7 Days Loan App List in Hindi: 7 Days Fake and Genuine Loan App List 2023

7 Days Loan App List in Hindi: दोस्तों आप सभी लोगों को कभी न कभी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा ही होगा जब आपको पैसों की जरूरत हो पर आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं हों।

ऐसे में कई लोगों को पैसे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से उधार मिल जाते हैं। हालांकि कई बार ऐसा देखा गया है की उधार मांगने वाले व्यक्ति को उसके दोस्त या रिश्तेदारी में इज्ज़त मिलना थोड़ी कम हो जाती है। ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए ही लोग इंटरनेट के माध्यम से 7 Days Loan App List या अन्य कोई लोन के माध्यम खोजते हैं।

तो हम अपने ब्लॉग टॉपिक 7 Days Loan App List के माध्यम से आपके सारे Doubts को Clear करने वाले हैं कि यह क्या है और इसके क्या फायदे और नुकसान होते हैं।

7 Days Loan App List क्या है?

यदि आपको पैसों की जरूरत है और आप लोन लेना चाहते हैं तो गूगल अथवा Play store पर आपको एक 7 days Loan app list मिल जाएगी। जो की आपको

तुरंत ही loan मुहैया करा देते हैं। हालांकि ये लोन अमाउंट ज्यादा नहीं होता है परंतु इस के ऊपर ये लोन कंपनीज काफी इंट्रेस्ट लेती हैं। और इस तरीके के लोन को 7 दिनों या अधिकतम 15 दिनों में चुकाना होता है। और यदि आप लोन दिए गए समय के भीतर नहीं चुका पाते तो ऊपर से काफी जुर्माना व चार्जेस देने पड़ते हैं जो कि कभी कभी काफी अधिक हो जाता है।

तो आप यहां तक तो समझ ही गए होंगे की 7 days Loan app list क्या है लेकिन अभी और भी कई points हैं जिनको जानना आपके लिए बहुत आवश्यक है।

Also Read:

7 Days Loan App List se Loan कैसे लेंते हैं

यदि आप पैसों की तंगी का सामना कर रहे हैं और आपको तत्काल पैसों की बहुत ही आवश्यकता है।

तो आप गूगल अथवा Play store पर 7 days Loan App List लिखकर सर्च कर सकते हैं आपको एक लम्बी सी लिस्ट मिल जाएगी जहां आप लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

7 Days Loan App List se Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

चूंकि इनका इंट्रेस्ट रेट काफी अधिक होता है इसलिए ऐसे apps से लोन लेने के लिए ज्यादा Documents की आवश्यकता नहीं होती है। ये apps आपसे सिर्फ आधार, पैन कार्ड लेकर ही आपको लोन देते हैं इनमें से कुछ apps आपसे सैलरी स्लिप या बैंक statements की डिमांड करते हैं।

7 Days Loan App Loan List, Interest

इन apps के माध्यम से लिए हुए loan पर इनकी कंपनीज काफी इंट्रेस्ट रेट व प्रोसेसिंग फीस लगाती हैं।

जिनमें से कुछ कंपनीज के नाम व उनके द्वारा लगाए गए इंट्रेस्ट को आप नीचे दी गई लिस्ट में पढ़ सकते है।

7 Days Loan App List के माध्यम से कितना लोन मिल सकता है

ये apps आपको आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से आपको लोन provide करते हैं हालांकि ये apps आपको शुरुवात में बहुत ही छोटा सा Loan देते हैं।

उसके बाद जब आपका लेन देन सही रहता है तो आपके loan की limit बढ़ा दी जाती है। *Data

7 Days Loan App List, Charges और Penalty

सभी apps की कंपनीज के द्वारा अलग अलग चार्जेस और पेनाल्टी लगाई जाती हैं। जिनमें से कुछ के विवरण आप नीचे पढ़ सकते हैं।

7 Days Loan App List के माध्यम से loan लेने के फायदे

यदि आपको पैसों की अति आवश्यकता है और आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से उधार मांग कर शर्मिंदा होने से बचना चाहते हैं तो ये apps आपकी तत्काल पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए बहुत ही उपयोगी हैं। यह apps घर बैठे बैठे बस कुछ ही क्लिक्स और documentation करने पर आपकी पैसों की जरूरत को पूरा कर देते हैं। पर ध्यान रखें की दिये हुए समय पर repayment अवश्य कर दें।

