अगर आप घर खरीदना चाहते हैं, Loan लेना चाहते हैं या कोई भी बड़ा Financial Decision लेने से पहले अपने सिबिल स्कोर की जांच करना बेहद महत्वपूर्ण होता है। हालांकि, हर बैंक आपके सिबिल स्कोर की जानकारी आपको नहीं देता है, और जबकि कुछ बैंक इसके लिए आपको Extra पैसों का भुगतान करने की मांग करते हैं।
सौभाग्य से, एक और तरीका है जिससे आप अपने सिबिल स्कोर का पता लगा सकते हैं। और यह बिलकुल Free है। आपको इसके लिए बस अपने आधार कार्ड और अपने फोन पर एक App की जरूरत है।
तो चलिए कुछ आसान तरीको की मदद से जानते है की Aadhar Card Se Cibil Score Kaise Check Kare
Aadhar Card Se Cibil Score Kaise Check Kare? – अपना सिबिल स्कोर ऑनलाइन चेक करें।
आधार कार्ड से अपना सिबिल स्कोर ऑनलाइन चेक करना बहुत ही आसान है। आपको बस www.cibil.com वेबसाइट पर जाना है। वहां अपना मोबाइल नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और फिर आप अपने स्कोर की Details ऑनलाइन देख पाएंगे।
इसके अलावा आप Google Play Store में OneScore की Application को भी अपने मोबाइल पर Install करके अपने आधार कार्ड की मदद से अपना सिबिल स्कोर का पता लगा सकते हैं।
Cibil Score क्या होता है?
क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया लिमिटेड(Credit Information Bureau of India Limited) CIBIL भारत में एक Credit Bauru है। इसकी स्थापना 1987 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा Indian customers की क्रेडिट history पर जानकारी एकत्र करने और बनाए रखने के लिए की गई थी।
इसकी Website के अनुसार, सिबिल का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके क्रेडिट स्कोर की जानकारी देने में मदद करना है। एक उपभोक्ता अपने सिबिल स्कोर का पता सिबिल के पांच members में से किसी से भी लगा सकता है:
- इक्विफैक्स (Equifax)
- एक्सपेरियन (Experian)
- ट्रांसयूनियन (TransUnion)
- केयर (CARE)
- सिबिल (Cibil)
Credit Score का क्या अर्थ है?
Credit Score, जिसे अक्सर सिबिल स्कोर के रूप में जाना जाता है, एक तीन अंकों की संख्या होती है जो व्यक्ति की क्रेडिट योग्यता और जोखिम को Reflect करती है।
आपका क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा, यह उन उधारदाताओं के लिए बेहतर होगा जो यह तय करते हैं कि आपको उधार देना है या नहीं।
एक अच्छे क्रेडिट स्कोर का मतलब है कि आपने समय पर उधार लिया और समय पर ही उसका भुगतान किया है और ज्यादा क्रेडिट स्तर बनाए रखा है। खराब क्रेडिट स्कोर का मतलब है कि आपने समय पर अपने उधारकर्ताओं का उधार नहीं चुकाया है या कई अलग-अलग उधार लिए हैं।
कुल मिलाकर यह कहना है कि आपका CIBIL स्कोर जितना अधिक होगा, आपको लोन मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।
Cibil Score चेक करने के लिए बैंक खाता खोलना जरूरी
बैंक खाता खोलना एक लम्बा process होता है। लेकिन आधार कार्ड के आने से यह और भी आसान हो गया है। खाता खोलने के लिए आपको कुछ कदम उठाने होंगे:
- खाता खोलने के लिए अपनी पास की बैंक शाखा में जाएँ और एक Application Form भरें। इसके लिए आपको अपनी पहचान के प्रमाण की आवश्यकता होगी, जैसे की आपका आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड हो सकता है।
- एक बार सभी Document जमा करने के बाद, बैंक यह चेक करेगा कि वे Documents पूरी तरह से ठीक हैं या नहीं है। एक बार यह सभी Process हो जाने के बाद, वे खाता खोलने के लिए बाकी जरूरी Formalities को पूरा करेंगे।
आधार कार्ड प्राप्त करना जरुरी है
आधार एक 12 अंकों की पहचान संख्या है जो भारत सरकार की ओर से भारत के हर नागरिक को दी जाती है। यह भारत में रहने वाले भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए जरुरी पहचान प्रमाण है।
आधार कार्ड को apply करने के लिए, आपको सभी Documentation Process से गुजरना पड़ता है और सभी जरुरी documents के साथ अपना आवेदन पत्र जमा करना होता है। अगर सभी Documents सही हुए, तो आपको 15 दिनों के भीतर अपना आधार कार्ड प्राप्त हो जाता है।
Also Read: पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले। Paytm App Se Loan Kaise Le in Hindi 2023
आधार नंबर को अपने लोन अकाउंट से लिंक करना
अपने आधार नंबर को अपने लोन अकाउंट से लिंक करना एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। ऐसा करके न केवल धोखाधड़ी से बचा जा सकता है, बल्कि आधार कार्ड से मिलने वाले सभी लाभों को भी हासिल किया जा सकता है।
हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नहीं चाहते कि उनकी जानकारी सार्वजनिक (Public) हो और वे अपने आधार कार्ड का उपयोग केवल Authentication Purposes के लिए करना चाहते हैं।
इसके लिए एक और Option है जो आपको किसी भी Personal जानकारी को उजागर किए बिना अपने आधार नंबर को अपने loan खाते से जोड़ने की Permission देता है।
इसके लिए किसी भी लोन देने वाली कंपनी की वेबसाइट में खुद का Registration करें। और वहां से अपने आधार कार्ड को लिंक करें। इसको और अच्छे से समझने के लिए उस कंपनी के Customer care से बात करें।
Bajaj Finance Se Cibil Score कैसें चेक करे?
