क्या आपको Instant Personal Loan की जरूरत है और आप को नहीं पता है कि Aadhar Card Se Loan Kaise le, Adhaar Card Se Loan कहां से लें सकते है? ऐसे ही कई अन्य सवाल आपके भीतर होंगे।
तो आपकी इसी समस्या को हल करने के लिए हम आपके लिए Aadhar Card Se 10000 Ka Loan Kaise Milega Blog लेकर आए हैं। इस Blog के माध्यम से आप समझ पाएंगे की Aadhar Card Se Loan Kaise Le जिससे आप आपातकाल की स्थिति में पैसों की तंगी से न जूझें।
Aadhar Card Se 10000 Ka Loan Kaise Milega
Aadhar Card Se Loan लेने के लिए आप इंटरनेट पर उपलब्ध कई एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं या अपनी बैंक में जाकर E -mudra Yojna के तहत लोन प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट पर उपलब्ध Loan Apps का ब्याज बैंक से मिलने वाले लोन की ब्याज दर से काफी अधिक होता है कई बार तो यह दोगुना या उससे भी अधिक हो सकता है।
Aadhar Card Se 10000 Ka Loan लेने की योग्यता
यदि आधार कार्ड से 10000 या अन्य कोई भी राशि का Loan लेना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ आवश्यक योग्यता व डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है। लोन लेने के लिए आपको भारतीय होना चाहिए और आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए हालांकि कुछ बैंक्स और NBFC कंपनी के लिए Eligible आयु 18 वर्ष भी है।
आपको आधार के साथ पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट स्लेफी या फोटो और सैलरी स्लिप की भी आवश्यकता पड़ सकती है।
लोन लेने के लिए आपको Salaried या Self Employed अथवा आपका कोई बिजनेस होना चाहिए। यदि आप एक Salaried Person हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा की आपके पास प्रति माह न्यूनतम 15000 रुपए की सैलरी आती हो। हालांकि यह न्यून्तम राशि भी अलग अलग बैंक व NBFC के लिए अधिक भी हो सकती है।
पर चिंता की कोई बात नही अगर आप कुछ भी नहीं कमा रहे और सोच रहे हैं कि Aadhar Card Se 10000 Ka Loan Kaise Milega या उससे कम या ज्यादा भी लेना चाह रहे हैं तो यह ब्लॉग अंत तक अवश्य पढ़े।
Also Read:
- 7 Days Loan App List in Hindi: 7 Days Fake and Genuine Loan App List 2023
- RBI Registered Loan App List 2023: Full Details
- Top 5 Best RBI Registered Loan Apps List
- PhonePe Loan Kaise Milta Hai: Phonepe Se Loan Kaise Lete Hain 2023
- भारत में लोन कितने प्रकार के होते हैं? आइये जानते है। Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain 2023
Aadhar Card Se 10000 Ka Loan लेने के लिए कितना Cibil Score होना चाहिए
यदि आप आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं और आपको नहीं पता कि Aadhar Card Se Loan लेने के लिए आपका cibil score कितना होना चहिए तो हम आपको बता दें सबसे अच्छा cibil score 700 या उससे अधिक माना जाता है फिर भी आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपका cibil score कम से कम 650 होना चाहिए।
जिससे आप पर्सनल लोन लेने के योग्य हो जाते हैं। पर ध्यान रहे अपका cibil score जितना ही कम होगा उतनी ही ब्याज दरें अधिक हो सकती हैं यह आपकी बैंक या NBFC कंपनी पर निर्भर करता है। और साथ ही साथ यदि आप 10000 या उससे भी अधिक लोन लेना चाहते हैं तो यह भी आपके cibil score पर निर्भर करता है।
यदि आपने कभी किसी बैंक या एनबीएफसी कंपनी से कोई लोन नहीं लिया है तो आपका cibil score भी नहीं दिखेगा और यदि ऐसे में आप लोन लेने के इच्छुक हैं तो आप बैंक या किसी भी ऑनलाइन एप्लिकेशन के माध्यम से loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं बस इससे शुरुवाती दौर पर आपको लोन की राशि कम मिलती है।
Aadhar Card Se Loan Kaise Le (Without Salary Slip)
यदि आप को पैसों की सख्त जरूरत है और आप तुरंत पैसे अपने अकाउंट में लेना चाहते हैं तो आप personal loan के लिए कुछ विश्वासपात्र एप्लिकेशन के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। जिनसे आप अपनी तत्काल पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। और यदि आप सैलरी स्लिप या कोई इनकम प्रूफ देते हैं तो आपको कम ब्याज दर व अधिक लोन अमाउंट प्राप्त हो सकता है।