7 Days Loan  App List के माध्यम से लोन लेने के नुकसान

हर सिक्के के दो पहलू होते हैं इसी तरह एक 7 days Loan app loan list के माध्यम से लोन लेने के भी दो पहलू हैं एक अच्छा तो दूसरा बुरा। पर यहां यदि आप repayment करने में सक्षम नहीं हुए तो आपको हाई पेनाल्टी और चार्जेस के साथ साथ मानसिक कष्ट भी उठाना पड़ सकता है।

7 Days Loan App List के माध्यम से लिए हुए लोन का repayment ना करने पर क्या होता है?

जैसा की पहले ही बताया गया है की payment सही समय पर न करने पर ये कंपनीज काफी चार्जेस और पेनाल्टी लगाती है और साथ ही साथ यदि आप इन apps के द्वारा लिए गए लोन को नहीं चुका पाते हैं, तो ये कंपनीज आपको तरह तरह से डराने व धमकाने का प्रयास करती हैं। जिससे की कई लोग मानसिक तनाव में आ जाते हैं और depression का शिकार हो जाते हैं।

7 Days Loan App List की कंपनीज क्या दोस्तों और रिश्तेदारों को कॉल करती हैं?

7 days Loan app list की ज्यादातर कंपनीज अपने apps के द्वारा आपके फोन का फुल acces ले लेते हैं या आपसे फॉर्म भरवाते समय आपसे आपके कुछ कॉन्टैक्ट डिटेल्स ले लेते है और लोन न चुका पाने की स्थिति में उनको भी कॉल करके आपकी छवि को खराब करने लगते हैं व कभी कभी अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते हैं।

7 Days Loan App Loan List के apps RBI से रजिस्टर्ड होते हैं या नहीं?

ऐसे Loan application, RBI से डायरेक्ट जुड़े हुए नहीं होते हैं ये Loan application अन्य NBFC companies के साथ किसी तरह से जुड़े हुए होते हैं जिसके कारण ही ये companies अपनी मनमानी करते हैं और RBI के द्वारा दी गई guidelines को फॉलो नहीं करते।

7 Days Loan App List में Fake Apps और Genuine App की पहचान करना

जब भी आप इन apps के माध्यम से लोन लेने के लिए internet पर जाए तो कौन सा app fake और कौन सा genuine app है इस बात की जानकारी कर लेना बहुत आवश्यक है। आपको बहुत से ऐसे fake app भी Google Play Store पर मिल सकते हैं जो आपको कम interest rate पर और अधिक amount का loan देने का दावा तो करते पर loan नहीं देते हैं। आप जब इन apps पर लोन के लिए अप्लाई करते है तो ये apps आपके मोबाइल का डाटा चुराते है और उसका गलत इस्तेमाल करते है।

तो सबसे पहले आपके ये ध्यान देना है की google Play store के अलावा किसी अन्य माध्यम से ऐसे loan applications को download ना करें। और play store से भी download करने से पहले उसकी rating और review को पढ़ लें। क्योंकि play store पर भी कई सारे ऐसे apps होते हैं जो की फर्जी होते हैं और RBI की दी हुई guidelines को फॉलो नहीं करते हैं।

7 Days Loan App (Fake Apps List)

Serial No.App NameInterest Rate %Loan Amount
1HI-Pocket10% -20% तक Rs.1,000 – 20K
2Rupee Park Appसे शुरू 18.25%Rs.1,000 – 10 Lakh
3Hugo Loan App18% -22%Rs.2,000 – Rs.25,000
5Yes Cash Loanसे शुरू 18.25%Rs.1,000 – 5 Lakh
6Safety Rupee Loanसे शुरू 35%Rs.1,000- Rs.20,000
8Friendly cash Loanसे शुरू 35%Rs.1,000- Rs.30,000
9AA Loan Appसे शुरू 35%Rs.3,000- Rs.80,000
10Glory Loanसे शुरू 17%Rs.5,000- Rs.50,000
11Swift Rupeeसे शुरू 18.25%Rs.5,000 – 5 Lakh
12Faith Loan Appसे शुरू 20%Rs.4,000 – 5 Lakh
13Rupee Today Loanसे शुरू 23%Rs.1,000- Rs.10,000
14Yeah Rupee Loanसे शुरू 18.25%Rs.5,000- Rs.50,000
15Loanbandhu Loanसे शुरू 18%Rs.1,000- Rs.50,000
16Base Cash Loanसे शुरू 35%Rs.3,000- Rs.30,000
17Golden Rupeeसे शुरू 18.25%Rs.3,000- Rs.50,000
18RupayeKey Loanसे शुरू 14%Rs.2,000- Rs.20,000
19Happy Loan Appसे शुरू 25%Rs.2,000- Rs.25,000
20MobiPocket Loan5% -22%Rs.1,000- Rs.60,000
22Future Walletसे शुरू 24%Rs.1,000- Rs.90,000
26Alliance Real Loanसे शुरू 20%Rs.1,000 – 4 Lakh
27Miracle Pocket8% -35%Rs.1,000 – 2 Lakh
28CashExpress Loanसे शुरू 30%Rs.3,000- Rs.50,000
29Credit Park Loanसे शुरू 15.28%Rs.1,000- Rs.50,000