सिबिल स्कोर फ्री में चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को फोलो करना होगा
- सबसे पहले आपको bajajfinserv.in की Website पर जाना है.
- फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा यहा आपको अपना Account बनाने के कुछ डिटेल डालनी होगी .
- अब आपको Self Employd पर क्लिक करना होगा और अगर आप कहीं Job करते हैं तो आपको Salaried पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपको अपना नाम(जो आपके पैन कार्ड पर हो), मोबाइल नंबर और जन्मतिथि (DOB) को भरना होगा.
- अपने पैन कार्ड का नबंर डाले.
- अपनी Monthly Salary को डाले.
- अब अपनी Email और अपने गाँव का Pin Code डाले.
- अब अपनी City का नाम भरते ही Submit के बटन कर क्लिक करें.
अब आप जैसे ही Submit के बटन पर क्लिक करेंगे उसके कुछ समय बाद आपके Email पर आपके Cibil Score की Report आ जाएगी. जिसे आप फ्री में चेक कर पाएंगे.
Cibil Score Check Free or Paid Websites (सिबिल स्कोर चेक करने की फ्री वेबसाइटस)
आपको इटंरनेट पर एसी बहुत सारी वेबसाइट और एपस मिल जाएगें जो आपको अपने सिबिल स्कोर चेक करने में आपकी मदद करेंगे. वही अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से कम है. तो आपको उस कारण का पता करना होगा
जिस वजह से आपका सिबिल स्कोर कम हुआ है फिर आपको उस कारण को ठीक करना होगा और अपने सिबिल स्कोर को सही करना होगा.
- Cibil.com
- Paisabazaar.com
- Bajajfinserv.in
- BankBazaar.com
- wishfin.com
- cred.club
- paymeindia.in
- Indialends.com
- Paytm App
- G Pay App
आप Paytm की वेबसाइट पर जाकर भी अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं.
सिबिल स्कोर का पता करना काफी आसान है आप घर बैठे ही बड़ी आसानी से इन वेबसाइटस पर जाकर अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।
वही कुछ वेबसाइटस पर सिबिल स्कोर चेक करने के लिए सब्क्रिप्शन लेनी पड़ती है लेकिन Internet पर कुछ वेबसाइटस एसी है जो यह सुविधा फ्री में देती हैं। इन वेबसाइटस के अलावा भी बहुत से एसे तरीके है जिनसे आप सिविल स्कोर को चेक कर सकते है।
अंतिम शब्द
हालांकि सिबिल स्कोर साख का बहुत विश्वसनीय संकेतक नहीं है, लेकिन इसका उपयोग आपको यह बताने के लिए किया जाता है कि आपका क्रेडिट कैसा चल रहा है। यदि आप एक नई कार या घर खरीदना चाह रहे हैं, तो आपको पहले अपने सिबिल स्कोर की जांच करना बहुत जरुरी है।
यह आपको यह समझने में भी मदद करेगा कि आप किस प्रकार के लोन और ब्याज दर के लिए योग्य हैं। यदि आपका क्रेडिट इतिहास किसी भी देर से भुगतान या Unpaid Debts को दिखाता है, तो ये चीज़ें आपके सिबिल स्कोर को कम कर सकती हैं। तो इसी के चलते अगर आपको अपना Civil score अच्छा रखना है तो आप अपनी तरफ से किसी भी प्रकार का कोई Unpaid Debts या फिर देर से भुगतान जैसे कोई परिस्तिथि न आने दे जिससे आपको कम Credit Score जैसी समस्या का समना करना पड़े।