Donations
  • Tax Payment

ये सभी पेमेंट्स जो की बार बार और एक निश्चित राशि के होते हैं।

Benefits of ACH (ACH के फायदे)

वैसे तो ACH के बहुत से फायदे हैं परंतु हम उनमें से कुछ खास फायदे आपको बताने वाले है।

Convenience

ACH एक बहुत ही सुविधा जनक माध्यम है। जिसमें अदाकर्ता के authorization के बाद यह पेमेंट्स स्वतः प्राप्त हो जाते हैं।

Speed in Tranjections

आज के समय में जहा अन्य बहुत से बड़े पेमेंट ट्रांजेक्शन काफी दिन ले लेते हैं जहां चेक्स के माध्यम से होने वाले tranjections में अधिक समय लगता वही ACH payments कुछ ही छड़ों में हो जाते हैं।

Cost Efficient

ACH पेमेंट सिस्टम अन्य पेमेंट सिस्टम की तुलना में काफी cost effective होते हैं।

Accuracy

ACH पेमेंट्स में Error होने की संभावना काफी कम होती है। जबकि अन्य किसी भी मैनुअल माध्यम में ह्यूमन इंटरवेंशन होने के साथ गलती होने की संभावना बढ़ जाती है।

Security

कई प्रकार के Payment System, जैसे चेक और डीडी, सुरक्षा की दृष्टि से काफी असुरक्षित होते हैं, ACH तुलनात्मक रूप से काफी सुरक्षित होता है।

तो दोस्तों ACH Credit Means In Hindi जानने से पहले ACH के बारे में जानना आवश्यक था। जिससे की आपको पता चल गया होगा की यह क्या है और इसके क्या कार्य हैं। अब आपको ACH Credit का मतलब और उपयोग दोनों बहुत आसानी से समझ में आयेगा।

ACH Credit Means In Hindi – ACH Credit का मतलब क्या है?

ACH Credit के द्वारा किसी भी व्यक्ति के पैसे एक बैंक से दूसरे बैंक में आसानी और सुविधाजनक तरीके से भेजा जा सकता है। चाहे देने वाले व्यक्ति का बैंक और प्राप्त करने वाले व्यक्ति का बैंक एक ही हो या अलग अलग यह दोनो ही शर्तों में बड़ी सुगमता से कार्य करता है। और यह financial institution द्वारा लेनदेन करने का सबसे सुरक्षित तरीका है।  

ACH Credit व्यक्ति और financial institutions  दोनों के लिए ही उपयोगी है जिसमें एक तरफ financial institution के लिए यह काफी सुरक्षित है तो वही व्यक्तियों के लिए इस Payment system में काफी सुविधा मिलती है।

How ACH Credit Works (ACH Credit System कैसे काम करता है)

ACH Credit का प्रयोग payroll, external payments, EMI, rent व अन्य तरह के पेमेंट्स के लिए किया जाता है। यह बैंकिंग का एक आसान तरीका है। जिसके द्वारा payments करना सुविधाजनक और आसान हो गया है।

इसमें Companies और और financial institutions ACH Credit के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश देकर payments का आदान प्रदान करते हैं। जिसके दो माध्यम ऊपर बताए जा चुके हैं। जो कि है Direct Deposit ACH और Direct Payment ACH

ACH Credit के फायदे

Easely Money Transferring

ACH Credit लेन देन बहुत ही आसानी से हो जाते हैं।

Safe and Secure

ACH Credit काफी Safe और secure हैं। जिनमें किसी भी तरह की त्रुटि होने की संभावना न के बराबर है।

Cost Effective

ACH Credit, businesses और individual persons दोनों के लिए बहुत काफी cost effective होते हैं इनको Run करने के लिए बहुत ही कम चार्ज लगता है।

How to use ACH Credit service (ACH Credit सर्विस का उपयोग कैसे करें)

यदि आपको आवश्यकता हो तो ACH Credit का उपयोग करने के लिए आप अपने financial institution से संपर्क कर सकते हैं या अपने बैंक से सम्पर्क कर सकते हैं।

ACH Credit की सुविधा देने वाली बैंक और उनके charges

ACH Credit सुविधा लगभग सभी जानी मानी बैंक प्रोवाइड करती हैं। ACH Credit के चार्जेस अलग अलग Banks में अलग अलग होते हैं।

  1. Bank of Baroda (BOB)
  2. ICICI Bank
  3. HDFC Bank
  4. Axis Bank
  5. Punjab National Bank (PNB)
  6. State Bank of India (SBI)
  7. Canara Bank
  8. Union Bank of India
  9. IDBI Bank
  10. Yes bank

ACH Credit सुविधा लेने से होने वाले नुकसान

ACH Credit जहां एक तरफ Financial Institutions के लिए तो काफी सुविधाजनक है लेकिन वही इसमें हमें किसी भी अनाधिकृत लेन देन या धोखा धड़ी से सतर्क रहना चाहिए।

एक Individual Person के लिए भी यह घाटे का सौदा हो सकता है क्योंकि कई बार अकाउंट में पर्याप्त धनराशि न होने पर भी यह amount deduct करने का प्रयास करता है और penalty charges के ऊपर 18 % gst भी देनी पड़ती है।

कई बार देखा गया है की लोग अपने investment plan और Insurance के premium को भरने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं और समय पर पर्याप्त पैसे न होने पर पेनाल्टी चार्जेस भरने पड़ते हैं।

Conclusion

ACH Credit का उपयोग Financial Institution और Individuals दोनों के लिए अनेक लाभ प्रदान करता है। यह लेन देन की कारगर और आर्थिक रूप से किफायती प्रक्रिया सुनिश्चित करता है और व्यक्तियों को सुरक्षित धन के लेन देन की सुविधा प्रदान करता है। इसके साथ ही, इससे व्यक्तियों को तुरंत, काम के समय में लाभ, और खर्च में कटौती जैसे लाभ मिलते हैं। हालांकि, इसका ध्यान रखना जरूरी है कि अनाधिकृत पहुंच या धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्कता बरतना चाहिए।

अपको ACH Credit Means In Hindi Blog के माध्यम से हमने आपको financial institutions और individual persons दोनों के नजरिए से इसके मतलब को समझाने का प्रयास किया है। यदि यह ब्लॉग आपको पसंद आया है तो इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और यदि आपका कोई प्रश्न जो इस ब्लॉग में कवर नहीं हो सका है को कॉमेंट करके अवश्य बताएं।

Leave a Comment