7 Days Loan App (Genuine Apps List)

ऐप्स के नामब्याज दरलोन लिमिट
Loaney36% तक 200 रुपए से से 15 हजार
True Balance16% से शुरू1 हजार से 50 हजार
Pay Rubik16% से शुरू1 हजार से 10 हजार
RapidRupee35.9% तक1 हजार से 60 हजार
FairMoney1% से 3% मासिक1 हजार से 60 हजार
Cashgain Loan24% से शुरू1 हजार से 50 हजार
Money View16% से शुरू10 हजार से 5 लाख
Smart Coin30 % तक1 हजार से 1 लाख
Kissht18%1 हजार से 1 लाख
KreditBee29.95% तक1 हजार से 3 लाख
Navi Loan3% मासिक  से शुरू1 हजार से 20 लाख
CASHe2.53% मासिक1 हजार से 4 लाख
Loan Front12% से शुरू2 हजार से 5 लाख

इस ब्लाग के माध्यम से 7 Days Loan App Loan List के बारे मैं हमने आपको जानकारी देने का प्रयास किया है। लेकिन इतना ही जानना आपके लिए आवश्यक नहीं है।

इन Loan applications के जाल में कई बार ऐसे लोग जो Loan लेने के बाद उसे वापस करने में असमर्थ होते हैं फस जाते हैं। और उन्हें काफी मानसिक प्रताड़ना दी जाती है जिससे वो अपनी लाइफ में काफी परेशान हो जाते हैं और उनके मन में तरह तरह के उल्टे सीधे विचार आने लगते हैं।

तो ऐसे लोग जो इस समस्या में फसे हुए हैं उनके लिए कुछ आवश्यक पॉइंट्स बताने वाले हैं। जिन्हें ध्यान पूर्वक पढ़े और यदि आप या आपका कोई अपना ऐसी समस्या से जूझ रहा है तो उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दे।

आपको बता दे कि किसी भी कंपनी के पास ऐसा कोई भी अधिकार नहीं है कि वो आपको या आपके किसी जानने वाले के पास कॉल या मैसेज करके उनसे असभ्य भाषा में बात करें और उन्हे किसी भी तरह किसी तरह डराएं या धमकाएं।

तो अगर आपको कोई भी loan application apps या कंपनी परेशान करती हैं तो आरबीआई की वेबसाइट पर जा कर complaint भी दर्ज करा सकते है Click Here

अथवा आप Cyber Security Complaint नंबर 1930 पर भी अपनी Complaint दर्ज करा सकते है।

FAQs

क्या 7 days Loan app List के apps fake होते हैं

नही! सारे apps fake नहीं होते हैं कई apps आपकी इंस्टेंट कैश की जरूरत को पूरा भी करते हैं।

Genuine और fake apps की पहचान कैसे करें?

Google play store के अलावा किसी और मध्यम से कोई भी loan application download ना करे और play store के भी apps का review और ratings देख कर ही use करें।

Recovery Agents अगर बदसलूकी से बात करें तो क्या करें?

आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत कर सकते हैं या Cyber Security Crime पर कंप्लेंट कर सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों जैसा की अपने 7 days loan apps list blog में पढ़ा है की ये applications क्या है और कैसे काम करते हैं। हालांकि बहुत से लोगों को ऐसे applications से काफी जल्दी loan मिल जाता है जो की आपके cibil score पर निर्भर करता है ज्यादातर loan application और loan platform से कम amount ही देते हैं।

और यदि आप इसे चुकाने में सक्षम होते हैं तो आपके अगले loan amount को बड़ा दिया जाता है। और यदि आप किसी भी कारण से आप loan चुकाने में असमर्थ होते हैं तो high penalty और charges के साथ साथ आपके ऊपर पैसे चुकाने के लिए मानसिक दवाब बनाया जाता है।

Leave a Comment