दोस्तो आज की इस Post में हम बात करेंगे की Aadhar Card Se Loan Kaise Le। इस पोस्ट में शमिल है
Aadhar Card से Personal Loan लेने की पूरी प्रक्रिया, Loan लेने की पात्रता, Aadhar Card Loan की कुछ विशेषताएँ और कुछ फायदे।
क्या आपको पता है की किसी भी आवेदक को Loan के लिए Apply करना है तो उस समय आवेदक को KYC (Know Your Customer) की आवश्यकता होती है।
KYC को भारत सरकार द्वारा उधार देने वाले और उधार लेने वाले के लिए तथा उनके बीच में आपसी मेल को सफलतापूर्वक करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया बनाया गया है। इन नियमो का पालन करना दोनों पक्षों के लिए अनिवार्य है।
Aadhar Card Se Loan Kaise Le 2023
Aadhar Card से सम्बंधित कुछ जरुरी जानकारी।
- Personal Loan लेने के लिए Aadhar Card के आलावा किसी और चीज की आवश्यकता नहीं है आप अपने Aadhar Card से ही Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Aadhar Card से Loan लेने के लिए आपको किसी भी तरीके के Documents देने की आवश्यकता नहीं है बस आप अपने E-KYC करके Loan ले सकते हैं।
- खास बात यह है कि Aadhar Card से आप 1 से 5 साल की अवधि तक के लिए लोन ले सकते हैं।
- लोन लेने के लिए आपको बस एक अच्छा Credit Score Maintain करने की आवश्यकता है जिससे आपको बहुत ही जल्दी Aadhar Card से Personal Loan मिल जाए।
Aadhar Card Se Loan Kaise Le के Steps
यहां हम आपको बिना किसी Salary Slip या किसी भी प्रकार के Documents के बिना Aadhar Card Se Loan Kaise Le सकते हैं के बारे में नीचे दिए गए आसान Steps में बताएंगे।
- सबसे पहले तो आपको यह Check करना होगा कि आप Aadhar Card से Personal Loan के पात्र हैं भी या नहीं। इसके लिए आपको अपने मनपसंद Aadhar Card Personal Loan Provider की Website पर जाना होगा।
- Aadhar Loan Provider की Website पर जाने के बाद आपको Personal Loan वाले Section में जाकर आवेदन पत्र भरना होगा।
- अब आपको अपनी E-KYC पूरी करने के साथ-साथ अपने Aadhar Card की Computerize Copy को भी वहां पर जमा करना होगा।
- इसके बाद Aadhar Card पर Personal Loan के लिए मंजूरी का Process चालू होगा।
- आपके द्वारा दिए गए दस्तावेज को मंजूरी मिल जाने के बाद Bank आपके खाते में Loan Amount का पैसा जमा कर देगा।
Also Read: आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें? Aadhar Card Se Cibil Score Kaise Check Kare – Full Detail 2023
पात्रता मापदंड
Aadhar Card से Personal Loan लेने के लिए कुछ नीचे दिए गए सामान्य मापदंड है जिसके अनुसार ही Aadhar Card से Personal Loan दिया जाता है।
- Aadhar Card से Personal Loan लेने के लिए आपकी उम्र 20 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- दूसरी पात्रता में आपके पास UIDAI द्वारा दिए गया Valid Aadhar Card होना चाहिए।
- तीसरी पात्रता में आप या तो कोई व्यापारी या नौकरी करने वाले होने चाहिए जिसकी कमाई कम से कम ₹20000 महीना होनी चाहिए।
- अंतिम मापदंड में आपका Credit Score कम से कम 600 या उससे अधिक होना चाहिए।
विशेषताएं और फायदा
- Aadhar Card Personal Loan की महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि आपको लोन लेने के लिए किसी भी Salary Slip या Personal Documents की आवश्यकता नहीं होगी।
- Aadhar Card Loan Amount को आवेदक की Loan चुकाने की क्षमता के आधार पर 12 से 60 महीने तक की अवधि तक रखा गया है।
- Aadhar Card के द्वारा आप Rs. 20000 से लेकर 1 लाख तक का लोन बिना किसी Salary Slip के ले सकते हैं।
- अगर आप आधार कार्ड से लोन लेने के पात्र हो जाते हो तो आपके Bank Account में Aadhar Card Loan की धनराशि Apply करने वाले दिन ही प्रदान कर दी जाती है।
कुछ प्रश्न – FAQ (Frequently Asked Question)
1. क्या मैं आधार कार्ड से Instant Personal Loan ले सकता हु?
हां बिल्कुल, आप Aadhar Card से Instant Personal Loan ले सकते हो। साथ ही आप किसी भी Banks या NBFC (Non-Banking Financial Corporation) से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हो, लेकिन आधार कार्ड में Biomatric data होने के साथ Process बहुत ही तेज और आसान हो जाता है। यही वजह से आप आधार कार्ड से बहुत आसानी से लोन ले सकते हो।
2. क्या मैं ₹50000 का लोन आधार कार्ड से ले सकता हूं?
आप ₹50000 का लोन Aadhar Card से ले सकते हो या नहीं इसकी जानकारी लोन देने वाली कंपनी आपके डॉक्यूमेंट को सत्यापित करने के बाद और आपकी क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही बता पायेगी। अपनी संतुष्टि के लिए आप पूरी post ‘Aadhar Card Se Loan Kaise Le’ सकते है को पुनः पढ़ सकते है।
3. मेरा क्रेडिट स्कोर 600 है तो क्या मैं आधार कार्ड से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकता हूं?
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए उधारकर्त्ता का Credit Score कम से कम 750 होना चाहिए हालांकि कुछ ऐसे भी वित्तीय संस्थान है जो 600 Credit Score के आधार पर लोन को मंजूरी दे देते हैं।
4. क्या पर्सनल लोन बिना आधार कार्ड के मिल सकता है?
बिल्कुल, आधार कार्ड के बिना भी पर्सनल लोन लिया जा सकता है। हालांकि आधार कार्ड, लोन की प्रक्रिया को बहुत तेज कर देता है, लेकिन आधार कार्ड के बजाय अगर आप E-KYC करने के लिए अपने Passport या Driving License जैसे दस्तावेजों का उपयोग करेंगे तो भी आपका पर्सनल लोन स्वीकृत किया जा सकता है।
5. क्या मैं पैन कार्ड के बिना आधार कार्ड से पर्सनल लोन ले सकता हूं?
हां बिल्कुल, आप पैन कार्ड के बिना भी आधार कार्ड से पर्सनल लोन ले सकते हैं। हालांकि पैन कार्ड के अलावा आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ और अन्य दस्तावेजों को देने की आवश्यकता होती है जैसे कि वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
अंतिम शब्द
तो इस Post में हमने आपको बताया कि आप बिना Salary Slip या Documents के Aadhar Card Se Loan Kaise Le सकते हैं।
दोस्तों यहां पर हम आपको बता देना चाहते हैं कि आप चाहे आधार कार्ड से लोन ले या किसी अन्य डॉक्यूमेंट से आपको लोन तभी लेना चाहिए, जब बहुत ही जरूरत महसूस हो अन्यथा आप लोन न चुकाने के दशा में Loan के ब्याज तलें बुरी तरीके से फस सकते है।