- Kreditbee
- Navi
- Nira
- Paytm app
- Dhani
- Money view
इन एप्लिकेशन के अलावा यदि आप आप सैलरीड पर्सन,या निजी अथवा किसी भी एमएनसी कंपनी में कार्यरत हैं तो आप आगे सुझाए गए बैंक, ऐप्स या कंपनीज से लोन ले सकते हैं जिस पर आपको कम ब्याज व ज्यादा लोन अमाउंट प्राप्त हो सकता है।
Saleried या Self Employed Persons Aadhar Card Se 10000 Ka Loan Kaise Le
यदि आप Instant Loan लोन लेना चाहते हैं तो आप ऊपर सुझाए गए Apps से लोन ले सकते हैं और यदि आप कम ब्याज दर पर और अधिक अमाउंट का लोन लेने के इच्छुक हैं तो आप के लिए कुछ apps व कंपनीज के नाम सुझाए गए हैं। यदि आप एक सैलरीड पर्सन या कोई बिजनेस करते है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा।
- Bajaj Finance
- HomeCredit
- Hero Fincorp
- Tata Capital
PM Swanidhi Yojna से 10000 का लोन कैसे लें
यदि आप नाई की कोई पटरी दुकानदार या रेहड़ी लगाने वाले हैं या कोई भी ऐसा छोटा व्यापार करते तो आप PM Swanidhi Yojna के अंतर्गत 50 हजार रुपये तक के लोन के लिए apply कर सकते है। योजना के अंतर्गत पहले 10 हजार रुपये का लोन मिलेगा जिसे चुकाने के बाद दूसरी बार और कर्ज लिया जा सकता है जो बढ़कर 50000 तक हो जाता है। इस योजना में आपको सब्सिडी का भी लाभ मिलता है। इस लोन को आप एक वर्ष की मासिक किस्तों में चुका सकते हैं।
Instant Loan पर लगने वाले चार्जेस और ब्याज दर
ऊपर सुझाए गए बैंक या एप्लिकेशन का अलग अलग चार्जेस व ब्याज दर है जो की लगभग 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत वार्षिक दर पर हो सकता है। लोन लेने से पूर्व सभी Term and Conditions को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें। और किसी भी बैंक अथवा एप्लिकेशन के माध्यम से लोन लेने से पहले अन्य बैंक या एप्लिकेशन के चार्जेस और इंट्रेस्ट रेट को Compare अवश्य करें।
लोन को चुकाने की समय सीमा
लोन को चुकाने की समय सीमा आपकी बैंक या एप्लिकेशन पर आधारित होता है हालांकि आप 10000 जैसे छोटी सी राशि का लेना चाहते हैं तो Kreditbee जैसे Apps आपको 3 महीनों तक की EMI की सुविधा देंगे। जबकि अन्य बैंक या NBFC Companies आपको loan चुकाने की 3 महीने से 36 महीने या उपर की भी अवधि दे सकती हैं।
FAQs
आधार कार्ड से 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा?
यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है और आपका मासिक वेतन 25000 से ऊपर है तो आप अपनी बैंक में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं अथवा ऊपर सुझाए गए ऐप्स के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
तुरंत लोन कौन देता है?
AXIS बैंक व IDFC बैंक इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करती हैं। और आप अपनी बैंक में भी मालूम कर सकते हैं आपकी बैंक में भी आपके लिए प्री अप्रूव्ड ऑफर हो सकते हैं।
मेरा सिबिल स्कोर 600 है क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?
यह एक खराब सिबिल स्कोर माना जाता है और आपको बैंक या किसी अन्य बैंक से लोन मिलने में परेशानी हो सकती है अपने सिबिल स्कोर को बढ़ाए।
बिना ब्याज का लोन कौन सा है?
PM Swanidhi Yojna के अंतर्गत आप यह लाभ पा सकते हैं। इस योजना के बारे में ऊपर ब्लॉग में पढ़े।
ऑनलाइन लोन लेने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
ऊपर ब्लॉग में सुझाए गए हैं।
Conclusion
इस ब्लॉग Aadhar Card Se 10000 Ka Loan Kaise Milega के माध्यम से आपको पता चल गया होगा की Instant Personal loan आप कैसे और कहा से प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही साथ इस ब्लॉग के माध्यम से आपको 10000 से बड़ा लोन कैसे लिया जाए यह भी बताया गया है। हमारी कोशिश रही है कि आपको यह स्पष्ट कर सकें कि लोन कहा आसानी से प्राप्त हो सकता है और साथ में ब्याज दरों पर भी प्रकाश डालने का प्रयास किया गया कि आपको कहा ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है।
PM Swanidhi Yojna के अंतर्गत कौन इंट्रेस्ट फ्री लोन का लाभ ले सकते है यह भी स्पष्ट किया गया है। फिर भी यदि आपके कुछ सवाल शेष बचे हैं तो Comment में अवश्य पूछें ताकि हम उसका जवाब दे सकें।